Menu

Standard Deviation by Direct Method

Contents hide
1 1.प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method),सांख्यिकी में प्रमाप विचलन (Standard Deviation in Statistics):

1.प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method),सांख्यिकी में प्रमाप विचलन (Standard Deviation in Statistics):

प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method):प्रमाप विचलन के विचार का प्रतिपादन कार्ल पियर्सन (Karl Pearson) ने 1893 में किया था।यह अपकिरण को मापने की सबसे लोकप्रिय और वैज्ञानिक रीति है।प्रमाप विचलन की गणना केवल समान्तर माध्य के प्रयोग से ही की जाती है।किसी समंक समूह का प्रमाप विचलन निकालने हेतु उस समूह के समान्तर माध्य से विभिन्न पद मूल्यों के विचलन ज्ञात किए जाते हैं।माध्य विचलन की भाँति विचलन लेते समय बीजगणितीय चिन्हों को छोड़ा नहीं जाता है।इन विचलनों के वर्ग ज्ञात कर लिए जाते हैं।प्राप्त वर्गो के योग में कुल मदों की संख्या का भाग देकर वर्गमूल निकाल लेते हैं, इस प्रकार जो अंक प्राप्त होता है उसे प्रमाप विचलन कहते हैं।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
(1.)प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन का सूत्र (Standard Deviation Formula by Direct Method):
(i)व्यक्तिगत श्रेणी (Individual Series):

S D (\sigma)=\sqrt{\left(\frac{\Sigma d^{2}}{N}\right)}
यहाँ \sigma=प्रमाप विचलन (Standard Deviation)
\Sigma d^{2}=माध्य से लिए गए विचलनों के वर्गों का योग (The total of squares of deviations taken from mean)
(ii)खण्डित श्रेणी (Discrete Series):

S D (\sigma)=\sqrt{\frac{\Sigma f d^{2}}{N}}
\sigma=प्रमाप विचलन (Standard Deviation)
\Sigma f d^{2}=विचलन वर्गों व सम्बन्धित आवृत्तियों के गुणनफलों का योग (Total of Product of Squares of Deviations and Frequencies)
N=आवृत्तियों का योग (Total Number of Frequencies)
(2.)लघुरीति (Shortcut Method):

(i)व्यक्तिगत श्रेणी (Individual Series):

\sigma=\sqrt{\frac{\sum d^{2} x}{x}-(\bar{X}-A)}
\sigma=प्रमाप विचलन (Standard Deviation)
\Sigma dx=कल्पित समान्तर माध्य से लिए गए विचलनों के योग (Sum of Deviations from Assumed Mean):
\Sigma d^{2} x=कल्पित समान्तर माध्य से लिए गए विचलनों के वर्गों का योग (Sum of Squares of Deviations from Assumed Mean)
N=मदों की कुल संख्या (Total Number of Items)
A=कल्पित माध्य (Assumed Arithmetic Mean)
वैकल्पिक रीति (Alternative Method):

\sigma=\sqrt{\frac{\sum X^{2}}{N}-\left(\frac{\sum X}{N}\right)^{2}}
(ii)खण्डित श्रेणी (Discrete Series)

\sigma=\sqrt{\frac{\sum f d^{2} x}{N}-\left(\frac{\sum f d x}{N}\right)^{2}} \\ \sigma= \sqrt{\frac{\sum f d^{2} x}{N}-(\bar{X}-A)}
वैकल्पिक रीति (Alternative Method):

\sigma=\sqrt{\frac{\sum X^{2} f}{N}-(\bar{X})^{2}}
(iii)सतत् श्रेणी (Continuous Series):

\sigma= \sqrt{ \frac{ \Sigma f d^{2} x}{N}-\left(\frac{\Sigma d x}{N}\right)^{2}}
(a)लघुरीति (Shortcut Method):
(b)पदविचलन रीति (Step Deviation Method):

\sigma=i \times \sqrt{\frac{\Sigma f d^{2} x^{\prime}}{N}-\left(\frac{\Sigma f d x^{\prime}}{N}\right)^{2}}
(c)आकलन या योग रीति (Summation Method):
वर्ग विस्तार समान होने पर आकलन रीति द्वारा भी प्रमाप विचलन की गणना की जा सकती है।पहले आवृत्तियों को संचयी आवृत्तियों में परिवर्तित कर cf ज्ञात किया जाता है।इसे प्रथम संचयी योग (First Cumulation Total=\Sigma Cf_{1}) कहते हैं।इस प्रथम संचयी योग में कुल आवृत्तियों (N) का भाग देकर F_{1} ज्ञात किया जाता है
F_{1}=\frac{\Sigma Cf_{1}}{N} या \frac{\text{प्रथम संचयी योग}}{\text{आवृत्तियों का योग}}
प्रथम संचयी आवृत्तियों के आधार पर द्वितीय संचयी योग (Sum of Second Cumulation=\Sigma Cf_{1}) ज्ञात किया जाता है।द्वितीय संचयी योग प्रथम संचयी योग को संचित (Cumulate) करके ज्ञात किया जाता है।द्वितीय संचयी योग में आवृत्तियों के योग (N) का भाग देकर F_{2} ज्ञात किया जाता है इसे सूत्र रूप में निम्न प्रकार लिखा जाता है:
F_{2}=\frac{\Sigma Cf_{2}}{N} या  \frac{\text{द्वितीय संचयी योग}}{\text{आवृत्तियों का योग}}
अन्त में प्रमाप विचलन ज्ञात करने के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग किया जाता है

\sigma=i \times \sqrt{2 F_{2}-F_{1}-\left(F_{1}\right)^{2}}
i=Class interval (वर्ग विस्तार)
F_{1}=First Cumulation Total of Items (प्रथम संचयी योग में मदों की संख्या का भाग देने पर ज्ञात प्रतिफल)
F_{2}=Second Cumulation Total Divided by Total Number of Items (द्वितीय संचयी मदों की संख्या का भाग देने पर प्राप्त प्रतिफल
प्रमाप विचलन गुणांक सूत्र (Coefficient of Standard Deviation Formula):
प्रमाप विचलन गुणांक (Coefficient of Standard Deviation)=\frac{\sigma}{\bar{x}}

आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Coefficient of Mean Deviation

2.प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन के साधित उदाहरण (Standard Deviation by Direct Method Solved Examples):

Example:1.निम्न संख्याओं के समूहों का प्रमाप विचलन ज्ञात कीजिए:
(Find standard deviation of the following set of numbers):

Series I Series II Series III
20 240.12 2020
22 240.13 2100
27 240.15 2040
30 240.12 2030
31 240.17 2070
32 240.15 2060
35 240.17 2080
40 240.16 2050
45 240.22 2110
48 240.21 2090

Solution:Series I

Series I Deviation from \bar{X_{1}} Square of d_{1}
X d=(x-\bar{X_{1}}) d_{1}^{2}
20 -13 169
22 -11 121
27 -6 36
30 -3 9
31 -2 4
32 -1 1
35 2 4
40 7 49
45 12 144
48 15 225
330   762

Series II

Series II Deviation from \bar{X_{2}} Square of d_{2}^{2}
Y d=(X-\bar{X_{2}})  
240.12 -0.04 0.0016
240.13 -0.03 0.0009
240.15 -0.01 0.0001
240.12 -0.04 0.0016
240.17 0.01 0.0001
240.15 -0.01 0.0001
240.17 0.01 0.0001
240.16 0 0
240.22 0.06 0.0036
240.21 0.05 0.0025
    0.0106

Series III

Series II Deviation from \bar{X_{3}} Square of d_{3}^{2}
Z d=(x-\bar{X_{3}})  
2020 -45 2025
2100 35 1225
2040 -25 625
2030 -35 1225
2070 5 25
2060 -5 25
2080 15 225
2050 -15 225
2110 45 2025
2090 25 625
20650   8250

Series I

\bar{X}_{1} =\frac{\Sigma X}{X}=\frac{330}{10}=33 \\ \sigma_{1}=\sqrt{\frac{\Sigma d_{1}^{2}}{N}} \\ =\sqrt{\frac{762}{10}} \\ \sigma_{1} =\sqrt{76.2} =8.729

Series II

\bar{X}_{2} =\frac{\Sigma Y}{N} \\ =\frac{2401.6}{10} \\ =240.16 \\ \sigma_{2} =\sqrt{\frac{\Sigma d_{2}^{2}}{N}} \\ =\sqrt{\frac{0.0106}{10}} \\ \Rightarrow \sigma_{2}=\sqrt{0.00106}\\ \Rightarrow \sigma_{2} =0.032557

Series III

\bar{X}_{3}=\frac{\Sigma Z}{N}\\ =\frac{20650}{10}\\ \Rightarrow \bar{X}_{3}=2065\\ \sigma_{3} =\sqrt{\frac{\Sigma d_{3}^{2}}{N}}\\ =\sqrt{\frac{8250}{10}}\\ =\sqrt{825}\\ =28.722\\ \Rightarrow \sigma_{3} \approx 28.72
Example:2.राजस्थान के 20 फार्मों में प्रति एकड़ में गन्ने के उत्पादन (टनों में) सम्बन्धी समंक निम्नवत् है।समान्तर माध्य,प्रमाप विचलन तथा इसके गुणांक की परिगणना कीजिए।
(Data regarding yield of sugarcane in tons per acre on 20 farms in Rajasthan are as follows.Calculate arithmetic mean, standard deviation and its coefficient):
18 15 28 20 17 23 16 16 20 19 19 25 16 13 21 23 21 27 18 22
Solution:

Series Deviation from \bar{X} Square of d
X d=X-\bar{X} d^{2}
18 18-19.85=-1.85 3.4225
15 15-19.85=-4.85 23.5225
28 28-19.85=8.15 66.4225
20 20-19.85=0.15 0.0225
17 17-19.85=-2.85 8.1225
23 23-19.85=3.15 9.9225
16 16-19.85=-3.85 14.8225
16 16-19.85=-3.85 14.8225
20 20-19.85=0.15 0.0225
19 19-19.85=-0.85 0.7225
19 19-19.85=-0.85 0.7225
25 25-19.85=5.15 26.5225
16 16-19.85=-3.85 14.8225
13 13-19.85=-6.85 46.9225
21 21-19.85=1.15 1.3225
23 23-19.85=3.15 9.9225
21 21-19.85=1.15 1.3225
27 27-19.85=7.15 51.1225
18 18-19.85=-1.85 3.4225
22 22-19.85=2.15 4.6225
397   302.55

\bar{X} =\frac{\Sigma X}{N} \\=\frac{397}{20} \\ \Rightarrow \bar{X} =19.85 \\ \sigma =\sqrt{\frac{\Sigma d^{2}}{N}} \\ =\sqrt{\frac{302.55}{20}} \\ =\sqrt{15.1275} \\ =3.8894 \\ \Rightarrow \sigma \approx 3.89
Example:3.निम्न समंकों के आधार पर दो श्रेणियों A और B के प्रमाप विचलन की परिगणना कीजिए तथा यह बतलाइए कि कौनसी श्रेणी में विचरणता अधिक है?
(Calculate standard deviation from the data given below for two series A and B and comment which is more variable):

Series A Series B
195 80
280 88
238 95
239 110
185 125
265 128
340 125
290 100
235 105
250 108

Solution:-Series A

Series A Deviation From \bar{X} Square of d_{A}
X d_{A}=(X-\bar{X})  
195 195-251.7=-56.7 3214.89
280 280-251.7=28.3 800.89
238 238-251.7=-13.7 187.69
239 239-251.7=-12.7 161.29
185 185-251.7=-6.67 4448.89
265 265-251.7=13.3 176.89
340 340-251.7=88.3 7796.89
290 290-251.7=38.3 1466.89
235 235-251.7=-16.7 278.89
250 250-251.7=-1.7 2.89
Total=2517   18536.1

Series B

Series A Deviation From \bar{X} Square of d_{B}
Y d_{B}=(Y-\bar{Y})  
80 80-106.4=-26.4 696.96
88 88-106.4=-18.4 338.56
95 95-106.4=-11.4 129.96
110 110-106.4=3.6 12.96
125 125-106.4=18.6 345.96
128 128-106.4=21.6 466.56
125 125-106.4=18.6 345.96
100 100-106.4=-6.4 40.96
105 105-106.4=-1.4 1.96
108 108-106.4=1.6 2.56
Total1064   2382.4

Series A

\bar{X} =\frac{\sum X}{N} \\ =\frac{2517}{10} \\ \Rightarrow \bar{X} =251.7 \\ \sigma_{A} =\sqrt{\frac{\Sigma d_{A}^{2}}{N}} \\ =\sqrt{\frac{185361}{10}} \\ =\sqrt{853.61} \\ =43.053 \\ \Rightarrow \sigma_{A} \approx 43.05

Coefficient of \sigma_{A} =\frac{\sigma_{A}}{\bar{X}} \\ =\frac{43.05}{251.7} \\ =0.17103 \\ \approx 0.171

Series B

\bar{Y}=\frac{\sum Y}{N} \\=\frac{1064}{10} \\ \Rightarrow \bar{Y}=106.4 \\ \sigma_{B} =\sqrt{\frac{\Sigma d_{B}^{2}}{N}}\\ =\sqrt{\frac{2382 \cdot 4}{10}}\\ =\sqrt{238.24}\\ =15.4350\\ \Rightarrow \sigma_{B} \approx 15.44

coefficient of \sigma_{B}=\frac{\sigma_{B}}{\bar{Y}}\\ =\frac{15.44}{106.4}\\ =0.14511\\ \approx 0.145

A is more than Variable C

Example:4.एक फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों सम्बन्धी आवृत्ति वितरण से समान्तर माध्य, माध्य विचलन तथा प्रमाप विचलन की गणना कीजिए:
(Compute the arithmetic mean, mean deviation and standard deviation of the following frequency distribution of wage earners working in a factory):

Wages per Week (Rs.) No. of Wages Earners
9 20
12 60
15 150
18 250
21 200
24 120
27 50
30 40

Solution:

Wages per Week (Rs.) No. of Wages   Deviation from \bar{X} Square of d    
X f fX d=X-\bar{X} d^{2} d^{2} f f|d\bar{x}|
9 20 180 -10.42 108.5764 2171.528 208.4
12 60 720 -7.42 55.0564 3303.384 445.2
15 150 2250 -4.42 19.5364 2930.46 663
18 250 4500 -1.42 2.0164 504.1 355
21 200 4200 1.58 2.4964 499.28 316
24 120 2880 4.58 20.9764 2517.168 549.6
27 50 1350 7.58 57.4564 2872.82 379
30 40 1200 10.58 111.9364 4477.456 423.2
Total 890 17280     19276.196 3339.4

Hint:- 9-19.42=-10.42,12-19.42=-7.42,15-19.42=-4.42,18-19.42=-1.42,21-19.42=1.58,24-19.42=4.58,27-19.42=7.58,30-19.42=10.58

\bar{X} =\frac{\sum f x}{N} \\=\frac{17280}{890} \\ =19.4157 \\ \bar{X} \approx 19.42
माध्य विचलन (Mean Deviation):

\delta_{\bar{x}} =\frac{\Sigma f \mid d \bar{x} \mid}{N} \\ =\frac{3339.4}{890} \\ =3.752 \\ \delta_{\bar{X}} \approx 3.752 \\ \sigma =\sqrt{\frac{\Sigma f d^{2}}{N}} \\ =\sqrt{\frac{19276.196}{890}} \\ =\sqrt{21.658647} \\=4.6538 \\ \sigma \approx 4.65
Example:5.निम्न आवृत्ति वितरण से समान्तर माध्य, माध्य विचलन, प्रमाप विचलन तथा उनके गुणकों का परिकलन कीजिए।
(Calculate arithmetic mean, mean deviation, standard deviation and their coefficient from the following frequency distribution):

No. of Accidents  No. of Persons
0 16
1 16
2 21
3 10
4 16
5 8
6 4
7 2
8 1
9 2
10 2
11 0
12 2

Solution:

No. of Accidents No. of persons   Deviations Square of value f    
X f fX d=(X-\bar{X}) Deviations D^{2} f |d\bar {X}| f|d\bar{X}|
0 16 0 -3 9 144 3 48
1 16 16 -2 4 64 2 32
2 21 42 -1 1 21 1 21
3 10 30 0 0 0 0 0
4 16 64 1 1 16 1 16
5 8 40 2 4 32 2 16
6 4 24 3 9 36 3 12
7 2 14 4 16 32 4 8
8 1 8 5 25 25 5 5
9 2 18 6 36 72 6 12
10 2 20 7 49 98 7 14
11 0 0 8 64 0 8 0
12 2 24 9 81 162 9 18
Total 100 300     702   202

Hint:- 0-3=-3,1-3=-2,2-3=-1,3-3=0,4-3=1,5-3=2,6-3=3,7-3=4,8-3=5,9-3=6,10-3=7,11-3=8,12-3=9

\bar{X} =\frac{\Sigma f x}{N} \\ =\frac{340}{100} \\ \Rightarrow \bar{X} =3
माध्य विचलन (Mean Deviation):

\delta_{\bar{X} }=\frac{\sum f \mid d \bar{X}\mid}{N} \\ =\frac{202}{100} \\ =2.02 \\ \sigma =\sqrt{\frac{\Sigma f d^{2}}{N}} \\ =\sqrt{\frac{702}{100}}=\sqrt{7.02} \\ =2.6495 \\ \sigma \approx 2.65

coefficient of \delta_{\bar{X}}=\frac{\delta_{\bar{X}}}{\bar{X}} \\ =\frac{2.02}{3}=0.673 \approx 0.67

coefficient of \sigma=\frac{\sigma}{\bar{X}} \\ \frac{2.65}{3} =0.883 \approx 0.88
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method),सांख्यिकी में प्रमाप विचलन (Standard Deviation in Statistics) को समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-

3.प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन पर आधारित सवाल (Questions Based on Standard Deviation by Direct Method):

(1.)एक रेडियो सेट के विशिष्ट माॅडल का विभिन्न दुकानों पर विक्रय मूल्यों का प्रमाप विचलन व उसका गुणक ज्ञात कीजिए।
(Calculate standard deviation and its coefficient of the following prices of a particular model of radio set at different shops):
Rs.210,220,225,225,225,235,240,250,270,290
(2.)निम्न सारणी में प्रस्तुत समंक बी.काॅम की एक परीक्षा के लिए क्रमांक 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के प्राप्तांकों से सम्बन्धित हैं।प्रमाप विचलन तथा उसके गुणक की परिगणना कीजिए।
(The table given below shows the marks obtained by 10 students of B.com from roll numbers 1 to 10 in an examination.Calculate standard deviation and its coefficient.)

Roll No. Marks
1 43
2 48
3 65
4 57
5 31
6 60
7 37
8 48
9 78
10 59

उत्तर (Answers):(1 .) \bar{X}=Rs. 239, \sigma=Rs. 23.43 c of \sigma=0.10

(2 .) \sigma=13.26
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method),सांख्यिकी में प्रमाप विचलन (Standard Deviation in Statistics) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Mean Deviation in Statistics

4.प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method),सांख्यिकी में प्रमाप विचलन (Standard Deviation in Statistics) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.प्रमाप विचलन की परिभाषा दीजिए।(Define Standard Deviation):

उत्तर:प्रमाप विचलन समान्तर माध्य से समंक श्रेणी के विभिन्न पद मूल्यों के विचलनों के वर्गों का माध्य वर्गमूल है।

प्रश्न:2.प्रमाप विचलन माध्य विचलन के दोषों को किस प्रकार दूर करता है? (How does the standard deviation remove the defects of the mean deviation?):

उत्तर:प्रमाप विचलन की गणना में समस्त विचलन गणितीय क्रिया से स्वयं ही धनात्मक हो जाते हैं।इस प्रकार माध्य विचलन में निहित गणितीय अशुद्धि (धन तथा ऋण चिन्हों का ध्यान न रखना) प्रमाप विचलन की क्रिया द्वारा समाप्त हो जाती है।

प्रश्न:3.निरपेक्ष और सापेक्ष अपकिरण की मापों में क्या अन्तर है? (What is the difference between absolute and relative measures of dispersion?):

उत्तर:जब विचलन की गणना करते समय बीजगणितीय चिन्हों को छोड़ दिया जाता है तो वह अपकिरण की निरपेक्ष माप होती है।जब बीजगणितीय चिन्हों को छोड़ा नहीं जाता है तो वह अपकिरण की सापेक्ष माप होती है।जैसे माध्य विचलन की गणना करते समय विचलन के बीजगणितीय चिन्हों को छोड़ दिया जाता है अर्थात् सभी धनात्मक मान लिए जाते है अतः माध्य विचलन अपकिरण की निरपेक्ष माप है।जबकि प्रमाप विचलन में बीजगणितीय चिन्हों को छोड़ा नहीं जाता है अतः यह सापेक्ष माप है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method),सांख्यिकी में प्रमाप विचलन (Standard Deviation in Statistics) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Standard Deviation by Direct Method

प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन
(Standard Deviation by Direct Method)

Standard Deviation by Direct Method

प्रत्यक्ष रीति से प्रमाप विचलन (Standard Deviation by Direct Method):प्रमाप विचलन के
विचार का प्रतिपादनकार्ल पियर्सन (Karl Pearson) ने 1893 में किया था।यह अपकिरण को
मापने की सबसे लोकप्रिय और वैज्ञानिक रीति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *