Menu

3 Tips to Prepare for Mathematics Exam

Contents hide

1.गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स (3 Tips to Prepare for Mathematics Exam),गणित की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Math Exam?):

  • गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स (3 Tips to Prepare for Mathematics Exam) के आधार पर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।विद्यार्थियों को गणित विषय को हल्के में नहीं आंकना चाहिए। गणित जैसे विषयों की सत्रारम्भ से गंभीरतापूर्वक तैयारी करनी चाहिए।हालांकि सभी विषयों का अपना-अपना महत्त्व है।किसी भी विषय में कम अंक आने का अर्थ है कि आपके परीक्षा के प्रतिशत अंकों में कमी कर देना।हर विषय के अंक का प्रभाव पड़ता है।
  • यदि सत्रारम्भ से ही योजनाबद्ध तैयारी की जाए तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।समय-सारणी बनाकर उसके अनुसार तैयारी करें। कठिन विषयों को अधिक समय देना चाहिए और सरल को कम समय देकर तैयारी करनी चाहिए।
    सवालों को रटने की बजाय उनको समझकर हल करें।गणित विषय प्रैक्टिकल विषय है इसलिए इसका काफी अभ्यास करना चाहिए।अभ्यास करने से सूत्रों को रटना नहीं पड़ता है।सवालों को हल करते-करते ही सूत्र स्मरण हो जाते हैं।
  • अधिक अंकों वाली प्रश्नावली को विशेष ध्यान देकर तैयार करें।गणित के सवालों और प्रमेयों में कठिनाई महसूस हो तो मित्रों,शिक्षकों की सहायता से हल करें।यदि मित्रों,शिक्षकों की मदद लेना संभव नहीं हो तो कोचिंग संस्थान की सहायता ले सकते हैं।समय पर गणित के कोर्स को समाप्त करके उसका रिवीजन अवश्य करें।रिवीजन करने के बाद पिछले वर्षों के साॅल्वड पेपर्स को हल करें।
  • परीक्षा के दिनों में प्रश्नावली के हर सवाल को हल करना संभव नहीं होता है।इसलिए हर तरीके के एक-दो सवालों को हल करें।आप मॉडल पेपर्स को परीक्षा से पूर्व हल कर सकते हैं।
  • गणित और विज्ञान में चित्रों का महत्त्व है इसलिए चित्रों को बनाने का अभ्यास भी करना चाहिए। विज्ञान जैसे विषयों में नोट्स बनाना आवश्यक है परंतु गणित में सूत्रों का अधिक महत्त्व है।गणित में प्रमेयों को समझकर उनके नोट्स बनाने चाहिए।
  • गणित विषय से अक्सर विद्यार्थियों में डर समाया हुआ होता है।अधिकांश विद्यार्थी इसी उधेड़बुन में लगे रहते हैं कि गणित में कैसे नैया पार हो।वस्तुतः गणित की शुरू से तैयारी की जाए तो इसमें शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।परंतु अक्सर बहुत से विद्यार्थी परीक्षा के निकट गणित अथवा अन्य विषयों की तैयारी करते हैं।परीक्षा के निकट तैयारी करने से गणित पर मजबूत पकड़ नहीं हो सकती है।फलस्वरूप विद्यार्थियों के गणित में कम अंक प्राप्त होते हैं।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:4 Tips to Always be Ready for Exams

2.गणित विषय की तैयारी की टिप्स (Mathematics Preparation Tips):

  • (1.)गणित विषय को थ्योरीटिकल विषय की तरह नहीं पढ़ना चाहिए।गणित के सवालों को नोटबुक में हल करने का अभ्यास करना चाहिए।सवाल को हल करते समय निर्धारित सभी स्टेप्स को लिखना चाहिए।
  • (2.)सत्रारम्भ से गणित का अध्ययन प्रारंभ कर देना चाहिए।परीक्षा के समय तक आप देखेंगे कि आपके सवाल हल करने की गति तो बढ़ेगी ही साथ ही कांट-छांट भी बहुत कम हो जाएगी।इसका फायदा आपको परीक्षा में मिलेगा।
  • (3.)अनसाॅल्वड तथा माॅडल पेपर्स को निर्धारित समय में हल करने का अभ्यास करने से आपमें आत्म-विश्वास बढ़ेगा।मॉडल पेपर्स को हल करने से गलतियां करने में सुधार होगा।
  • (4.)यदि गणित में कोई कठिन टॉपिक है तो उसे मित्रों और अध्यापक की सहायता से हल करें।उसकी पुनरावृत्ति एक से अधिक बार करें।परंतु ऐसे कठिन टाॅपिक को परीक्षा के समय तैयार करने से बचें।
  • (5.)गणित से डरने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल गणित फोबिया रखने से हमारा मानसिक संतुलन गड़बड़ा जाता है।जो गणित में सवाल हम ठीक से हल कर सकते हैं उनको भी गणित फोबिया की वजह से भूल जाते हैं।
  • (6.)परीक्षा में प्रश्न-पत्र को हल करते समय गणित का रफ वर्क भी ठीक से करना चाहिए।परीक्षक को इससे यह पता चलता है कि परीक्षार्थी ने नकल नहीं की है बल्कि स्वयं के प्रयास से सवालों को हल किया है।
  • (7.)गणित के सवाल का उत्तर सही होने से ही पूरे अंक नहीं मिल जाते हैं बल्कि सवाल की सभी स्टेप्स को फोलो करने अर्थात् लिखने पर ही पूरे अंक मिलते हैं।
  • (8.)सवालों को हल करते समय प्लस,माइनस,दशमलव तथा उत्तर में यूनिट इत्यादि का पूरा ध्यान रखें।गणित में मात्र चिन्ह की गलती से ही पूरा सवाल गलत हो जाता है।इसलिए चिन्हों को लिखते समय पूर्ण सतर्कता बरतें।
  • (9.)सवालों में काट-छांट या ओवरराइटिंग करने के बजाय उनको काटकर अगली पंक्ति में साफ-साफ तथा स्पष्ट लिखें।
  • (10.)प्रश्न-पत्र को एक से अधिक बार तथा गौर से पढ़ें।कठिन सवालों को देखकर घबराए नहीं।अपना आत्मविश्वास बनाए रखें।सर्वप्रथम सरल सवालों और प्रश्नों को हल करें,इसके बाद कठिन प्रश्नों को हल करें।आप देखेंगे कि कठिन सवाल भी धीरे-धीरे आत्मविश्वास के बल पर हल हो जाते हैं।
  • (11.)सवालों और प्रमेयों को रटें नहीं बल्कि समझकर लिखने का अभ्यास करें।गणित विषय रटने का नहीं समझने का विषय है।
  • (12.)सवालों को हल करते समय संबंधित सूत्रों को अवश्य लिखें।बिना सूत्रों के सीधे सवाल को हल करने पर परीक्षक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

3.परीक्षा के समय ध्यान रखने वाली बातें (Things to be Taken Care of at the Time of Examination):

  • (1.)परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं की नींद उड़ जाती है।परंतु यदि आपने सत्रारम्भ से तैयारी की है तो तनावग्रस्त होने की जरूरत नहीं है।परीक्षा के समय पूर्व विश्राम करें।अध्ययन के बीच में ब्रेक अवश्य लें।
  • (2.)पिछले वर्ष यदि परीक्षा परिणाम खराब रहा है तो उसके बारे में सोच-सोचकर दुबले होने की जरूरत नहीं है।इसके बजाय अपनी कमजोरियों को पहचानकर दूर करें।
  • (3.)परिवार में हलचल,शोरशराबा होना स्वाभाविक है।अतः अपने लिए ऐसे कमरे का चुनाव करें जिसमें वातावरण शांत हो और जिसमें आप एकाग्रतापूर्वक अध्ययन कर सकते हैं।
  • (4.)अध्ययन करने के लिए समय सारणी बनाएं और उसका दृढ़तापूर्वक पालन करें।
  • (5.)यदि आपने सत्रारम्भ से तैयारी नहीं की है और समय कम है तो जिन टाॅपिक्स को आपने पढ़ लिया है अथवा सरल है उनको छोड़ दे तथा बाकी के टाॅपिक्स को तैयार करें।
  • (6.)प्रतिदिन किसी न किसी विषय की पुनरावृति के लिए भी समय सारणी में जगह दे अर्थात् प्रतिदिन किसी न किसी विषय की पुनरावृत्ति करें।इससे तैयार किया गया टाॅपिक स्मरण रहेगा।
  • (7.)यदि पढ़ाई से बोरियत हो रही है तो कुछ समय टहल लें अथवा कोई भजन,संगीत सुनें।वैसे तो बोरियत उसी विषय में होती है जिस कार्य को हम बोझ समझते हैं।यदि आप अध्ययन को दिल से चाहते हैं तो बोरियत नहीं होगी।अध्ययन पद्धति में बदलाव करके भी बोरियत से बचा जा सकता है।
  • (8.)परीक्षा परिणाम के बारे में चिंता न करें अर्थात् वर्तमान में जिएं।अपने अध्ययन कार्य पर फोकस करें।यह जरूरी नहीं है कि पाँच-पाँच,छः-छः घंटे लगातार पढ़ते रहे।बीच-बीच में ब्रेक ले सकते हैं।

Also Read This Article:5 Best Tips to Achieve Success in Exam

4.परीक्षा की तैयारी का दृष्टांत (Exam Preparation Illustration):

  • नवीन कुमार गणित में बहुत फिसड्डी छात्र था। गणित अध्यापक जब कभी गणित का सवाल पूछते तो वह बगले झांकने लगता था।अन्य छात्र-छात्राएं उसकी हंसी-मजाक उड़ाते थे।जब वह खड़ा होता तो सभी खिल-खिलाकर हँस पड़ते थे।गणित अध्यापक तपन कुमार ने उसके सुप्त आत्म-विश्वास को जगाने का निश्चय किया।
  • एक दिन अकेले में नवीन कुमार को गणित अध्यापक ने समझाया कि गणित में कमजोर होने का कारण है तुम्हारा आलस्य और अरुचि का होना। इन आदतों की वजह से तुम कक्षा में हँसी के पात्र बन जाते हो।गणित अध्यापक की बातें नवीन कुमार के अंतर्मन को छू गई।
  • अगली बार जब नवीन कुमार कक्षा में खड़ा हुआ त्योहीं छात्र-छात्राएं उसको देखकर हंसने लगे तो गणित अध्यापक ने उनको फटकारा।उन्होंने कहा कि अपने सहपाठियों पर इस प्रकार हंसना,फब्तियाँ कसना और हंसी उड़ाना तुम्हें शोभा नहीं देता है। यदि तुम इसका सहयोग नहीं कर सकते,मदद नहीं कर सकते हो तो इसको हतोत्साहित भी क्यों करते हो? सभी छात्र-छात्राएं चुप हो गए।
  • नवीन कुमार ने उस दिन से कड़ी मेहनत की,गणित का खूब अभ्यास करने लगा तथा गणित अध्यापक का भी बराबर सहयोग मिलने लगा।धीरे-धीरे उसकी गणित में रुचि हो गई और गणित पर पकड़ मजबूत हो गई।
    अब उसे कठिन सवालों को भी हल करना आसान लगने लगा।गणित अध्यापक कोई सवाल पूछते तो पूर्ण विश्वास के साथ जवाब देता।ऐसा बहुत कम होता जिस सवाल का वह जवाब नहीं दे पाता हो।
  • इस बदलाव से गणित अध्यापक व सभी छात्र छात्राएं चकित थे।वार्षिक परीक्षा हुई और इस बार वह कक्षा में अव्वल छात्रों की श्रेणी में खड़ा हो गया।गणित अध्यापक और नवीन कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।नवीन कुमार ने गणित अध्यापक तपन कुमार से कहा कि इसका सारा श्रेय आपको है।आपके प्रेरक वाक्यों ने मेरा जीवन ही बदल दिया।गणित अध्यापक ने छात्र नवीन कुमार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अध्यापक का कार्य है छात्र-छात्राओं को प्रेरित करना और आगे बढ़ने की टिप्स बताना।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स (3 Tips to Prepare for Mathematics Exam),गणित की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Math Exam?) के बारे में बताया गया है।

5.गणित रूपी समुद्र (हास्य-व्यंग्य) (Mathematical Sea) (Humour-Satire):

  • मीनू:पिताजी,इस गणित रूपी समुद्र का छोर कहाँ हैं? यह कहाँ इकट्ठा होता है?
  • पिता (झुंझलाकर):मेरे सिर में।
  • मीनूःअच्छा,तभी आपके मुँह से गणित,गणित,गणित तथा ओर गणित का अभ्यास करो, शब्द की लार बार-बार टपकती है।

6.गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स (Frequently Asked Questions Related to 3 Tips to Prepare for Mathematics Exam),गणित की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Math Exam?) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्नः1.क्या गणित का पूर्वाभ्यास करना जरूरी है? (Is It Necessary to Rehearse the Study?):

उत्तर:प्रश्न-पत्र का उत्तर निर्धारित समय में लिखा जा सके इसके लिए पूर्वाभ्यास करना आवश्यक है।पूर्वाभ्यास से सवालों व प्रश्नों को हल करने की गति तो बढ़ती ही है साथ ही कांट-छांट करने की आदत को भी सुधारा जा सकता है।पूर्वाभ्यास से आपके आत्म-विश्वास में वृद्धि होती है।

प्रश्न:2.परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें? (How to Get Good Marks in the Exam?):

उत्तर:अध्ययन करने के लिए कठिन परिश्रम करें,समय का सदुपयोग करें।समय-समय पर अध्ययन किए गए कार्य की पुनरावृत्ति करते रहें और मूल्यांकन भी करें।अध्ययन लक्ष्य केन्द्रित करें।स्मार्ट तैयारी करें।योजनाबद्ध तैयारी करें।इस रणनीति के आधार पर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न:3.क्या विद्यार्थी के परीक्षा आवश्यक है? (Is the Exam Necessary for the Student?):

उत्तर:किसी विषय को पढ़ने में आपने कितनी काबिलियत अर्जित की है,कितना ज्ञान अर्जित किया है इसके लिए परीक्षा देना आवश्यक है।परीक्षा के आधार पर आप अपनी कमियों और कमजोरियों को पहचानकर दूर कर सकते हैं।इस प्रकार यह आगे बढ़ने में सहायक है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स (3 Tips to Prepare for Mathematics Exam),गणित की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Math Exam?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स (3 Tips to Prepare for Mathematics Exam),गणित की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Math Exam?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3 Tips to Prepare for Mathematics Exam

गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स
(3 Tips to Prepare for Mathematics Exam)

3 Tips to Prepare for Mathematics Exam

गणित की परीक्षा की तैयारी करने की 3 टिप्स (3 Tips to Prepare for Mathematics Exam)
के आधार पर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन
तरीके से कर सकते हैं।विद्यार्थियों को गणित विषय को हल्के में नहीं आंकना चाहिए।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *