If Maths is Good,Introduce Application for MTTS to Shine This Talent
If Mathematics is Good,Introduce Application for MTTS to Shine This Talent
1.मैथ्स अच्छा है? इस टैलेंट को चमकाने के लिए करें MTTS 2016 के लिए एप्लाई का परिचय(Introduction to If Mathematics is Good,Introduce Application for MTTS to Shine This Talent) –
![]() |
If Maths is Good,Introduce Application for MTTS to Shine This Talent |
सभी विषयों में गणित विषय लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार हेतु इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है। यदि आपने Mathematics में विशिष्ट योग्यता भी हासिल नहीं की है या कोई course नहीं किया हुआ है मात्र गणित में स्नातक हैं तो भी कहीं न कहीं आप रोजगार पा सकते हैं। जैसे प्राइवेट संस्थानों में केमिस्ट, लैब असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक), निजी स्कूलों में अध्यापक व किसी भी कम्पनी में क्लर्क जैसे ढेरो विकल्प मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त भी गणित के विद्यार्थी के लिए अनेक विकल्प हैं। यह अवश्य है कि आप गणित में साधारण है तो ज्यादा उच्चतम वेतनमान की आकांक्षा न रखें। यदि आपको उच्च वेतनमान चाहिए तो अपनी योग्यता व प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है।
2.प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए MTTS प्रोग्राम (MTTS program for gifted students)-
![]() |
If Maths is Good,Introduce Application for MTTS to Shine This Talent |
गणित के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए MTTS अर्थात् Mathematics Training and Talent Search Programme में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यह देश का बेहद प्रतिष्ठित समर ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो कि भारत में 1993 से चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम का मकसद विद्यार्थियों के गणित के हुनर को निखारना और उनको आगे विकसित करना है तथा उन्हें गणित के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करना है। नेशनल बोर्ड फाॅर हायर मैथेमेटिक्स द्वारा इस कार्यक्रम को फंड दिया जाता है।
MTTS का आयोजन चुने हुए यूनिवर्सिटीज में किया जाता है। जैसे MTTS 2016 का आयोजन आई आई टी मद्रास में 23मई से 18 जून 2016, शिव नादर यूनिवर्सिटी (एस एन यू) नोएडा में 30 मई से 25 जून, रीजनल इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन, मैसूर में 16 मई से 11 जून 2016 में हुआ था।
प्रोग्राम में चयनित विद्यार्थियों को स्लीपर क्लास रिटर्न द्रेन का किराया भी दिया जाता है। प्रोग्राम के दौरान फ्री लाॅजिंग और फूड की व्यवस्था की जाती है। और प्रोग्राम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
3.इसरो में ग्रेजुएट के लिए भर्ती (Recruitment for graduate in ISRO)-
![]() |
|
(Indian Space Research Organisation)If Maths is Good,Introduce Application for MTTS to Shine This Talent
इसरो में ग्रेजुएट के लिए भर्ती की जाती है और अच्छा वेतनमान व प्रतिष्ठा भी मिलता है।यदि आप गणित विषय से बीएससी हैं तो LEVEL I(First) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप गणित विषय से एमएससी हैं तो Level II(second) के लिए एप्लाई कर सकते हैं। यदि आप अन्डरग्रेजुएट यानि सेंकण्ड ईयर बीएससी से हैं तो Level O के लिए एप्लाई कर सकते हैं। इसरो देश का प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थान है जिसका अपना एक अलग ही क्रेज है। यदि आप इसमें किसी पद के लिए चयनित हो जाते हैं तो अच्छे वेतनमान के साथ आपको सम्मान भी मिलेगा। हर मनुष्य आपको सम्मान की दृष्टि से देखेगा। इसमें चयन के लिए विद्यार्थियों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाता है। ये मेरिट लगातार अच्छे अकादमिक रिकाॅर्ड और उम्मीदवार के किसी परिचित मैथेमेटिक्स प्रोफेसर द्वारा भेजे गए सिफारिश पत्र के आधार पर तैयार की जाती है।
4.गणित का स्काॅप (Scope of Mathematics)-
सभी सरकारी सेवाओं में किसी भी पद चाहे वह क्लर्क, एकाउन्टेन्ट, पटवारी, गिरदावर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टरक्टर हो, बैंक में क्लर्क, मैनेजर, प्रबंधक का पद हो सभी में गणित का टैस्ट अनिवार्य रूप से लिया जाता है। इसलिए यदि आपमें गणित की अच्छी प्रतिभा है तो आपके लिए कैरियर के कई दरवाजे खुले हैं। आप मनचाहे क्षेत्र में प्रवेश पा सकते हैं। गणित में अच्छी प्रतिभा के लिए प्रारम्भ से ही अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए। गणित के विद्यार्थियों के लिए जो-जो क्षेत्र हैं उनकी जानकारी प्राप्त करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप आनलाईन सर्च करके इन क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
(5.)गणित का स्कॉप अन्य क्षेत्र में (Scope Of Mathematics in Other Fields)-
6.निष्कर्ष (Conclusion) –
यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।