Menu

Partnership in Arithmetic

1.अंकगणित में साझेदारी (Partnership in Arithmetic),साझेदारी (Partnership):

अंकगणित में साझेदारी (Partnership in Arithmetic) के इस आर्टिकल में साझेदारी के आंकिक सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे और उनका अध्ययन करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Average in Mathematics

2.अंकगणित में साझेदारी पर आधारित उदाहरण (Examples Based on Partnership in Arithmetic):

Example:1.तीन व्यक्ति साझेदारी में ₹ 600,₹ 800 तथा ₹ 1000 लगाते हैं।यदि ₹ 480 का लाभ हुआ,तो पहले व्यक्ति को कितना मिलेगा?
(a)₹ 90 (b) ₹ 100 (c) ₹ 120 (d) ₹ 85
Solution:तीन व्यक्तियों के धन में अनुपात
=600:800:1000
=3:4:5
पहले व्यक्ति का लाभ =\frac{3}{3+4+5} \times 480=\frac{3}{12} \times 480 \\=120
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:2.संयोग,किरण और किशोर ने एक दुकान क्रमशः ₹ 27000,₹ 81000 और ₹ 72000 लगाकर खोली।एक वर्ष के अन्त में लाभ तीनों में बाँटा गया।यदि किरण का लाभ ₹ 36000 है,तो कुल लाभ होगा
(a)₹ 80000 (b)₹ 98000 (c)₹ 108000 (d)₹ 116000
Solution:तीनों की पूँजी में अनुपात
=27000:81000:72000
=3:9:8
कुल लाभ=\frac{\text{अनुपातों का योग}}{\text{किरण की पूँजी का अनुपात }} \times \text{ किरण का लाभ } \\ =\frac{3+9+8}{9} \times 36000 \\ =20 \times 4000=80000
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:3.तीन साझेदार एक व्यवसाय में ₹ 2000,₹ 2500 और ₹ 1000 लगाते हैं।लाभ ₹ 880 होने पर अन्तिम साझेदार को कितनी लाभ राशि मिलेगी?
(a)₹ 400 (b) ₹ 350 (c) ₹ 180 (d) ₹ 160
Solution:तीनों साझेदार की पूँजी में अनुपात
=2000:2500:1000
=4:5:2
=\frac{2}{4+5+2} \times 880 \\ =\frac{2}{11} \times 880=160
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:4.राम,श्याम और कमल ने मिलकर साझेदारी में व्यापार शुरू किया।पूँजी में उनका अनुपात क्रमशः 3:4:7 हैं।यदि उनका वार्षिक लाभांश ₹ 21000 है,तो कमल का लाभांश क्या होगा?
(a) ₹ 15000 (b) ₹ 12500 (c) ₹ 1000 (d) ₹ 10500
Solution:कमल का लाभांश =\frac{7}{3+4+7} \times 21000 \\ = \frac{7}{14} \times 21000 =10500
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:5.X और Y एक व्यापार में साझेदार हैं।X पूँजी का \frac{1}{3} भाग 9 महीने के लिए लगाता है और Y लाभ का \frac{2}{5} भाग प्राप्त करता है,तो Y का धन व्यापार में कितने महीने लगा था?
(a) 2 महीने (b) 3 महीने (c) 4 महीने (d) 5 महीने
Solution:माना Y का धन व्यापार में t समय रहा।
\frac{1}{3} \times 9 : \frac{2}{3} \times t \Rightarrow 9 : 2 t
Y का लाभांश=\frac{2 t}{9+2 t} \times p (कुल लाभ)
\Rightarrow \frac{2 t}{9+2 t} \times p=\frac{2}{5} p \\ \Rightarrow 10t=18+4 t \\ \Rightarrow 6 t=18 \Rightarrow t=\frac{18}{6}=3 महीने
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:6.किसी पूँजी के साथ A,B और C ने साझेदारी बनाई,जिसमें A का अंशदान ₹ 10000 है।यदि ₹ 1000 के कुल लाभ में से A को ₹ 500 मिलते हैं और B को ₹ 300 मिलते हैं,तो C की पूँजी है
(a) ₹ 4000 (b) ₹ 5000 (c) ₹ 6000 (d) ₹ 9000
Solution:C का लाभांश=1000-(500+300)
=200
C की पूँजी=\frac{\text{C का लाभांश × A की पूँजी}}{\text{A का लाभांश }} \\ =\frac{200}{500} \times 10000=4000
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:7.दो साझेदार एक व्यवसाय में क्रमशः ₹ 9000 एवं ₹ 10500 का निवेश करते हैं।यदि पूँजी निवेश के अनुपात में ₹ 6500 का एक लाभ बाँटना पड़ता है,तो द्वितीय साझेदार को मिलेगा
(a) ₹ 3000 (b) ₹ 3500 (c) ₹ 4000 (d) ₹ 6000
Solution:दोनों साझेदारों की पूँजी में अनुपात
=9000:10500
=6:7
द्वितीय साझेदार का लाभांश =\frac{7}{6+7} \times 6500 \\ =\frac{7}{13} \times 6500=3500
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:8.कान्ति किसी व्यवसाय में ₹ 9000 की धनराशि लगाती है,जबकि सुधाकर 5 माह बाद ₹ 8000 लगाकर उस व्यवसाय में शामिल हो जाता है।यदि एक वर्ष बाद कुल लाभ ₹ 6970 हो,तो उसमें सुधाकर का हिस्सा क्या होगा?
(a) ₹ 3690 (b) ₹ 1883.78 (c) ₹ 2380 (d) ₹ 3864
Solution:कान्ति व सुधाकर की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात
\Rightarrow 9000 \times 12: 8000 \times 7=27: 14
सुधाकर का लाभांश=\frac{14}{27+14} \times 6970 \\ =\frac{14}{41} \times 6970=2380
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:9.राहुल एवं राकेश ने मिलकर व्यापार आरम्भ किया तथा \frac{1}{2} : \frac{1}{3} के अनुपात में धन लगाया।4 माह बाद राहुल ने अपनी पूँजी का आधा भाग ले लिया।व्यापार आरम्भ करने के 8 माह बाद ₹ 510 के लाभ में से राहुल का भाग है
(a) ₹ 270 (b) ₹ 25 (c) ₹ 370 (d) ₹ 330
Solution:राहुल एवं राकेश की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात
=\left(\frac{1}{2} \times 4+\frac{1}{4} \times 4\right): \frac{1}{3} \times 8 \\ =\frac{3}{4} \times 4: \frac{1}{3} \times 8 \\ =9: 8
राहुल का लाभांश=
\frac{9}{9+8} \times 510=\frac{9}{17} \times 510 =270
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:10.A,B एवं C ने मिलकर 3:4:5 के अनुपात में धन लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया।6 महीने बाद C ने अपने द्वारा लगाई धनराशि का आधा भाग निकाल लिया।यदि A द्वारा लगाई गई धनराशि ₹ 27000 थी और वर्ष के अन्त में मुनाफा ₹ 86000 था,तो उस लाभ में A और C के हिस्से के बीच अन्तर क्या होगा?
(a) ₹ 3000 (b) ₹ 5000 (c) ₹ 4000 (d) ₹ 6000
Solution:A,B एवं C की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात
3 \times 12: 4 \times 12: 5 \times 6+\frac{5}{2} \times 6 \\ \Rightarrow 36: 48: 45
=12:16:15
A एवं C के अनुपात में अन्तर=15-12=3
लाभांश में अन्तर=\frac{3}{12+16+15} \times 86000 \\ =\frac{3}{43} \times 86000 =6000
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:11.A,B तथा C साझेदारी में लघु उद्योग की स्थापना करते हैं।A की पूँजी का भाग \frac{1}{4}, \frac{1}{5} समय के लिए B की कुल पूँजी का \frac{1}{3} भाग, \frac{1}{4} समय के लिए तथा C शेष पूँजी शेष समय के लिए लगाता है।यदि कुल लाभ ₹ 17400 हो,तो उसमें से B का हिस्सा क्या हौगा?
(a) ₹ 3900 (b) ₹ 4100 (c) ₹ 4000 (d) ₹ 4200
Solution:A,B तथा C की पूँजी का अनुपात एक माह के लिए
\frac{1}{4} \times \frac{1}{5}: \frac{1}{3} \times \frac{1}{4}:\left(1-\frac{1}{4}-\frac{1}{3}\right)\left(1-\frac{1}{5}-\frac{1}{4}\right) \\ = \frac{1}{20}: \frac{1}{12}: \frac{5}{12} \times \frac{11}{20} \\ = \frac{1}{20} \times 240: \frac{1}{12} \times 240 : \frac{55}{240} \times 240 \\ =12: 20: 55
B का लाभांश=\frac{20}{12+20+55} \times 17400 \\ =\frac{20}{87} \times 17400 \\ =4000
अतः विकल्प (c) सही है।

Example:12.दो आदमी रमेश और सुरेश क्रमशः ₹ 15000 और ₹ 25000 एक व्यापार में निवेश करते हैं।वर्ष के अन्त में दोनों को ₹ 10000 का लाभ होता है।वे अपने लाभ का 12% फिर से व्यापार में लगाते हैं।बची हुई राशि में से प्रत्येक ₹ 1000 लेता है तथा फिर बची हुई राशि उनके मूल निवेश के अनुपात के अनुसार बाँट लेते हैं,तब रमेश का हिस्सा कितना होगा?
(a) ₹ 3300 (b) ₹ 3600 (c) ₹ 2925 (d) ₹ 3550
Solution:दोनों की पूँजी में अनुपात=15000:25000
=3:5
लाभांश में निवेशित राशि=10000 \times \frac{12}{100}=1200
शेष राशि=10000-1200=8800
प्रत्येक द्वारा 1000 लाभांश लेने पर शेष लाभांश=8800-2000
=6800
अब रमेश का लाभांश=\frac{3}{3+5} \times 6800=\frac{3}{8} \times 6800 \\ =2550
रमेश का कुल लाभांश=2550+1000
=3550
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:13.A और B ने एक संयुक्त कम्पनी शुरू की।A का निवेश B के निवेश का तीन गुना था और उसकी निवेश की अवधि दोगुनी थी।यदि B को लाभ के तौर पर ₹ 4000 मिले,तो उनका कुल लाभ है
(a) ₹ 24000 (b) ₹ 16000 (c) ₹ 28000 (d) ₹ 20000
Solution:माना B का निवेश x तथा समय y है तो A का निवेश 3x तथा समय 2y होगी।
A और B की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात =3 x \times 2 y: x \times y=6 : 1
कुल लाभांश=\frac{7}{1} \times 4000=28000
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:14.एक व्यापार में A,B व C तीनों साझेदारों को ₹ 95000 का कुल लाभ होता है।A ने कुल पूँजी का आधा,आधे समय के लिए लगाया है,B ने कुल पूँजी का एक-तिहाई,एक-तिहाई समय के लिए लगाया है।तीसरे हिस्सेदार ने अपना हिस्सा पूरे समय के लिए लगाया है,तो B का लाभ में कितना हिस्सा होगा?
(a) ₹ \frac{95000}{9} (b) ₹ 19000 (c) ₹ 38000 (d) ₹ 20000
Solution:A,B तथा C की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात=\frac{1}{2} \times \frac{1}{2}: \frac{1}{3} \times \frac{1}{3}:\left(1-\frac{1}{2}-\frac{1}{3}\right) \times 1 \\ =\frac{1}{4}: \frac{1}{9}: \frac{1}{6}=\frac{1}{4} \times 36: \frac{1}{9} \times 36: \frac{1}{6} \times 36 \\ =9: 4: 6
B का लाभांश=\frac{4}{9+4+6} \times 95000 \\ =\frac{4}{19} \times 95000=20000
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:15.A और B कोई साझेदारी का कार्य 5:6 अनुपात में पूँजी लगाकर कर रहे हैं।8 महीने बाद A अपने को इस कार्य से हटा लेता है।यदि उन्होंने 5:9 के अनुपात में लाभ पाया,तो B ने अपनी पूँजी कितने महीनों तक लगाए रखी?
(a) 4 महीने (b) 8 महीने (c) 2 महीने (d)इनमें से कोई नहीं
Solution:माना B ने पूँजी x माह के लिए लगाई।A व B की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात=5×8:6×x
=5 \times 8: 6 \times x \\ \Rightarrow 5 \times 8: 6 \times x=5:9 \\ \Rightarrow \frac{40}{6 x}=\frac{5}{9} \Rightarrow x=\frac{40 \times 9}{6 \times 5} \\ \Rightarrow x=12 माह
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:16.A,B व C एक चरागाह किराए पर लेते हैं।A उस पर 7 महीने तक 10 बैल चराता है।B उस पर 5 महीने तक 12 बैल व C उस पर 3 महीने तक 15 बैल चराता है।यदि चरागाह का किराया ₹ 175 हो,तो C का भाग है
(a) ₹ 45 (b) ₹ 50 (c) ₹ 55 (d) ₹ 60
Solution:A,B व C के एक माह के लिए बैल चराने का अनुपात=7×10:5×12:3×15
=14:12:9
चरागाह के किराये में C का भाग=\frac{9}{14+12+9} \times 175 \\ =\frac{9}{35} \times 175=45
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:17.A,B और C एक कम्पनी में हिस्सेदार हैं।किसी एक वर्ष में A को लाभ का \frac{1}{3} भाग मिला,B को \frac{1}{4} भाग मिला और C को ₹ 5000 मिले,तब A को लाभ के फलस्वरूप कितने रुपये मिले?
(a) ₹ 5000 (b) ₹ 4000 (c) ₹ 3000 (d) ₹ 1000
Solution:A का लाभांश=\frac{\text{A का भाग ×C का लाभांश}}{\text{C का भाग }} \\ =\frac{\frac{1}{3}}{1-\frac{1}{3}-\frac{1}{4}} \times 5000=\frac{\frac{1}{3}}{\frac{5}{12}} \times 5000 \\ =\frac{1}{3} \times \frac{12}{5} \times 5000=4000
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:18.A एक व्यवसाय ₹ 3500 से आरम्भ करता है।5 महीने के बाद B उसका साझीदार बन जाता है।एक वर्ष बाद दोनों के बीच लाभ को 2:3 के अनुपात में विभाजित कर दिया जाता है,तो B का पूँजी निवेश है
(a)₹ 8000 (b) ₹ 8500 (c) ₹ 9000 (b) ₹ 7500
Solution:माना B का पूँजी निवेश=x
A और B की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात=3500 \times 12: x \times 7=2: 3 \\ \Rightarrow \frac{3500 \times 12}{x \times 7}=\frac{2}{3} \\ \Rightarrow x=\frac{3500 \times 12 \times 3}{2 \times 7}=9000
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:19.A ने ₹ 45000 के निवेश से व्यापार आरम्भ किया तथा कुछ समय पश्चात B,₹ 54000 का निवेश करके उसका साझीदार हो गया।यदि व्यापार में होने वाले लाभ को वर्ष के अन्त में उनमें 2:1 के अनुपात में बाँटा गया हो,तो कितने महीने के बाद B व्यापार में साझीदार बना था?
(a) 4 महीने बाद (b) 5 महीने बाद (c) 6 महीने बाद (d) 7 महीने बाद
Solution:माना B,x माह बाद साझीदार बना।A व B की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात=45000 \times 12: 54000(12-x)=2: 1 \\ \Rightarrow \frac{45000 \times 12}{54000 \times(12-x)}=\frac{2}{1} \\ \Rightarrow \frac{10}{12-x}=\frac{2}{1} \Rightarrow \frac{5}{12-x}=1 \\ \Rightarrow 5=12-x \Rightarrow x=12-5=7 माह बाद
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:20.A,B तथा C ने क्रमशः ₹ 40,500,₹ 45000 तथा ₹ 60000 के निवेश से एक व्यापार आरम्भ किया।6 माह के पश्चात C ने ₹ 15000 वापस ले लिए,जबकि A ने ₹ 4500 और निवेशित कर दिए।₹ 56100 के वार्षिक लाभ में C का भाग A से कितना अधिक होगा?
(a) ₹ 900 (b) ₹ 1100 (c) ₹ 300 (d) ₹ 3900
Solution:A,B तथा C की एक माह के लिए पूँजी का अनुपात
=(40500×12+4500×6):45000×12:(60000×6+45000×6)
=(486000+27000):540000:(360000+270000)
=513000:540000:630000
=57:60:70
C का लाभांश A से अधिक है=\frac{70-57}{57+60+70} \times 56100\\ =\frac{13}{187} \times 56100=3900
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:21.किसी साझेदारी में A,B व C क्रमशः ₹ 3800,₹ 4000 व ₹ 4200 निवेश करते हैं।₹ 1800 के प्राप्त लाभ में से B का लाभांश होगा
(a) ₹ 400 (b) ₹ 600 (c) ₹ 800 (d) ₹ 1000
Solution:A,B व C की पूँजी में अनुपात
=3800:4000:4200
=19:20:21
B का लाभांश=\frac{20}{19+20+21} \times 1800=\frac{20}{60} \times 1800 \\ =600
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:22.राम ने ₹ 12000 लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया।6 महीने बाद रहीम ने भी ₹ 15000 लगाकर व्यापार में साझा कर लिया।यदि वर्ष के अन्त में राम को ₹ 6400 का लाभ हुआ हो,तो रहीम को कितना लाभ मिला होगा?
(a) ₹ 4000 (b) ₹ 4500 (c) ₹ 4200 (d) ₹ 4800
Solution:राम और रहीम की एक महीने के लिए पूँजी का अनुपात
=12000×12:15000×6=8:5
रहीम का लाभांश=\frac{5}{8} \times 6400=4000
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:23.किसी व्यापार में कपिल व अवतार ने क्रमशः ₹ 1300 व ₹ 1400 लगाए।यदि वर्ष के अन्त में ₹ 675 का लाभ हुआ हो,तो कपिल को लाभ में कितने रुपये मिले?
(a) ₹ 320 (b) ₹ 325 (c) ₹ 345 (d) ₹ 340
Solution:कपिल व अवतार की पूँजी का अनुपात
=1300:1400
=13:14
कपिल का लाभांश=\frac{13}{13+14} \times 675 \\ =\frac{13}{27} \times 675=325
अतः विकल्प (b) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा अंकगणित में साझेदारी (Partnership in Arithmetic),साझेदारी (Partnership) को समझ सकते हैं।

3.अंकगणित में साझेदारी की समस्याएँ (Partnership in Arithmetic Problems):

(1.)सुरेश,महेश और कमलेश ने एक व्यापार में क्रमशः ₹ 1000,₹ 1250 व ₹ 1500 लगाए।वर्ष के अन्त में उन्हें ₹ 150 की हानि हुई।महेश का इस हानि में भाग है
(a) ₹ 40 (b) ₹ 60 (c) ₹ 50 (d)इनमें से कोई नहीं
(2.)हर्षल व अरू संयुक्त रूप से किसी व्यापार में 5:6 के अनुपात में पूँजी निवेश करते हैं।18 महीने बाद हर्षल ने अपनी पूँजी निकाल ली।यदि दोनों का लाभ 5:9 के अनुपात में मिलता है,तो अरू ने अपनी पूँजी व्यापार में कितने समय के लिए लगाई?
(a)9 महीने (b) 10 महीने (c) 12 महीने (d)14 महीने
उत्तर (Answers):(1.) (c) (2.) (c)
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर अंकगणित में साझेदारी (Partnership in Arithmetic),साझेदारी (Partnership) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Average in Arithmetic

4.अंकगणित में साझेदारी (Frequently Asked Questions Related to Partnership in Arithmetic),साझेदारी (Partnership) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.साझेदारी से क्या आशय है? (What Do You Mean by Partnership?):

उत्तर:साझेदारी वह निकाय है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर व्यापार करते हैं तथा एक निश्चित समयावधि के उपरान्त व्यापार में हुई लाभ या हानि को अपनी निवेशित पूँजी के अनुपात में बाँट लेते हैं।

प्रश्न:2.सक्रिय साझेदार किसे कहते हैं? (What Are Active Partners?):

उत्तर:वह साझेदार,जो व्यापार में पूँजी लगाने के साथ-साथ व्यापार की देखभाल भी करता है,सक्रिय साझेदार कहलाता है।

प्रश्न:3.निष्क्रिय साझेदार को स्पष्ट करें। (Explain the Sleeping Partner):

उत्तर:वह साझेदार,जो व्यापार में केवल पूँजी लगाता है परन्तु व्यापार में कोई दखल नहीं देता है,निष्क्रिय साझेदार कहलाता है।

प्रश्न:4.साधारण साझेदारी का क्या अर्थ है? (What Does Simple Partnership Mean?):

उत्तर:जब प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपनी पूँजी समान समय के लिए लगाई जाती है,तो इस प्रकार की साझेदारी को साधारण साझेदारी कहते हैं।इस प्रकार की साझेदारी में लाभ या हानि को व्यक्तियों द्वारा लगाई गई पूँजी के अनुपात में बाँटा जाता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा अंकगणित में साझेदारी (Partnership in Arithmetic),साझेदारी (Partnership) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Partnership in Arithmetic

अंकगणित में साझेदारी
(Partnership in Arithmetic)

Partnership in Arithmetic

अंकगणित में साझेदारी (Partnership in Arithmetic) के इस आर्टिकल में साझेदारी के
आंकिक सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे और उनका अध्ययन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *