Menu

Arithmetic Progression Class 10th

Contents hide

1.कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी (Arithmetic Progression Class 10th),समान्तर श्रेढ़ी कक्षा 10 (Arithmetic Progression Class 10):

कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी (Arithmetic Progression Class 10th) के इस आर्टिकल में समान्तर श्रेढ़ी का nवाँ पद तथा पदों का योगफल ज्ञात करने के लिए कुछ सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Sum of Arithmetic Progression Class 10

2.कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी के साधित उदाहरण (Arithmetic Progression Class 10th Solved Examples):

Example:1.दो समान्तर श्रेढ़ियों का सार्वअन्तर समान है।उनमें से एक का पहला पद 8 है और दूसरे का 3 है।उनके 30वें पदों के बीच का अन्तर है:
(a) 11 (b) 3 (c) 8 (d) 5
Solution: a_{30}=8+(30-1) d \\ \Rightarrow a_{30}=8+29 d \cdots(1) \\ A_{30}=3+(30-1) d \\ A_{30}=3+29 d \cdots(2)
(1) में से (2) घटाने परः
a_{30}-A_{30}=5
विकल्प (d) सही है।
Example:2.यदि 18,a,b,-3 समान्तर श्रेढ़ी में है तो a+b=
(a) 19 (b) 7 (c) 11 (d) 15
Solution:a-18=-3-b
\Rightarrow a+b=18-3=15
विकल्प (d) सही है।
Example:3.यदि एक समान्तर श्रेढ़ी का 7 वाँ तथा 13 वाँ पद क्रमशः 34 तथा 64 है,तो इसका 18 वाँ पद है:
(a) 89 (b) 88 (c) 87 (d) 90
Solution: a_7=a+(7-1)d= 34 \\ \Rightarrow a_7=a+6 d=34 \cdots(1) \\ a_{13}=a+(13-1) d=64 \\ a_{13}=a+12 d=64 \ldots(2)
समीकरण (2) में से (1) घटाने परः
(a+12 d)-(a+6 d)=64-34 \\ \Rightarrow 6 d=30 \\ \Rightarrow d=\frac{30}{6}=5
d का मान समीकरण (1) में रखने पर:
a+6 \times 5=34 \\ \Rightarrow a+30=34 \\ \Rightarrow a=34-30=4 \\ a_{18}=a+17 d=4+17 \times 5=89
विकल्प (a) सही है।
Example:4.यदि समान्तर श्रेढ़ी का प्रथम पद 2 एवं सार्व अन्तर 8 है तथा n पदों का योगफल 90 है,तो n का मान होगा:
(a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6
Solution: a=2, d=8, S_n=90\\ S_n=\frac{n}{2}[2 a+(n-1) d] \\ =\frac{n}{2}[2 \times 2+(n-1) \times 8]=90 \\ \Rightarrow n[4+8 n-8]=180 \\ \Rightarrow 8 n^2-4 n-180=0 \\ \Rightarrow 4\left[2 n^2-n-45\right]=0 \\ \Rightarrow 2 n^2-n-45=0 \\ \Rightarrow 2 n^2-10 n+9 n-45=0 \\ \Rightarrow 2 n(n-5)+9(n-5)=0 \\ \Rightarrow(n-5)(2 n+9)=0 \\ 2n+9=0 \Rightarrow n=-\frac{9}{2} (असम्भव है)
\Rightarrow n-5=0 \Rightarrow n=5
विकल्प (c) सही है।
Example:5.यदि S_n=3 n^2+5 n एक समान्तर श्रेढ़ी के n पदों का योगफल है तो 164 इसका कौनसा पद है:
(a) 12वाँ (b) 15वाँ (c) 27वाँ (d) 20वाँ
Solution: S_n=3 n^2+5 n \\ S_1= 3 \times(1)^2+5 \times 1=8 \\ S_2=3(2)^2+5 \times 2=22 \\ a=8, a_2=S_2-S_1=22-8=14 \\ \Rightarrow d=a_2-a_1=14-8=6 \\ a_n=a+(n-1) d \\ =8+(n-1) \times 6=164 \\ =8+6 n-6=164 \\ =2+6 n=164 \\ \Rightarrow 6 n=164-2 \\ \Rightarrow 6 n=162 \\ n=\frac{162}{6}=27
विकल्प (c) सही है।
Example:6.यदि एक समान्तर श्रेढ़ी के n पदों का योगफल S_n है तथा S_{3 n}=3\left(S_{2 n}-S_n\right) है तो S_{3 n}: S_n होगाः
(a)10 (b) 11 (c) 6 (d) 4
Solution:किसी भी समान्तर श्रेढ़ी के लिए
S_n, S_{2 n} एवं S_{3 n} में सम्बन्ध
S_{3 n}=3\left(S_{2 n}-S_n\right) \\ =3\left(3 S_n-S_n\right)\left[\because S_{2 n}=3 S_n\right] \\ =6 S_n \\ \Rightarrow \frac{S_{3 n}}{S_n}=6 \\ \Rightarrow S_{3 n}: S_n=6: 1
विकल्प (c) सही है।
Example:7.एक समान्तर श्रेढ़ी का प्रथम एवं अन्तिम पद क्रमशः 1 तथा 11 है।यदि इसके पदों का योगफल 36 है,तो इसके पदों की संख्या होगी:
(a) 5 (b) 6 (c) 9 (d) 11
Solution: S_n =\frac{n}{2}[a+l] \\ 36 =\frac{n}{2}(1+11) \\ \Rightarrow n =\frac{36 \times 2}{12}=6
विकल्प (b) सही है।
Example:8.श्रेढ़ी -4,-1,+2,+5,……का 10वाँ पद हैः
(a) 23 (b) -23 (c) 80 (d) 50
Solution: a=-4, d=-1-(-4)=-1+4=3 \\ a_n=a+(n-1) d \\ =-4+(10-1) \times 3=-4+9 \times 30 \\ \Rightarrow a_{10}=-4+27=23
विकल्प (a) सही है।

Example:9.एक स.श्रे. का 9वाँ पद 35 तथा 19वाँ पद 75 हो,तो इसका 20वाँ पद होगाः
(a) 78 (b) 79 (c) 80 (d) 81
Solution: a_9=a+8 d=35 \cdots(1)\\ \therefore a_{19}=a+18d=75 \cdots(2)
समीकरण (2) में से (1) घटाने परः
(a+18 d)-(a+8 d)=75+35 \\ \Rightarrow 10 d=40 \Rightarrow d=\frac{40}{10}=4
d का मान समीकरण (1) में रखने परः
a+8 \times 4=35 \Rightarrow a=35-32 \\ \Rightarrow a=3, d=4 \\ a_{20}=a+19 d=3+19 \times 4=79
विकल्प (b) सही है।
Example:10.श्रेढ़ी 1,3,5,……के n पदों का योगफल है:
(a) (n-1)^2  (b) (n+1)^2  (c) (2 n-1)^2 (d) n^2
Solution: a=1, a=3-1=2 \\ S_n =\frac{n}{2}[2a+(n-1) d] \\=\frac{n}{2}[2 \times 1+(n-1) \times 2] \\ =\frac{n}{2} \times 2(1+n-1) \Rightarrow S_n=n^2
विकल्प (d) सही है।
Example:11.यदि किसी स.श्रे. का प्रथम पद 5,अंतिम पद 45 तथा पदों का योगफल 400 हो,तो पदों की संख्या है:
(a) 8 (b)10 (c) 16 (d) 20
Solution: a=5, l=45, s_n=400 \\ S_n=\frac{n}{2}(a+l) \\ \Rightarrow 400=\frac{n}{2}(5+45) \\ \Rightarrow n=\frac{400 \times 2}{50}=16
विकल्प (c) सही है।
Example:12.यदि किसी स.श्रे. का तीसरा पद 18 तथा सातवाँ पद 30 है,तो उसके प्रथम 17 पदों का योगफल होगा:
(a)600 (b)612 (c) 624 (d) 636
Solution: a_3=a+2 d=18 \ldots(1) \\ a_7=a+6 d=30 \ldots(2)
समीकरण (2) में से (1) घटाने परः
(a+6 d)-(a+2 d)=30-18 \\ \Rightarrow 4 d=12 \Rightarrow d=\frac{12}{4}=3
d का मान समीकरण (1) में रखने परः
a+2 \times 3=18 \\ \Rightarrow a=18-6=12 \\ S_{17} =\frac{17}{2}[2 \times 12+(17-1) \times 3] \\ =\frac{17}{2}[24+(48] \\ =\frac{17}{2} \times 72=612 \\ \Rightarrow S_{17}=612
विकल्प (b) सही है।
Example:13.यदि (x+1),3x,(4x+2) स.श्रे. में हों,तो इस श्रेढ़ी का पाँचवा पद होगाः
(a) 14 (b) 19 (c)24 (d) 28
Solution: 3 x=\frac{x+1+4 x+2}{2} \\ \Rightarrow 3 x=\frac{5 x+3}{2} \\ \Rightarrow 6x-5x=3 \Rightarrow x=3 \\ a=x+1=3+1=4, d=3 x-(x+1)=2 x-1=2 \times 3-1=5 \\ a_5=a+(5-1) d=4+4 \times 5=24
विकल्प (c) सही है।
Example:14.a,b,c स.श्रे. में हैं।a तथा b का स. मा. x,b तथा c का स. मा. y हो,तो x तथा y का स. मा. होगाः
(a) a (b) b (c) c (d)a+c
Solution: b=\frac{a+c}{2}, x=\frac{a+b}{2}, y=\frac{b+c}{2}
x तथा y का स. मा.=\frac{x+y}{2}=\frac{\frac{a+b}{2}+\frac{b+c}{2}}{2}=\frac{b+\frac{a+c}{2}}{2} \\ =\frac{b+b}{2}=b
विकल्प (b) सही है।
Example:15.2 तथा 3 के मध्य 500 समान्तर माध्यों का योगफल हैः
(a) 1255 (b) 7205 (c) 1250 (d) 1225
Solution: a=2, b=3, n=500 \\ S_{500}=n\left(\frac{a+b}{2}\right)=500\left(\frac{2+3}{2}\right)=1250
विकल्प (c) सही है।
Example:16.किसी स.श्रे. के n पदों का योगफल S_n=3 n^2+5n है।इसका 27वाँ पद हैः
(a) 160 (b) 162 (c) 164 (d) 166
Solution: S_n=3 n^2+5n \\ S_{27} =3 \times(27)^2+5 \times 27-\left[3 \times(26)^2+5 \times 26\right] \\ =2187+135-(2028+130)=2322-2158 \\ \Rightarrow S_{27}=164
विकल्प (c) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी (Arithmetic Progression Class 10th),समान्तर श्रेढ़ी कक्षा 10 (Arithmetic Progression Class 10) को समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Arithmetic Progression in Class 10th

3.कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी (Frequently Asked Questions Related to Arithmetic Progression Class 10th),समान्तर श्रेढ़ी कक्षा 10 (Arithmetic Progression Class 10) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.समान्तर श्रेढ़ी से क्या आशय है? (What Do You Mean by Arithmetic Progression?):

उत्तर:समान्तर श्रेढ़ी वह श्रेढ़ी है जिसका प्रत्येक पद अपने पूर्व पद में कोई नियत राशि जोड़ने या घटाने से प्राप्त होता है।

प्रश्न:2.समान्तर श्रेढ़ी के महत्त्वपूर्ण सूत्र लिखो। (Write important Formulas of Arithmetic Progression):

उत्तर:(1.)समान्तर श्रेढ़ी का व्यापक पद T_n=a+(n-1)d
(2.)स.श्रे. के प्रथम n पदों का योगफल S_n=\frac{n}{2}[a+l]
(3.)दो राशियों का समान्तर माध्य =\frac{a+b}{2}
(4.)a तथा b अर्थात् दो संख्याओं के मध्य n समान्तर माध्य पदों का योगफल=n\left( \frac{a+b}{2} \right)

प्रश्न:3.समान्तर श्रेढ़ी का व्यापक पद किसे कहते हैं? (What is the General Term of Arithmetic Progression?):

उत्तर:nवें पद T_n=a+(n-1)d को स.श्रे. का व्यापक पद कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी (Arithmetic Progression Class 10th),समान्तर श्रेढ़ी कक्षा 10 (Arithmetic Progression Class 10) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Arithmetic Progression Class 10th

कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी
(Arithmetic Progression Class 10th)

Arithmetic Progression Class 10th

कक्षा 10 में समान्तर श्रेढ़ी (Arithmetic Progression Class 10th) के इस आर्टिकल
में समान्तर श्रेढ़ी का nवाँ पद तथा पदों का योगफल ज्ञात करने के लिए कुछ सवालों को
हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *