Menu

Examples of Euclid Division Algorithm

Contents hide

1.यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण का परिचय (Introduction to Examples of Euclid Division Algorithm),यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म कक्षा 10 (Examples of Euclid Division Class 10):

यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण (Examples of Euclid Division Algorithm) के इस आर्टिकल में लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक ज्ञात करने वाले सवालों को हल करके उनको समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Examples of Probability in Class 10

2.यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण (Examples of Euclid Division Algorithm):

Example:1.एक मिठाई विक्रेता के पास 420 काजू की बर्फियाँ और 130 बादाम की बर्फियाँ हैं।वह इनकी ऐसी ढेरियाँ बनाना चाहता है कि प्रत्येक ढेरी में बर्फियों की संख्या समान रहे तथा ये ढेरियाँ बर्फी की परात में न्यूनतम स्थान घेरे।बताइए प्रत्येक ढेरी में कितनी बर्फियाँ रखी जा सकती हैं?
Solution:यूक्लिड एल्गोरिथ्म द्वारा
420=130×3+30
130=30×4+10
30=10×3+0
अतः HCF(420,130)=10 है।
प्रत्येक प्रकार की बर्फियों की दस-दस ढेरी बना सकते हैं।
Example:2.135 और 225 का HCF यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म का प्रयोग करके ज्ञात करिए।
Solution:यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म विधि द्वारा
225=135×1+90
135=90×1+45
90=45×2+0
यहाँ शेषफल शून्य एवं भाजक 45 है।
अतः महत्तम समापवर्तक (HCF)=45
Example:3.यदि 1261 तथा 1067 का HCF 97 है तो इनका LCM ज्ञात करो।
Solution:a=1261,b=1067,HCF=97,LCM=?
LCM=\frac{a \times b}{H C F} =\frac{1261 \times 1067}{97} \\ =1261 \times 11 \\ \Rightarrow \text{LCM}=13871
Example:4.यदि m^n=32 जहाँ m और n धनात्मक पूर्णांक हैं,तो n^{m+n} का मान ज्ञात कीजिए।
Solution: \because 32=2 \times 2 \times 2 \times 2 \times 2=2^5\\ \Rightarrow m^n=2^5 \\ \Rightarrow m=2, n=5 \\ \therefore n^{m+n}=5^{2+5}=5^7
Example:5.3×5×7+7 के अभाज्य गुणनखण्डों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Solution: 3 \times 5 \times 7+7=112\\ \Rightarrow 112=2^3 \times 7
जो पाँच है।
Example:6.दशमलव के कितने स्थानों के बाद \frac{43}{2^4 \times 5^3} का दशमलव प्रसार समाप्त होगा?
Solution: \frac{43}{2^4 \times 5^3} \\ =\frac{43 \times 5}{2^4 \times 5^4} \\ =\frac{215}{(10)^4}
अतः दशमलव के चार स्थानों के बाद प्रसार समाप्त होगा।

Example:7.864 के अभाज्य गुणनखण्ड में 3 का घात क्या है?
Solution: 864 =3 \times 3 \times 3 \times 2 \times 2 \times 2 \times 2 \times 2 \\ \Rightarrow 864 =3^3 \times 2^5
अतः 3 का घात=3 है।
Example:8.दिया है कि HCF=(2520,6600)=40, LCM(2520,6600)=252×k,तो k का मान ज्ञात कीजिए।
Solution:HCF(a,b)×LCM(a,b)=a×b
\Rightarrow 40 \times 252 \times k=2520 \times 6600 \\ \Rightarrow k=\frac{2520 \times 6600}{40 \times 252}=1650
Example:9.यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म का प्रयोग करके 56,96 और 404 का म०स०प० (HCF) ज्ञात कीजिए।
Solution:यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म का प्रयोग करने परः
96=56×1+40
56=40×1+16
40=16×2+8
16=\fbox{8} ×2+0
\therefore HCF=(56,96)=8
अब 8 और 404 पर यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म का प्रयोग करने परः
404=8×50+4
8=\fbox{4}×2+0
अतः HCF(56,96,404)=4
Example:10.दो टंकियों में क्रमशः 850 लीटर और 680 लीटर पानी आता है।उस बर्तन की अधिकतम धारिता ज्ञात कीजिए जो इन दोनों टंकियों के पानी को पूरा-पूरा माप सके।
Solution:बर्तन की अधिकतम धारिता =म०स०प०(850,680)
विभाजन एल्गोरिथ्म का प्रयोग करने परः
850=680×1+170
680=170×4+0
म०स०प०(850,680)=170
अतः टंकियों की अधिकतम धारिता 170 लीटर है।
Example:11.यूक्लिड के विभाजन एल्गोरिथ्म का प्रयोग करके सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 957 और 1280 को विभाजित करने पर प्रत्येक अवस्था में 5 शेष बचें।
Solution:957-5=952,1280-5=1275
यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म सेः
1275=952×1+323
952=323×2+306
323=306×1+17
306=17×18+0
HCF(1275,952)=17
अतः अभीष्ट संख्या 17 है।
Example:12.यदि संख्या 408 और 1032 के समापवर्तक (HCF) को 1032x-408×5 के रूप में व्यक्त किया जाता है,तो x का मान ज्ञात कीजिए।
Solution:यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म सेः
1032=408×2+216
408=216×1+192
216=192×1+24
192=24×8+0
HCF (408,1032)=24
1032x-408×5=HCF(1032,408)
\Rightarrow 1032 x-408 \times 5=24 \\ \Rightarrow 1032 x=24+2040 \\ \Rightarrow x=\frac{2064}{1032} \\ \Rightarrow x=2
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण (Examples of Euclid Division Algorithm),यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म कक्षा 10 (Examples of Euclid Division Class 10) को समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Examples of Probability Class 10

3.यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण (Frequently Asked Questions Related to Examples of Euclid Division Algorithm),यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म कक्षा 10 (Examples of Euclid Division Class 10) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.भाज्य संख्या किसे कहते हैं? (What is a Composite Number?):

उत्तर:वह संख्या जिसका कम से कम एक गुणनखण्ड 1 एवं स्वयं के अतिरिक्त हो,भाज्य संख्या कहलाती है।

प्रश्न:2.महत्तम समापवर्तक को स्पष्ट करिए। (Explain the HCF):

उत्तर:दो या दो से अधिक संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (HCF) वह सबसे बड़ी संख्या होती है जो दी गई सभी संख्याओं को पूर्णतः विभाजित करती है।

प्रश्न:3.लघुत्तम समापवर्त्य को स्पष्ट करो। (Clarify the LCM):

उत्तर:दो या दो से अधिक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) वह छोटी से छोटी संख्या होती है जो प्रत्येक संख्या की गुणज है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण (Examples of Euclid Division Algorithm),यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म कक्षा 10 (Examples of Euclid Division Class 10) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Examples of Euclid Division Algorithm

यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण
(Examples of Euclid Division Algorithm)

Examples of Euclid Division Algorithm

यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म के उदाहरण (Examples of Euclid Division Algorithm) के इस
आर्टिकल में लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक ज्ञात करने वाले सवालों को हल करके
उनको समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *