Area of Triangles Class 9th
1.त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं (Area of Triangles Class 9th),समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल (Area of Plane Figures):
त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं (Area of Triangles Class 9th) के इस आर्टिकल में त्रिभुजों,समचतुर्भुज व चतुर्भुजों का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए कुछ सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- Surface Area and Volume in Class 9th
2.त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं पर आधारित उदाहरण (Examples Based on Area of Triangles Class 9th):
Example:1.समबाहु त्रिभुज की एक भुजा a है,तो इसका परिमाप है:
(a)3a (b)2a (c)4a (d)5a
Solution:विकल्प (a) सही है।
Example:2.यदि s=66 सेमी,a=60 सेमी,b=61 सेमी व c=11 सेमी हो तो त्रिभुज का क्षेत्रफल हैः
(a) 240 सेमी {}^2 (b) 330 सेमी {}^2 (c) 316 सेमी {}^2 (d) 310 सेमी {}^2
Solution:त्रिभुज का क्षेत्रफल=\sqrt{s(s-a)(s-b)(s-c)} \\ =\sqrt{66(66-60)(66-61)(66-11)} \\ =\sqrt{66 \times 6 \times 5 \times 55} \\ =\sqrt{11 \times 6 \times 6 \times 5 \times 5 \times 11} \\ =11 \times 6 \times 5=330
विकल्प (b) सही है।
Example:3.हीरो का सही सूत्र है:
(a) \sqrt{s(s+a) (s+b)(s+c)}
(b) \sqrt{s(s \times a)(s \times b)(s \times c)}
(c) \sqrt{s(s-a)(s-b)(s-c)}
(d) \sqrt{(s-a)(s-b)(s-c)}
Solution:विकल्प (c) सही है।
Example:4.समद्विबाहु त्रिभुज का अर्द्धपरिमाप है:
(a) (2 a \times b) (b)(2 a+b) (c) \left(\frac{2 a \times b}{3}\right) (d)\left(\frac{2 a+b}{3}\right)
Solution:समद्विबाहु त्रिभुज का अर्द्धपरिमाप \left(\frac{2 a+b}{3}\right) होता है।
विकल्प (d) सही है।
Example:5.एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 6 सेमी है,त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा:
(a) 6 \sqrt{5} वर्गसेमी (b) 9 \sqrt{3} वर्गसेमी (c) 16 \sqrt{3} वर्गसेमी (d)3 \sqrt{3} वर्गसेमी
Solution:समबाहु त्रिभुज की भुजा a=6 सेमी
त्रिभुज का क्षेत्रफल=\frac{\sqrt{3}}{4} a^2=\frac{\sqrt{3}}{4} \times 6 \times 6=9 \sqrt{3} वर्गसेमी
विकल्प (b) सही है।
Example:6.एक समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा यदि इसकी समान भुजा 6 सेमी एवं अन्य भुजा 8 सेमी हो:
(a) 8 \sqrt{5} वर्गसेमी (b) 5 \sqrt{8} वर्गसेमी (c) 3 \sqrt{55} वर्गसेमी (d) 3 \sqrt{8} वर्गसेमी
Solution:समान भुजा a=6 सेमी,अन्य भुजा (b)=8 सेमी
समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल=\frac{b}{4} \sqrt{4 a^2-b^2} \\ =\frac{8}{4} \sqrt{4 \times 6^2-8^2} \\ =2 \sqrt{144-64}=2 \sqrt{80} \\ =2 \sqrt{16 \times 5}=8 \sqrt{5} वर्गसेमी
विकल्प (a) सही है।
Example:7.किसी त्रिभुज का आधार 8 सेमी तथा ऊँचाई 4 सेमी है,तो उसका क्षेत्रफल वर्गसेमी में होगा:
(a)4 (b)8 (c)16 (d) 32
Solution:त्रिभुज का क्षेत्रफल=\frac{1}{2} \times आधार×ऊँचाई \\ =\frac{1}{2} \times 8 \times 4=16
विकल्प (c) सही है।
Example:8.एक समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल 25 वर्गसेमी है यदि समकोण बनाने वाली एक भुजा 5 सेमी हो,तो उसकी दूसरी भुजा होगी:
(a)5 (b) 10 (c) 20 (d)25
Solution:समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल=\frac{1}{2} \times आधार×ऊँचाई
\Rightarrow \frac{1}{2} \times 5 \times \text { ऊँचाई }=25 \\ \text { ऊँचाई }=\frac{25 \times 2}{5}=10
विकल्प (b) सही है।
Example:9.किसी चतुर्भुज का क्षेत्रफल 40 वर्गमीटर हो तथा अन्तर्लम्बों का योग 10 सेमी हो,तो विकर्ण होगाः
(a) 4 सेमी ( b) 8 सेमी ( c ) 10 सेमी (d) 20 सेमी
Solution:चतुर्भुज का क्षेत्रफल =\frac{1}{2} \times \text { विकर्ण } \times \text { अन्तर्लम्बों का योग } \\ \Rightarrow \frac{1}{2} \times \text { विकर्ण } \times 10=40 \\ \Rightarrow \text { विकर्ण }=\frac{40 \times 2}{10}=8 \text { सेमी }
विकल्प (b) सही है।
Example:10.किसी समान्तर चतुर्भुज का आधार 10 सेमी और ऊँचाई 7.5 सेमी हो,तो उसका क्षेत्रफल होगा:
(a) 7.5 वर्गसेमी (b) 10 वर्गसेमी (c) 37.5 वर्गसेमी (d) 75 वर्गसेमी
Solution:समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल=आधार × ऊँचाई
=10×7.5=75 वर्गसेमी
विकल्प (d) सही है।
Example:11.एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 24 वर्गसेमी हो तथा एक विकर्ण 6 सेमी हो तो दूसरा विकर्ण होगा:
(a) 4 सेमी (b) 6 सेमी (c) 8 सेमी (d) 12 सेमी
Solution:समचतुर्भुज का क्षेत्रफल= \frac{1}{2} \times विकर्णों का गुणनफल=24
\Rightarrow \frac{1}{2} \times 6 \times \text { दूसरा विकर्ण }=24 \\ \Rightarrow \text { दूसरा विकर्ण }=\frac{24 \times 2}{6}=8
विकल्प (c) सही है।
Example:12.किसी आयत की लम्बाई 5.4 सेमी और क्षेत्रफ़ल 27 वर्गसेमी हो तो उसकी चौड़ाई होगी:
(a) 5 सेमी (b) 5.4 सेमी (c) 10 सेमी (d) 10.8 सेमी
Solution:आयत का क्षेत्रफल=लम्बाई × चौड़ाई
\Rightarrow 5.4×चौड़ाई=27
\Rightarrow \text { चौड़ाई }=\frac{27}{5.4}=5
चौड़ाई=5 सेमी
विकल्प (a) सही है।
Example:12.एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 8 सेमी है।त्रिभुज का क्षेत्रफल हैः
(a) 24 \sqrt{3} सेमी { }^2 (b) 20 सेमी { }^2 (c) 16 \sqrt{3} सेमी { }^2 (d) 12 सेमी { }^2
Solution:समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल=\frac{\sqrt{3}}{4} \text { भुजा }{ }^2=\frac{\sqrt{3}}{4} \times 8 \times 8=16 \sqrt{3}
विकल्प (c) सही है।
Example:13.एक त्रिभुज की भुजाएँ 5 सेमी,12 सेमी तथा 13 सेमी है,त्रिभुज का क्षेत्रफल है:
(a) 65 \sqrt{3} सेमी { }^2 (b) 60 सेमी { }^2 (c) 45 \sqrt{3} सेमी { }^2 (d) 30 सेमी { }^2
Solution:a=5,b=12,c=13
s=\frac{a+b+c}{2}=\frac{5+12+13}{2}=\frac{30}{2}=5
हीरोन के सूत्र से त्रिभुज का क्षेत्रफल
=\sqrt{s(s-a)(s-b)(s-c)} \\ =\sqrt{15 \times(15-5)(15-12)(15-13)} \\ =\sqrt{15 \times 10 \times 3 \times 2} \\ =\sqrt{5 \times 3 \times 5 \times 2 \times 3 \times 2} \\ =5 \times 3 \times 2=30 वर्गसेमी
विकल्प (d) सही है।
Example:14.किसी वर्ग की भुजा 3 सेमी है तो परिमाप होगा:
(a) 3 सेमी (b) 6 सेमी (c) 5 सेमी (d) 12 सेमी
Solution:वर्ग का परिमाप= 4a =4×3=12
विकल्प (d) सही है।
Example:15.किसी समलम्ब चतुर्भुज की समान्तर भुजाएँ 4 सेमी और 3 सेमी है यदि उनके बीच की दूरी 2 सेमी हो तो क्षेत्रफल होगा:
(a) 7 वर्गसेमी (b) 12 वर्गसेमी (c) 14 वर्गसेमी (d) 24 वर्गसेमी
Solution:समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल=\frac{1}{2} \times समान्तर भुजाओं का योग×उनके बीच की दूरी
\Rightarrow \frac{1}{2} \times(4+3) \times 2=\frac{1}{2} \times 7 \times 2=7
विकल्प (a) सही है।
Example:16.एक त्रिभुज की भुजाएँ 40 सेमी,70 सेमी एवं 50 सेमी है,त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा:
(a)600 \sqrt{5} वर्गसेमी (b) 500 \sqrt{6} वर्गसेमी (c) 482 \sqrt{5} वर्गसेमी (d) 60 \sqrt{5} वर्गसेमी
Solution:त्रिभुज का परिमाप
s=\frac{a+b+c}{2}=\frac{40+70+90}{2}=\frac{200}{2}=100
हीरोन के सूत्र से त्रिभुज का क्षेत्रफल
=\sqrt{s(s-a)(s-b)(s-c)} \\ =\sqrt{100(100-40)(100-70)(100-90)} \\ =\sqrt{100 \times 60 \times 30 \times 10} \\ =\sqrt{100 \times 100 \times 3 \times 2 \times 3 \times 5 \times 2} \\ =100 \times 3 \times 2 \sqrt{5}=600 \sqrt{5} वर्गसेमी
विकल्प (a) सही है।
Example:17.समबाहु त्रिभुज का परिमाप 60 सेमी हो तो उसका क्षेत्रफल होगा:
(a) 400 \sqrt{3} वर्गसेमी ( b ) 100 \sqrt{3} वर्गसेमी (c) 50 \sqrt{3} वर्गसेमी (d) 200 \sqrt{3} वर्गसेमी
Solution:समबाहु त्रिभुज की भुजा (a)=\frac{\text { परिमाप }}{3}=\frac{60}{3}=20
समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल =\frac{\sqrt{3}}{4} a^2 \\ =\frac{\sqrt{3}}{4} \times 20 \times 20 \\ =100 \sqrt{3} वर्गसेमी
विकल्प (b) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं (Area of Triangles Class 9th),समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल (Area of Plane Figures) को समझ सकते हैं।
3.त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं की समस्याएँ (Area of Triangles Class 9th Problems):
(1.)एक त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी भुजाएँ क्रमशः 8 सेमी,15 सेमी एवं 17 सेमी हो।
(2.)एक समद्विबाहु त्रिभुज की दो समान भुजाएँ प्रत्येक 7 सेमी एवं तीसरी भुजा 6 सेमी हो तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
उत्तर (Answers):(1.)60 वर्गसेमी (2.)वर्गसेमी
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं (Area of Triangles Class 9th),समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल (Area of Plane Figures) को ठीक से समझ सकते हैं।
Also Read This Article:- Volume and Surface Area in Class 9th
4.त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं (Frequently Asked Questions Related to Area of Triangles Class 9th),समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल (Area of Plane Figures) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.विषमबाहु त्रिभुज से क्या आशय है? (What is Meant by Scalene Triangle?):
उत्तर:जिस त्रिभुज की तीनों भुजाएँ अलग-अलग माप की हों,उसे विषमबाहु त्रिभुज कहते हैं।
प्रश्न:2.त्रिभुज के क्षेत्रफल ज्ञात करने के सूत्र लिखो। (Write the Formulas to Find the Area of the Triangles):
उत्तर:(1.)त्रिभुज का क्षेत्रफल=\frac{1}{2} \times आधार×ऊँचाई
(2.)क्षेत्रफल का हीरोन का सूत्र
परिमाप (s)=\frac{a+b+c}{2} \\ =\sqrt{s(s-a)(s-b)(s-c)}
(3.)समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल
=\frac{b}{4} \sqrt{4 a^2-b^2 } जहाँ a=समान भुजाएँ
(4.)समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल=\frac{\sqrt{3}}{4} \text{ भुजा }^2
प्रश्न:3.लम्बाई या चौड़ाई का मात्रक क्या है? (What is the Unit of Length or Width?):
उत्तर:लम्बाई या चौड़ाई का मात्रक मीटर या सेन्टीमीटर इत्यादि है।
प्रश्न:4.समतल आकृतियों का क्षेत्रफल किस इकाई में मापते हैं? (In Which unit Do We Measure the Area?):
उत्तर:किसी समतल आकृति के क्षेत्रफल को मापने का मात्रक वर्गमीटर या वर्गसेमी आदि होता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं (Area of Triangles Class 9th),समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल (Area of Plane Figures) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
| No. | Social Media | Url |
|---|---|---|
| 1. | click here | |
| 2. | you tube | click here |
| 3. | click here | |
| 4. | click here | |
| 5. | Facebook Page | click here |
| 6. | click here | |
| 7. | click here |
Area of Triangles Class 9th
त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं
(Area of Triangles Class 9th)
Area of Triangles Class 9th
त्रिभुज का क्षेत्रफल कक्षा 9वीं (Area of Triangles Class 9th) के इस आर्टिकल में त्रिभुजों,
समचतुर्भुज व चतुर्भुजों का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए कुछ सवालों को हल करके समझने
का प्रयास करेंगे।
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.



