Menu

What Is True Friendship?

सच्ची मित्रता क्या है ? का परिचय (Introduction to What Is True Friendship?),मित्रता क्या है ?(What Is Friendship?):

  • सच्ची मित्रता क्या है ?(What Is True Friendship?) से तात्पर्य है कि मित्र तो जीवन में अनेक मिल जाएंगे परंतु सच्चा मित्र का मिलना और उससे मित्रता निभाना और भी मुश्किल है.यदि सच्चा मित्र मिल जाए तो वह मनुष्य कठिन कार्यों को भी सिद्ध कर सकता है इसलिए अपने समान योग्यतावाले मित्र अवश्य बनाने चाहिए.गणित के सवालों,समस्याओं को हल करने में भी सच्चे मित्र से मदद ली जा सकती है.समान गुणधर्म का गणित के अध्ययन में इससे ज्यादा ओर क्या फायदा हो सकता है.

1.सच्ची मित्रता क्या है ?(What Is True Friendship?),मित्रता क्या है ?(What Is Friendship?):

  • मित्र दोस्त,सखा,बंधु का पर्यायवाची है. समृद्धि के समय तो मित्र बनते हैं.सच्चा मित्र संकट के समय साथ देता है अतः संकट के समय सच्चे मित्र की पहचान होती है. मित्रता समान गुण,कर्म, स्वभाव से सुशोभित होती है.
  • मित्रता दोपहर के बाद की छाया की भांति होती है. दोपहर के बाद की छाया प्रारंभ में छोटी होती है परन्तु बाद में बढ़ती जाती है. जबकि दुष्टों की मित्रता दोपहर के पहले की छाया की भांति होती है जो प्रारंभ में बड़ी और फिर छोटी होती जाती है. दुष्ट मित्र पीठ पीछे कार्य की हानि करते हैं तथा मित्र की निन्दा करते हैं तथा सामने चिकनी चुपड़ी बाते करते हैं ऐसे मित्र को छोड़ देना चाहिए. सच्चा मित्र पीठ पीछे प्रशंसा करता है तथा कोई गलत बात होती है तो उसे सामने कहता है. विपत्ति के समय साथ नहीं छोड़ता है. नीति में मित्र के लिए कहा है कि:
  • अपि सम्पूर्णता युक्तै:कर्तव्या सुहृदो बुधै:|
    नदीश:परिपूर्णो$पि चन्द्रोदयमपेक्षते||
  • चाहे सब प्रकार से भरा-पूरा हो परन्तु फिर भी बुद्धिमान मनुष्य को मित्र अवश्य बनाना चाहिए. देखो, समुद्र सब प्रकार से परिपूर्ण होता है परन्तु चन्द्रोदय की इच्छा फिर भी रखता है.मित्रता रखने की कुछ शर्त है पहली शर्त यह है कि किसी भी मुद्दे पर वाद-विवाद नहीं करना चाहिए बल्कि मुद्दे को बातचीत से हल करना चाहिए. विवाद से मतभेद पैदा होता हो जाता है. दूसरी शर्त है कि मित्र से कभी आर्थिक लेन देन न करे यदि करे तो हिसाब किताब साफ रखे. तीसरी शर्त है कि मित्र की पत्नी से अकेले में न मिले इससे मित्र के मन में सन्देह पैदा होता हो सकता है जिससे मित्रता टूट सकती है. अतः मित्रता के निर्वाह में इन शर्तों का पालन करना चाहिए.
  • वस्तुतः ऊपर मित्र के जिन गुणों का वर्णन किया गया है, ऐसा मित्र मिलना बहुत मुश्किल ही है. अतः यदि ऐसा मित्र न मिले तो अकेला ही रहे पर कुटिल मित्र न बनाये.
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें ।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Artical:Twenty five interesting books for mathematics people and designers

2.मित्र और शत्रु (Friend And Enemy):

  • (1.)हमारे हित में जो कार्य करता है वह हमारा मित्र है तथा जो हमारे नेक, अच्छे कार्यों का विरोध करता है वह शत्रु है.
  • (2.)हमें विपत्ति, संकटों से बचाता है वह हमारा मित्र है जो हमें संकट, विपत्ति में डालता है वह हमारा शत्रु है.
  • (3.)मित्र हमारे सामने तो हमारी कमजोरियों, कमियों को बताता है तथा पीठ पीछे हमारे गुणों की प्रशंसा करता है जबकि शत्रु सामने तो मधुर वचन बोलते हैं तथा पीछे कार्य की हानि करते हैं.
  • (4.)मित्र पापों से बचाता है, कल्याण में लगाता है छिपाने योग्य बातों को छिपाता है जबकि शत्रु हमें पाप कार्यों में लगाता है तथा हमारे रहस्यों को प्रकट करता है.
  • (5.)मित्र अपने स्वार्थ के लिए हमारी हानि नहीं करता है जबकि शत्रु खुद के स्वार्थ के लिए हमारा नुकसान करता है.
  • (6.)मित्र किसी ऊँचे पद पर पहुँच जाता है या धनवान हो जाता है तो हमें नहीं भूलता है जबकि शत्रु हमसे कतराने लगता है तथा ऊँचे पद पर पहुँचने पर या धनवान होने पर मित्र से बात करना अपनी शान के खिलाफ समझता है.
  • (7.)मित्र धन या प्रभुता के मद में अन्धा नहीं होता है जबकि शत्रु धन या प्रभुता के मद में अन्धा हो जाता है.
  • (8.)मित्र हमारा हमेशा भला ही चाहता है, जान बूझकर नुकसान नहीं पहुँचाता है जबकि शत्रु हमेशा हमारा बुरा ही चाहता है तथा जानबूझकर नुकसान पहुँचाता है.
  • उक्त विवरण से हम शत्रु और मित्र की पहचान कर सकते हैं. परन्तु वस्तुतः न कोई किसी का मित्र होता है और न कोई किसी का शत्रु है. व्यवहार से मित्र और शत्रु बन जाते हैं. व्यवहार से शत्रु भी मित्र बन जाता है तथा मित्र भी शत्रु हो जाता है. अतः यह व्यवहार ही है जिससे कोई हमारा शत्रु और कोई हमारा मित्र बनता है.
  • प्रश्न :-परदेश में मित्र कौन है? गृहस्थी का मित्र कौन है? रोगी का मित्र कौन है? और मरते हुए का मित्र कौन है?
  • उत्तर :-परदेश में धन मित्र है, गृहस्थी का मित्र पत्नी है, रोगी का मित्र वैद्य है और मरते हुए का मित्र दान है.

Also Read This Artical:Friendship

3.मित्र के दोष ( Demerit of Friend):

  • जिस व्यक्ति ने भी इस संसार में जन्म लिया है उसमें गुण-दोष होते हैं.अतः मित्र में भी गुण और दोष होते हैं. नीति में कहा है कि “रहस्य को प्रकट कर देना, याचना करना, कठोरता और चित्त की चंचलता, क्रोध, झूठ बोलना और जुआ खेलना ये मित्र के दोष है.हालांकि यह हो सकता है कि किसी मित्र में बहुत कम दोष हों तथा गुण अधिक हो.
  • परन्तु बातचीत और व्यवहार से मित्र की सच्चाई,चतुराई को जान लिया जाता है तथा उसकी नम्रता और शान्त स्वभाव को देखा जा सकता है.कई मित्र पद पाकर या धनवान होने पर अपने मित्रों से कतराने लगता है.अतः ऐसे मित्रों से दूर ही रहना चाहिए.
  • उपर्युक्त आर्टिकल में सच्ची मित्रता क्या है ?(What Is True Friendship?) के बारे में बताया गया है.

What Is True Friendship?

सच्ची मित्रता क्या है ?
(What Is True Friendship?)

What Is True Friendship?

सच्ची मित्रता क्या है ?(What Is True Friendship?) से तात्पर्य है कि मित्र तो जीवन में अनेक मिल जाएंगे
परंतु सच्चा मित्र का मिलना और उससे मित्रता निभाना और भी मुश्किल है.
यदि सच्चा मित्र मिल जाए तो वह मनिष्य कठिन कार्यों को भी सिद्ध कर सकता है
इसलिए अपने समान योग्यतवाले मित्र अवश्य बनाने चाहिए.

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *