Menu

Method of Elimination by Substitution

Contents hide
1 1.प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Method of Elimination by Substitution),प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method):

1.प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Method of Elimination by Substitution),प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method):

प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Method of Elimination by Substitution) द्वारा युगपत समीकरणों का बीजीय हल ज्ञात करने पर आधारित सवालों को हल करने के बारे में अध्ययन करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Examples of Graphical Method Class 10

2.प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि पर आधारित उदाहरण (Illustrations Based on Method of Elimination by Substitution):

निम्न समीकरणों को प्रतिस्थापन की विधि से हल कीजिए:
Illustration:1. 2x+y=13,5x-3y=16
Solution: 2 x+y=13,5 x-2 y=16 \\ a_1=2, b_1=1, c_1=-13 \\ a_2=5, b_2=-3, c_2=-16 \\ \frac{a_1}{a_2}=\frac{2}{5}, \frac{b_1}{b_2}=\frac{1}{-3} \\ \frac{a_1}{a_2} \neq \frac{b_1}{b_2}
अद्वितीय हल विद्यमान है।
y=13-2x  ….. (1)
5x-3y=16 …… (2)
समीकरण (1) से समीकरण (2) में मान रखने पर:
5 x-3(13-2 x)=16 \\ \Rightarrow 5 x-39+6 x=16 \\ \Rightarrow 11 x=\frac{39+16}{11} \\ \Rightarrow x=\frac{55}{11} \\ \Rightarrow x=5
x का मान समीकरण (1) में रखने पर:
y=13-2 \times 5 \\ \Rightarrow y=13-10 \\ \Rightarrow y=3 \\ x=5, y=3
Illustration:2. 3x+8y=3,21x-36y=-2
Solution:  2 x+8 y-3=0 \\ 21 x-36 y+2=0 \\ a_1=3, b_1=8, c_1=-3 \\ a_2=21, b_2=-36, c_2=2 \\ \frac{a_1}{a_2}=\frac{3}{21}=\frac{1}{7}, \frac{b_1}{b_2}=\frac{8}{-36}=-\frac{2}{9} \\ \frac{a_1}{a_2} \neq \frac{b_1}{b_2}
अद्वितीय हल विद्यमान है।
3 x+8 y=3 \\ \Rightarrow 8 y=3-3 x \\ \Rightarrow y=\frac{3-3 x}{8} \\ 21 x-36 y=-2 \cdots(2)
समीकरण (1) से समीकरण (2) में मान रखने पर:

21 x-36\left(\frac{3-3 x}{8}\right)=-2 \\ \Rightarrow 21 x-\frac{9(3-3 x)}{2}=-2 \\ \Rightarrow \frac{42 x-27+27x}{2}=-2 \\ \Rightarrow 69 x=-4+27 \\\Rightarrow x=\frac{23}{69} \\ \Rightarrow x=\frac{1}{3}
x का मान समीकरण (1) में रखने पर:

y=\frac{3-3 \times \frac{1}{3}}{8} \\ =\frac{3-1}{8} \\ \Rightarrow y =\frac{2}{8}=\frac{1}{4} \\ \Rightarrow x =\frac{1}{3}, y=\frac{1}{4}
Illustration:3. 4x-5y-39=0,-2x+7y+51=0
Solution: 4 x-5 y-39=0,-2 x+7 y+51=0 \\ a_1=4, b_1=-5, c_1=-39 \\ a_2=-2, b_2=7, c_2=51 \\ \frac{a_1}{a_2}=\frac{4}{-2}=-\frac{2}{1}, \frac{b_1}{b_2}=-\frac{5}{7} \\ \frac{a_1}{a_2} \neq \frac{b_1}{b_2}
अद्वितीय हल विद्यमान है।
4 x-5 y-39=0 \\ \Rightarrow 4 x=5 y+39 \\ \Rightarrow x=\frac{5 y+39}{4} \ldots(1) \\ -2 x+7 y+51=0 \ldots(2)
समीकरण (1) से समीकरण (2) में मान रखने पर:

-2\left(\frac{5 y+39}{4}\right)+7 y+51=0 \\ \Rightarrow \frac{-5 y-39}{2}+7 y+51=0 \\ \Rightarrow \frac{-5 y-39+14 y+102}{2}=0 \\ \Rightarrow 9 y+63=0 \\ \Rightarrow y=-\frac{63}{9} \\ \Rightarrow y=-7
y का मान समीकरण (1) में रखने पर:
x=\frac{5(-7)+39}{4} \\ =\frac{-35+39}{4} \\ =\frac{4}{4} \\ \Rightarrow x=1, y=-7

Illustration:4. x+3y=11,4x-y=5
Solution: x+3 y-11=0 \\ 4 x-y-5=0 \\ a_1=1, b_1=3, c_1=-11 \\ a_2=4, b_2=-1, c_2=-5 \\ \frac{a_1}{a_2}=\frac{1}{4}, \frac{b_1}{b_2}=\frac{3}{-1} \\ \frac{a_1}{a_2} \neq \frac{b_1}{b_2}
अद्वितीय हल विद्यमान है।
x+3 y+11=0 \\ \Rightarrow x=11-3 y \ldots(1) \\ 4 x-y-5=0 \ldots(2)
समीकरण (1) से समीकरण (2) में मान रखने पर:
4(11-3 y)-y-5=0 \\ \Rightarrow 44-12 y-y-5=0 \\ \Rightarrow 39-13 y=0 \\ \Rightarrow 13 y=39 \\ \Rightarrow y=\frac{39}{13} \\ \Rightarrow y=3
y का मान समीकरण (1) में रखने पर:
x=11-3 \times 3 \\ \Rightarrow x=11-9 \\ \Rightarrow x=2, y=3
Illustration:5. 4 x-9 y+5=0,10 x+9 y+2=0
Solution: 4 x-9 y+5=0,10 x+9 y+2=0 \\ a_1=4, b_1=-9, c_1=5 \\ a_2=10, b_2=9, c_2=2 \\ \frac{a_1}{a_2}=\frac{4}{10}=\frac{2}{5}, \frac{b_1}{b_2}=\frac{-9}{9}=-1 \\ \frac{a_1}{a_2} \neq \frac{b_1}{b_2}
अद्वितीय हल विद्यमान है।
4 x=9 y-5 \\ \Rightarrow x =\frac{9 y-5}{4} \ldots(1) \\ 2+9y=-10 x \ldots(2)
समीकरण (1) से समीकरण (2) में मान रखने पर:
2+9 y=-10\left(\frac{9 y-5}{4}\right) \\ =-\frac{5(9 y-5)}{2} \\ \Rightarrow 4+18 y=-45 y+25 \\ \Rightarrow 18 y+45 y=25-4 \\ \Rightarrow \quad 63 y=21 \\ \Rightarrow y=\frac{21}{63} \\ \Rightarrow y=\frac{1}{3}
y का मान समीकरण (1) में रखने पर:
x=\frac{9 y-5}{4} \\ =\frac{9 \times \frac{1}{3}-5}{4} \\ =\frac{3-5}{4} \\ \Rightarrow x =-\frac{2}{4} \\ \Rightarrow x =-\frac{1}{2}, y=\frac{1}{3}
Illustration:6. x=\frac{1}{2} y-2, y=1-x
Solution: 2 x-y+4=0, x+y-1=0 \\ a_1=2, b_1=-1, c_1=4 \\ a_2=1, b_2=1,c_2=-1 \\ \frac{a_1}{a_2}=\frac{2}{1}, \frac{b_1}{b_2}=-1, \\ \Rightarrow \frac{a_1}{a_2} \neq \frac{b_1}{b_2}
अद्वितीय हल विद्यमान है।
2 x-y+4=0 \\ y=2 x+4 \ldots(1) \\ x+y-1=0 \ldots(2)
समीकरण (1) से समीकरण (2) में मान रखने पर:
x+2 x+4-1=0 \\ \Rightarrow 3 x+3=0 \\ \Rightarrow 3 x=-3 \\ \Rightarrow x=-\frac{3}{3} \\ \Rightarrow x=-1
x का मान समीकरण (1) में रखने पर:
y=2 \times -1+4=-2+4 \\ \Rightarrow y=2 \\ \Rightarrow x=-1, y=2
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Method of Elimination by Substitution),प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method) को समझ सकते हैं।

3.प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि की समस्याएँ (Method of Elimination by Substitution Problems):

प्रतिस्थापन विधि द्वारा निम्न समीकरणों का हल ज्ञात कीजिए:
(1.)5x-2y=19,3x+y=18
(2.)4x+3y=25,5x-2y=14
उत्तर (Answers):(1.)x=5,y=3 (2.)x=4,y=3
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Method of Elimination by Substitution),प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Applications of Quadratic Equation

4.प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Frequently Asked Questions Related to Method of Elimination by Substitution),प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.मूलबिन्दु के निर्देशांक लिखिए। (Write the Coordinates of the Origin):

उत्तर:मूलबिन्दु के निर्देशांक (0,0) हैं।

प्रश्न:2.x-अक्ष एवं y-अक्ष एकदूसरे को कहाँ प्रतिच्छेद करते हैं? (Where Do the x-axis and the y-axis Intersect Each Other):

उत्तर:x-अक्ष एवं y-अक्ष एकदूसरे को मूलबिन्दु पर प्रतिच्छेद करते हैं।

प्रश्न:3.x-अक्ष पर y का निर्देशांक लिखो। (Write the y-coordinate on x-axis):

उत्तर:x-अक्ष पर,y निर्देशांक शून्य होता है।

प्रश्न:4.y-अक्ष पर x का निर्देशांक लिखो। (Write the x-coordinate on y-axis):

उत्तर:y-अक्ष पर,x निर्देशांक शून्य होता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Method of Elimination by Substitution),प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Method of Elimination by Substitution

प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि
(Method of Elimination by Substitution)

Method of Elimination by Substitution

प्रतिस्थापन द्वारा विलोपन विधि (Method of Elimination by Substitution) द्वारा युगपत
समीकरणों का बीजीय हल ज्ञात करने पर आधारित सवालों को हल करने के बारे में अध्ययन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *