Menu

Wear Suitable Dress to Interview 2025

Contents hide

1.साक्षात्कार में उपयुक्त पोशाक पहनें 2025 (Wear Suitable Dress to Interview 2025),इंटरव्यू में पोशाक कैसी पहनें? (How to Dress for an Interview?):

  • साक्षात्कार में उपयुक्त पोशाक पहनें 2025 (Wear Suitable Dress to Interview 2025) के इस आर्टिकल के आधार पर आप जान सकेंगे की इंटरव्यू में पोशाक भी कितनी महत्त्वपूर्ण होती है।निजी व सरकारी उच्च सेवाओं में यद्यपि साक्षात्कार अधिक अंकों का नहीं होता है,पर वास्तविक रूप में सफलता की संभावना तथा सफलता के स्तर को साक्षात्कार ही सर्वाधिक प्रभावित करता है।
  • प्रायः अभ्यर्थी साक्षात्कार को या तो ज्ञान का परीक्षण मान लेते हैं या कम महत्त्वपूर्ण मानकर उसकी तैयारी पर पर्याप्त बल नहीं देते।वस्तुतः सही तैयारी तथा उचित मार्गदर्शन से साक्षात्कार में सफलता की संभावना को बहुत बढ़ाया जा सकता है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:Give Educational Details in Interview

2.उपयुक्त पोशाक पहनें (Wear appropriate attire):

  • साक्षात्कार के समय पहनने वाली पोशाक बहुत कीमती (costly),उत्कृष्ट (superior) या बिल्कुल नया (Brand new),न होकर,साफ-सुथरा तथा शरीर के अनुरूप (Well-fiting) अर्थात आप पर फबने वाला होना चाहिए।
    आपका पोशाक मौसम (Environment),प्रथा (Custom),समय और अवसर (Occasion) के अनुरूप होना चाहिए अन्यथा आप जरूरत से ज्यादा आत्मसंकोची या अतिरिक्त सजग नजर आएंगे।इससे आप अपने ध्यान को केंद्रित नहीं कर पाएंगे।
    आपके जूते अच्छी तरह पॉलिश किए हुए होने चाहिए।
  • पोशाक किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार ला देता है अतः समय से पहले उपयुक्त पोशाक को तैयार कर लें और शरीर की अनुरूपता की जांच कर लें।ऐसा लगना चाहिए कि आपने पोशाक पहन रखी है न कि पोशाक ने आपको पहना है।पहनने पर आपको स्मार्ट दिखना चाहिए।चमकने वाले या तेज रंगों वाले पोशाक नहीं पहनना चाहिए।
  • जहां तक आकार यानी बाहरी व्यक्तित्व का प्रश्न है,इसमें आपका प्राकृतिक रूप से सुंदर होना आवश्यक नहीं है।सुंदरता का बौद्धिक योग्यता से कोई संबंध नहीं है।आपसे मात्र इतना अपेक्षित है कि आपकी वेशभूषा सुरुचिपूर्ण,स्वाभाविक तथा सादगीपूर्ण हो।कोशिश करें कि बादामी या आसमानी रंग की कमीज हो,गहरी नीली या काली पैंट हो तथा मैरून रंग की टाई हो।पर यह आपके शरीर पर फबनी भी चाहिए इसका ध्यान रखें।महिलाएं साड़ी पहन सकें तो सबसे अच्छा,अन्यथा व्यक्तित्व के अनुकूल सादगीपूर्ण सूट भी पहन सकते हैं।
  • बाहरी व्यक्तित्व का महत्त्व मुश्किल से 10-15% ही है ;किंतु हमारे व्यक्तित्व का यही भाग सबसे पहले सामने आता है।अतः इस पर ध्यान अवश्य दें।

3.पोशाक के चयन में यह भी ध्यान रखें (Also keep this in mind in the selection of the dress):

  • साक्षात्कार देने के लिए जाने वाले उम्मीदवारों को उनके शुभचिन्तक प्रायः यह सलाह देते हैं कि उम्मीदवार को बढ़िया सूट,टाई,नए जूते पहनकर तथा करीने से बाल वगैराह कटवा कर साक्षात्कार देने के लिए जाना चाहिए।यदि यह सब तड़क-भड़क इंटरव्यू के लिए आवश्यक है तो बेचारे गरीब लोग इतना पैसा कहां से लाएंगे की दो-तीन घंटे के लिए वह बेमतलब हजारों रुपए खर्च कर डालें।आपके परिधान/वस्त्र ऋतु अनुकूल होने चाहिए।साफ-सुथरे तथा अच्छी प्रकार से सिले वस्त्र व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होते हैं।मात्र इंटरव्यू देने के लिए नए कपड़े बनवाना ना कोई बुद्धिमानी है और न इसे किसी परंपरा में दाखिल किया जा सकता है।लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप फटेहाल कपड़ों में इंटरव्यू देने चल जाएं।
  • वस्त्र मुख्य रूप से तीन बातों पर निर्भर होने चाहिए।(1.)उस समय का मौसम तथा इंटरव्यू देने का स्थान;(2.)उम्मीदवार किस क्षेत्र का निवासी है;(3.)उम्मीदवार किस सामाजिक स्तर से है।
  • इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य उपर्युक्त सभी बातों से परिचित होते हैं।उनका दृष्टिकोण सदा सहानुभूतिपूर्ण एवं यथार्थवादी होता है।यदि गर्मी का मौसम है और इस मौसम में सूट पहनकर इण्टव्यू देने जाना हास्यास्पद ही कहा जाएगा।आमतौर से इंटरव्यू देने के लिए आने का समय प्रातः लिखा जाता है।बारी आते-आते दोपहर तथा शाम भी हो सकती है इस प्रकार गर्मी में दिनभर केवल पंखे के नीचे सूट पहनकर बैठे रहना अपने आप में एक तपस्या है।
  • तमिलनाडु,केरल,पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश,उड़ीसा आदि में वर्ष पर्यंत गर्मी पड़ती है।यहाँ कुछ निवासियों को छोड़कर जो कभी-कभी सूट पहन लेते हैं,आमतौर से लोगों के पास सूट या गर्म कपड़े होते ही नहीं है।उत्तरी भाग के कुछ संपन्न परिवारों के व्यक्ति ही सूट पहन कर आते हैं।इसलिए जैसी स्थिति हो उसी प्रकार के कपड़े पहनकर इंटरव्यू देने के लिए आना चाहिए।अनावश्यक बनाव श्रृंगार तथा फजूल खर्च करना अच्छा नहीं माना जाता।जो कुछ आमतौर से पहनते हैं वही पहनकर इंटरव्यू देने जाएं तो और भी अच्छी बात होगी।इससे आप स्वयं आराम अनुभव करेंगे और आपको कुछ भी बनावटी और अटपटा नहीं लगेगा।
  • एक बात जरूर ध्यान रखें कि आपके वस्त्र साफ सुथरे तथा अच्छी तरह प्रेस किए हुए जरूर हों।यदि आपकी आदत टाई बांधने की है तो जरूर बांधिए अन्यथा इसकी कोई जरूरत नहीं होती।जूते साफ तथा अच्छी तरह पॉलिश कराकर पहनें।यह जरूरी नहीं होता कि आप नए जूते खरीदें और उन्हें पहनकर इंटरव्यू देने जाएं।आपकी पोशाक संजीदा,साफ-सुथरी,अच्छी खिली हुई तथा व्यक्तित्व के अनुरूप होनी चाहिए।यह पोशाक आमतौर से पहनी जाने वाली हो और यह पता नहीं चलना चाहिए कि आपने अपना लिबास खासतौर से इंटरव्यू देने के लिए बनवाया है।

4.इंटरव्यू कक्ष में प्रदर्शन (Demonstration in the Interview Room):

  • इंटरव्यू देने के लिए जैसे ही आप कक्ष में जाएं,आपका जाना बिल्कुल स्वाभाविक रूप से होना चाहिए।प्रविष्ट होने पर आप बोर्ड के अध्यक्ष को अभिवादन करें।जब वे बैठने के लिए कहें तो धन्यवाद देकर आप अध्यक्ष के सामने कुर्सी पर बैठ जाएं।कुर्सी पर बैठने के बाद आप घबराइए नहीं और न अपनी भावभंगिमा इस प्रकार की रखिए जिससे यह पता चले कि आप उद्विग्न अथवा परेशान हैं।आप अपनी स्वाभाविक मुखमुद्रा रखिए जिससे यह पता चले कि आप बिलकुल स्वाभाविक तथा निर्विकार भाव से इंटरव्यू देने के लिए आए हैं।बोर्ड के सदस्य जब आपसे सुखद वार्तालाप आरम्भ करें तो आप भी उसमें पूरी रुचि से भाग लें।प्रतिपृच्छा अथवा जिरह (cross examination) की स्थिति आने पर आप अपने ऊपर नियंत्रण तथा मानसिक संतुलन रखकर प्रश्नों का संगत उत्तर देने का प्रयत्न करें।यदि आपकी कोई चीज मेज पर छूट जाती है तो निःसंकोच जाकर अपनी चीज ले आएं और वापस आते समय यह कह सकते हैं कि ‘कृपया क्षमा करें मैंने आपके कार्य में व्यवधान डाला।’
  • अध्यक्ष सर्वप्रथम आपके जीवनवृत्त के बारे में पूछते हैं इसके बाद बोर्ड के किसी अन्य सदस्य से कहते हैं कि वह आपसे पूछताछ करें।ऐसे सदस्य के प्रश्नों के उत्तर देते समय आप उन्हें ही लक्ष्य करके अपने उत्तर दीजिए तथा उनकी प्रतिपृच्छाओं अथवा पूरक प्रश्नों को ध्यान से सुनकर उनका उत्तर देने का प्रयास कीजिए।जब तक एक सदस्य प्रश्न कर रहा होता है तो दूसरा सदस्य बीच में नहीं बोलता।फिर भी यदि बीच में कोई प्रश्न पूछे तो आपको शालीनता से कह देना चाहिए कि श्रीमान जी जरा ठहरे।इनका उत्तर देकर अभी आपके प्रश्न का भी उत्तर दे रहा हूं।एक के बाद दूसरा सदस्य बारी-बारी से आपसे प्रश्न करेगा।संभव है कि कोई प्रश्न अटपटा अथवा जटिल हो जिसका उत्तर खोजने में एकाध मिनट लग सकता है।ऐसी स्थिति में विनम्रतापूर्वक कहिए कृपया मुझे थोड़ा समय सोचने के लिए दें,वे सोचने के लिए आपको समय अवश्य देंगे।
  • सारांश यह है कि आप सामान्य पोशाक पहनकर इंटरव्यू देने जाएं।सामान्य रूप से बात करें तथा आपका बर्ताव भी सामान्य प्रकार का ही होना चाहिए।आप अपने मन में कभी ऐसा भाव ना आने दें कि जो उम्मीदवार कीमती और आकर्षक पोशाकें पहन कर आते हैं,वे बोर्ड के सदस्यों के कृपापात्र बन जाते हैं अथवा सदस्य गण उनका पक्षपात करते हैं।यह बिल्कुल गलत तथा आधारहीन बात है।यदि धन्यवाद देने,अभिवादन करने या उत्तर देने में कहीं किंचित गलती रह जाती है तो उसका बोर्ड के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।बोर्ड के सदस्य तो आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं और इस बात से प्रभावित होते हैं कि आपसे जो प्रश्न किए गए हैं उनका उत्तर आपने कितनी गंभीरता तथा प्रभावशाली ढंग से दिया है।

5.व्यक्तित्व परीक्षण का अर्थ (Meaning of Personality Test):

  • सबसे पहले यह समझना आवश्यक है कि साक्षात्कार सिर्फ ज्ञान का नहीं संपूर्ण व्यक्तित्व का परीक्षण होता है।हालांकि एक घंटे के परीक्षण से किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का परीक्षण करना तो मुश्किल होता है परंतु कुछ अनुमान तो लगाया ही जा सकता है।जैसे कड़ाही में चावल पके हुए हैं या नहीं इसके लिए एक-दो चावल की परख की जाती है संपूर्ण कड़ाही के चावलों की नहीं।फिर परीक्षण करने वाला पारंगत हो तो कुछ समय में भी परीक्षण कर सकता है और पारंगत नहीं हो तो संपूर्ण जीवनवृत्त को देखकर भी कुछ पता नहीं लगा सकता है।
  • प्रश्न यह है कि व्यक्तित्व का क्या अर्थ है तथा उसका परीक्षण किस प्रकार हो सकता है।व्यक्तित्व का मूल अर्थ यह है कि कोई व्यक्ति किसी खास परिस्थिति में किस प्रकार प्रतिक्रिया करता है।प्रतिक्रिया की भिन्नता ही व्यक्तित्व की भिन्नता कही जाती है।प्रतियोगिता परीक्षाओं में साक्षात्कार को ध्यान में रखते हुए हम व्यक्तित्व को चार भागों में बांट सकते हैंः(1.)आकार (बाह्य व्यक्तित्व,वेशभूषा आदि) (2.)सामान्य ज्ञान (समकालीन राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं आदि से संबंधित)।(3.)विचार या दृष्टिकोण (किसी भी दिए गए विषय या स्थिति पर आपके चिंतन की पद्धति)। (4.)अभिव्यक्ति (अपनी अनुभूतियों तथा विचारों को संयमित तरीके से सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने की क्षमता)।
  • इन चार बिंदुओं में से प्रथम बिंदु वेशभूषा पर हमने इस लेख में चर्चा की है और वेशभूषा से संबंधित ध्यान में रखी जाने वाली बातों पर आपका ध्यान आकर्षित किया है।अब वेशभूषा पर निष्कर्ष के रूप में कुछ फुटकर अन्य बातें और बताकर इस लेख को विराम देंगे।

6.वेशभूषा व्यक्तित्व का आईना (Costumes Mirror of Personality):

  • वेशभूषा के विवरण को देखकर या पढ़कर इतना तो समझ में आ ही गया होगा कि वेशभूषा आप पर फबने वाली,आपके शरीर के ढांचे के अनुरूप,मौसम के अनुसार होनी चाहिए।साथ यह भी आपको बता देते हैं कि वेशभूषा बाहरी व्यक्तित्व का हिस्सा होती है,यानी आपका श्रृंगार।वस्तुतः पोशाक को कुछ अभ्यर्थी कम महत्त्व देते हैं परंतु उन्हें ध्यान होना चाहिए कि साक्षात्कार मंडल पर पहला प्रभाव आपके बाहरी व्यक्तित्व यानी वेशभूषा,साज-सज्जा,शारीरिक बनावट व बॉडी लैंग्वेज,आपकी मुख मुद्रा का ही पड़ता है।
  • इसलिए आमतौर पर आप द्वारा पहनी जाने वाली और आपके शरीर पर फबने वाली ड्रेस पहननी चाहिए।कुछ युवाओं व युवतियों की आदत होती है कि वे घर पर तो भूत-भूतनी की तरह बनकर रहते हैं और बाहर निकलने,कहीं जाने या इंटरव्यू देते समय सज-धजकर,चेहरे व नाक-नक्श को चौपड़ कर,श्रृंगार प्रसाधनों का उपयोग करके ऐसे निकलते हैं जैसे किसी वर-वधु को लेकर आने वाले हैं।ऐसे बनावटी साज-श्रृंगार को साक्षात्कार मंडल तत्काल ताड़ लेते हैं क्योंकि उनको जीवन जीने का तजुर्बा होता है।और बनावटी साज-श्रृंगार छिपा हुआ नहीं रहता है।
  • जो अभ्यर्थी नियमित रूप से अपने शरीर को साफ-सुथरा करते हैं,स्नान करते हैं और साफ-सुथरे कपड़े पहनते हैं उनके व्यक्तित्व में,बाहरी दिखावे में कोई अंतर नहीं आता है।परंतु जो व्यक्ति मैले-कुचेले कपड़े पहनता है,अपने शरीर की साफ-सफाई नहीं करता है उनके शरीर पर मेल की एक मोटी परत चढ़ चुकी होती है जो एक दिन के साज-श्रृंगार,वेशभूषा से नहीं छुपाई जा सकती है।
  • वेशभूषा ऐसी होनी चाहिए जो आपके आन्तरिक गुणों को प्रकट करे,आप सौम्य व सहज महसूस करें।यदि आपने अच्छी वेशभूषा,जूते आदि पहने हुए हैं,बाल सँवरे हुए हैं परंतु आपका आंतरिक व्यक्तित्व खोखला है तो पहला प्रभाव तो अच्छा पड़ जाएगा परंतु वार्तालाप से आपकी असलियत का पता चल जाएगा कि सियार ने शेर की खाल पहन रखी है।
  • अतः शुरू से अपने आंतरिक गुणों सौम्यता,सरलता,विनम्रता,अहंकाररहित होना,धैर्य,बुद्धिमत्ता,विवेक,कठिन परिश्रम करने की आदत,सकारात्मकता,ईमानदारी,सच्चाई,कर्त्तव्यनिष्ठा,क्षमा भाव,एकाग्रता आदि गुणों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।और यह तो बिल्कुल अंधेरे में भी स्पष्ट बात है कि इन गुणों का विकास एक दिन में नहीं किया जा सकता है बल्कि समय लगता है और इन गुणों को विकसित करना एक तपस्या है।
  • साथ ही अपने विषय का गहरा ज्ञान,सामान्य ज्ञान का अध्ययन करते रहना चाहिए।आज के इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के युग में एक-एक अंक मायने रखता है इसलिए हर संभव आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में आप अधिक से अधिक अंक अर्जित करें।एक अंक से आप प्रतियोगिता परीक्षा से बाहर भी हो सकते हैं और एक अंक से आप शीर्ष पर भी पहुंच सकते।अतः अपने बाहरी और आंतरिक व्यक्तित्व को गढ़ने में कोई कसर,कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।इस दृष्टिकोण से वेशभूषा का भी अपना महत्त्व है अतः आप उपयुक्त वेशभूषा पहनकर ही इंटरव्यू देने जाएं।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में साक्षात्कार में उपयुक्त पोशाक पहनें 2025 (Wear Suitable Dress to Interview 2025),इंटरव्यू में पोशाक कैसी पहनें? (How to Dress for an Interview?) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:3 Tips for Giving Answers in Interview

7.फैन्टास्टिक पोशाक है (हास्य-व्यंग्य) (Fantastic Dress) (Humour-Satire):

  • ऑटोवाला (अभ्यर्थी से):क्या लाजवाब पोशाक पहन रखी है,कहीं वधु तलाश करने जा रहे हो क्या?
  • अभ्यर्थी:इंटरव्यू देने जा रहा हूं और इंटरव्यू में उत्तीर्ण होना (जाॅब पाना) भी वधु को तलाश करने से कम महत्त्वपूर्ण नहीं है।थोड़ी सी गलती से जैसे वधु वर को रिजेक्ट कर देती है वैसे ही थोड़ी सी गलती से जाॅब प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं।
  • ऑटोवाला:तैयारी तो इस तरह की लग रही है कि तीर निशाने पर लगेगा।
  • अभ्यर्थी:तो वापस जाने से पहले हनुमान जी का प्रसाद लेकर तैयार रहना पैसे में दे दूंगा।

8.साक्षात्कार में उपयुक्त पोशाक पहनें 2025 (Frequently Asked Questions Related to Wear Suitable Dress to Interview 2025),इंटरव्यू में पोशाक कैसी पहनें? (How to Dress for an Interview?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.क्या पोशाक से शारीरिक बनावट को बदला जा सकता है? (Can the physical appearance of the dress be changed?):

उत्तर:व्यक्ति अपने प्राकृतिक शारीरिक बनावट में कोई परिवर्तन नहीं ला सकता है लेकिन प्रकटन अच्छी तरह किया जा सकता है ताकि एक बारगी पहला आभास प्रभावी हो सके।इसमें आपके परिवार व संस्कार की झलक मिलती है।इसका क्रेडिट अप्रत्यक्ष रूप से आपके माता-पिता,शिक्षक एवं मित्रों को जाता है।

प्रश्न:2.श्वास आदि को कैसे सुधारें? (How to improve breathing etc.?):

उत्तर:अपने सांसों की जांच कर लें कहीं उसमें तंबाकू,सिगरेट,शराब की बू तो नहीं आ रही है।यदि आप पान खाते हो तो कक्ष में जाने से पूर्व मुँह अच्छी तरह साफ कर लें।पेट साफ रखें,योगासन वगैराह से श्वास की बदबू को सुधार सकते हैं।

प्रश्न:3.क्या मेकअप करना चाहिए? (What makeup should I wear?):

उत्तर:बहुत ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहिए या जरूरत से अधिक कुछ नहीं पहनना चाहिए।आपका सौम्य,सहज और प्रभावी व्यक्तित्व झलकना चाहिए।यह इस बात का सूचक है कि आप न सिर्फ अपना,बल्कि अपने आस-पास के लोगों और जीवन के सभी पहलुओं का भी ख्याल रखते हैं।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा साक्षात्कार में उपयुक्त पोशाक पहनें 2025 (Wear Suitable Dress to Interview 2025),इंटरव्यू में पोशाक कैसी पहनें? (How to Dress for an Interview?) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *