द्विघात समीकरण के उदाहरण (Examples of Quadratic Equation) के इस आर्टिकल में द्विघात समीकरण को पूर्ण वर्ग बनाकर समीकरण के हल ज्ञात करना सीखेंगे।इस पर आधारित महत्त्वपूर्ण सवालों के हल निम्न प्रकार हैं:
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
2.द्विघात समीकरण के उदाहरण (Examples of Quadratic Equation):
Example:1.पूर्ण वर्ग बनाने की विधि द्वारा निम्न द्विघात समीकरणों को हल कीजिए: Example:1(i). 3x2−5x+2=0 Solution: 3x2−5x+2=0⇒3x2−5x=−2 प्रत्येक पद को 3 से विभाजित करने पर:
⇒x2−35x=−32 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 35 के आधे का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2−35x+(65)2=−32+(65)2⇒(x−65)2=−32+3625⇒(x−65)2=36−24+25⇒(x−65)2=361⇒x−65=±361⇒x−65=±61⇒x=65±61⇒x=65+61,x=65−61=66,64⇒x=1,32 Example:1(ii). 5x2−6x−2=0 Solution: 5x2−6x−2=0⇒5x2−6x=2 प्रत्येक पद को 5 से विभाजित करने पर:
x2−56x=52 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 56 के आधे 53 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2−56x+(53)2=52+(53)2⇒(x−53)2=52+259⇒(x−53)2=2510+9⇒(x−53)2=2519⇒x−53=±2519⇒x=53±519⇒x=53±19 Example:1(iii). 4x2+3x+5=0 Solution: 4x2+3x+5=0⇒4x2+3x=−5 प्रत्येक पद को 4 से विभाजित करने पर:
⇒x2+43x=4−5 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 43 के आधे 83 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2+43x+(83)2=−45+(83)2⇒(x+83)2=−45+649⇒(x+83)2=64−80+9⇒(x+83)2=−6471 दायाँ पक्ष ऋणात्मक है अतः इसका वर्गमूल लेने पर वास्तविक संख्या नहीं है फलतः मूल वास्तविक विद्यमान नहीं है। Example:1(iv). 4x2+43x+3=0 Solution: 4x2+43x+3=0⇒4x2+43x=−3 प्रत्येक पद को 4 से विभाजित करने पर:
x2+3x=4−3 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 3 के आधे 23 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2+3x+(23)2=−43+(23)2⇒(x+23)2=−43+43⇒(x+23)2=0⇒x+23=0,x+23=0⇒x=−23,x=−23⇒x=−23,−23 Example:1(v). 2x2+x−4=0 Solution: 2x2+x−4=0⇒2x2+x=4 प्रत्येक पद को 2 से विभाजित करने पर:
x2+2x=2 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 21 के आधे 41 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2+2x+(41)2=2+(41)2⇒(x+41)2=2+161⇒(x+41)2=1632+1⇒(x+41)2=1633⇒x+41=±1633⇒x+41=±433⇒x=−41±433x=4−1±33 Example:1(vi). 2x2+x+4=0 Solution: 2x2+x+4=0⇒2x2+x=−4 प्रत्येक पद को 2 से विभाजित करने पर:
x2+2x=−2 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 21 के आधे 41 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2+2x+(41)2=−2+(41)2⇒(x+41)2=−2+161⇒(x+41)2=16−32+1⇒(x+41)2=16−31 दायाँ पक्ष ऋणात्मक है अतः इसका वर्गमूल एक काल्पनिक संख्या है फलतः वास्तविक मूल विद्यमान नहीं है।
Example:1(vii). 4x2+4bx−(a2−b2)=0 Solution: 4x2+4bx−(a2−b2)=0⇒4x2+4bx=a2−b2 प्रत्येक पद को 4 से विभाजित करने पर:
x2+bx=4a2−b2 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक b के आधे 2b का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2+bx+(2b)2=4a2−b2+(2b)2⇒(x+2b)2=4a2−b2+4b2⇒(x+2b)2=4a2⇒(x+2b)2=±4a⇒(x+2b)2=±2a⇒x=−2b±2a⇒x=2−b+2a,x=−2b−2a⇒x=2a−b,x=−2(a+b)⇒x=2a−b,−2(a+b) Example:1(viii). x2+4x+1=0 Solution: x2+4x+1=0⇒x2+4x=−1 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 4 के आधे 2 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
⇒x2+4x+(2)2=−1+(2)2⇒(x+2)2=−1+4⇒(x+2)2=3⇒x+2=±3⇒x=−2±3 Example:1(ix). 8x2=3x+5 Solution: 8x2=3x+5⇒8x2−3x=5 प्रत्येक पद को 8 से विभाजित करने पर:
x2−83x=85 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 83 का आधा 163 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2−83x+(163)2=85+(163)2⇒(x−163)2=85+2569=256160+9=256169⇒x−163=±256169⇒x=163±1613⇒x=163±13⇒x=163+13,x=163−13⇒x=1616,x=16−10⇒x=1,x=−85⇒x=1,−85 Example:1(x). x2+20x−21=0 Solution: x2+20x−21=0⇒x2+20x=21 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 20 का आधा 10 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2+20x+(10)2=21+(10)2⇒(x+10)2=21+100⇒(x+10)2=121⇒(x+10)2=±121⇒x+10=±11⇒x=−10±11⇒x=−10+11,x=−10−11⇒x=1,−21 Example:1(xi). (x−3)(2x−5)=0 Solution: (x−3)(2x−5)=0⇒2x2−11x+15=0⇒2x2−11x=−15 प्रत्येक पद को 2 से विभाजित करने पर:
x2−211x=−215 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 211 का आधा 411 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2−211x+(411)2=−215+(411)2⇒(x−411)2=−215+16121⇒(x−411)2=16−120+121⇒x−41=±161⇒x=411±41⇒x=411+41,x=411−41⇒x=412,x=410⇒x=3,25 Example:1(xii). 34x2−2x+43=0 Solution: 34x2−2x+43=0⇒34x2−2x=−43 प्रत्येक पद को 43 से गुणा करने पर:
x2−23x=−169 वाम पक्ष को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए x के गुणांक 23 का आधा 43 का वर्ग दोनों पक्षों में जोड़ने पर:
x2−23x+(43)2=−189+(43)2⇒(x−43)2=0⇒x=43,43 उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा द्विघात समीकरण के उदाहरण (Examples of Quadratic Equation),पूर्ण वर्ग बनाकर द्विघात समीकरण के हल (Solution of Quadratic by Completing Square) को समझ सकते हैं।
3.द्विघात समीकरण के उदाहरण पर आधारित सवाल (Questions Based on Examples of Quadratic Equation):
निम्नलिखित द्विघात समीकरणों को पूर्ण वर्ग बनाकर हल करने की विधि से हल कीजिए। (1.) x2+16x+57=0 (2.)(3x+2)(2x+3)=6 उत्तर (Answers): (1.) x=−8±7 (2.) x=0,613 उपर्युक्त सवालों को हल करने पर द्विघात समीकरण के उदाहरण (Examples of Quadratic Equation),पूर्ण वर्ग बनाकर द्विघात समीकरण के हल (Solution of Quadratic by Completing Square) को ठीक से समझ सकते हैं।
4.द्विघात समीकरण के उदाहरण (Examples of Quadratic Equation),पूर्ण वर्ग बनाकर द्विघात समीकरण के हल (Solution of Quadratic by Completing Square) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.पूर्ण वर्ग से द्विघात समीकरण को हल करने की क्रियाविधि लिखिए। (Write Working Rule to Solve a Quadratic Equation by Completing Square):
उत्तर:इस विधि में पहले समीकरण के चर (x) युक्त सभी पदों को वाम पक्ष में रूपान्तरित कर देते हैं अर्थात् दक्षिण पक्ष में केवल अचर पद (x रहित) ही रहते हैं।अब समीकरण के दोनों पक्षों को x2 के गुणांक से भाग देते हैं।इसके पश्चात वाम पक्ष के पदों को पूर्ण वर्ग के रूप में परिवर्तित करने के लिए “चर x के गुणांक के आधे का वर्ग करने से जो संख्या आती है”, उसे समीकरण के दोनों पक्षों में जोड़ देते हैं।अब समीकरण (x±a)2=k2 के रूप में आ जाती है।अन्त में दोनों पक्षों के वर्गमूल लेने पर x±a के मान आ जाते हैं जिनसे समीकरण के दो मूल ज्ञात कर लिए जाते हैं।
प्रश्न:2.द्विघात समीकरण के मूल से क्या आशय है? (What Do You Mean by Roots of Quadratic Equation?):
उत्तर:समीकरण f(x)=0 के मूल x के वे मान होते हैं,जिनसे f(x)=0 सन्तुष्ट होता है।दूसरे शब्दों में x=α समीकरण f(x)=0 का मूल कहलायेगा यदि f(α)=0 जहाँ f(α) उस बहुपद का मान होता है जो f(x) में x=α रखने पर आता है।
प्रश्न:3.शुद्ध द्विघात समीकरण को कैसे हल करते हैं? (How to Solve a Pure Quadratic Equation?):
उत्तर:शुद्ध द्विघात समीकरण ax2+c=0 को हल करने की निम्न दो विधियाँ है। (1.)प्रथम विधि:इस विधि में हम समीकरण ax2+c=0 के दो गुणनखण्ड रैखिक रूप में प्राप्त करेंगे।इसके पश्चात प्रत्येक गुणनखण्ड को शून्य के बराबर रखकर अभीष्ट हल प्राप्त कर लेंगे। 2x2−8=0⇒2(x2−4)=0⇒x2−4=0⇒(x−2)(x+2)=0⇒x=2,−2 (2.)द्वितीय विधि:इस विधि में दी गई समीकरण ax2+c=0 को x2=−ac के रूप में लिखकर दोनों पक्षों का वर्गमूल ले लेते हैं।इस प्रकार अभीष्ट हल प्राप्त हो जाते हैं।यह ध्यान रहे कि ये मूल वास्तविक तभी होंगे जब a तथा c परस्पर विपरीत चिन्ह के हों अन्यथा मूल काल्पनिक होंगे। 2x2−8=0⇒2x2=8⇒x2=282x2=4⇒x=±4=±4⇒x=±2 उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा द्विघात समीकरण के उदाहरण (Examples of Quadratic Equation),पूर्ण वर्ग बनाकर द्विघात समीकरण के हल (Solution of Quadratic by Completing Square) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
About my self
I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.
We use cookies on our website to give you the most relevant experience by remembering your preferences and repeat visits. By clicking “Accept”, you consent to the use of ALL the cookies.
This website uses cookies to improve your experience while you navigate through the website. Out of these, the cookies that are categorized as necessary are stored on your browser as they are essential for the working of basic functionalities of the ...
Necessary cookies are absolutely essential for the website to function properly. This category only includes cookies that ensures basic functionalities and security features of the website. These cookies do not store any personal information.
Any cookies that may not be particularly necessary for the website to function and is used specifically to collect user personal data via analytics, ads, other embedded contents are termed as non-necessary cookies. It is mandatory to procure user consent prior to running these cookies on your website.