Menu

Analogy Test in Reasoning

Contents hide
1 1.तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in Reasoning),बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in General Intelligence and Reasoning):

1.तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in Reasoning),बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in General Intelligence and Reasoning):

तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in Reasoning) के इस आर्टिकल में शब्द समरूपता,अक्षर समरूपता,संख्या समरूपता पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Coding-Decoding Test

2.तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण के उदाहरण (Analogy Test in Reasoning Illustrations):

Illustration:1.जिस प्रकार आम सम्बन्धित है फल से उसी प्रकार मूली सम्बन्धित है:
(a) फूल से (b) तने से (c)जड़ से (d)फल से
Solution:मूली एक जड़ है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:2.जिस प्रकार स्कूल सम्बन्धित है शिक्षा से,उसी प्रकार अस्पताल सम्बन्धित है:
(a)मरीज से (b)ईलाज से (c) डाॅक्टर से (d)नर्स से
Solution:अस्पताल में ईलाज किया जाता है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:3.’कप’ उसी प्रकार सम्बन्धित है क्राॅकरी से जैसे ‘पेन’ सम्बन्धित है ….. से।
(a)कागज (b) किताबें (c) स्टेशनरी (d)स्याही (e) निब
Solution:पेन का सम्बन्ध स्टेशनरी से है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:4.’NQ’ सम्बन्धित है ‘SV’ से जिस प्रकार ‘DG’ सम्बन्धित है…… से।
(a) JM (b) IK (c) IL (d) HK (e) HJ
Solution:जिस प्रकार \begin{aligned}N \stackrel{+5}{\rightarrow} S \\ Q \stackrel{+5}{\rightarrow} V\end{aligned} उसी प्रकार \begin{aligned}D \stackrel{+5}{\rightarrow} I \\ G \stackrel{+5}{\rightarrow} K \end{aligned}
अतः DG को IK लिखा जाएगा।
विकल्प (b) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 5-22) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चिन्ह (::) के बाईं ओर दो पद दिए गए हैं,जिनमें आपस में एक प्रकार से कोई सम्बन्ध है,ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (::) के दाईं ओर दिए गए पद का तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक पद के बीच में भी है,वही विकल्प पद आपका उत्तर है।
Illustration:5.बाड़ा:सुअर::शाला:?
(a)गरुड़ (b)गाय (c)बाघ (d)मुर्गी
Solution:जिस प्रकार ‘बाड़ा’ सुअरों के रहने का स्थान है,उसी प्रकार ‘गोशाला’ गायों के रहने का स्थान है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:6.ईंट:राजमिस्त्री::रंग:?
(a) बालक (b) शिक्षक (c) पेन्टर (रंगसाज) (d) कुम्हार
Solution:जिस प्रकार ‘ईंट’ का प्रयोग करके ‘राज मिस्त्री’ दीवार बनाता है,उसी प्रकार ‘रंग’ का प्रयोग करके ‘पेन्टर’ चित्र पर पेन्टिंग करता है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:7.पुत्र:भतीजा::पुत्री:?
(a) भतीजी (b) भाभी (c) बहन (d) माता
Solution:जिस प्रकार,पुत्र और भतीजा परस्पर चचेरे भाई हैं,उसी प्रकार,पुत्री और भतीजी परस्पर चचेरी बहनें होती हैं।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:8.वलय (बाली):कान::?:कलाई
(a) झुमका (b) चेन (c) चूड़ी (कड़ा) (d) रिबन (फीता)
Solution:जिस प्रकार बाली (वलय) कान में पहनी जाती है,उसी प्रकार चूड़ी (कड़ा) कलाई में पहनी जाती है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:9.प्रतिमा:मूर्तिकार::कपड़े:?
(a) मैकेनिक (b) हलवाई (c) दर्जी (d) डाॅक्टर
Solution:जिस प्रकार प्रतिमा मूर्तिकार बनाता है,उसी प्रकार कपड़े दर्जी बनाता है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:10.रोग:सफाई::दुर्घटना:?
(a) गाड़ी (b) डाॅक्टर (c) मरहमपट्टी (d) सावधानी
Solution:रोग,सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण होता है,उसी प्रकार दुर्घटना सावधानी नहीं बरतने पर घटती है।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:11.ADBC:EHFG::ILJK:?
(a) MOPN (b) MPNO (c) ORPQ (d) MPON
Solution:जिस प्रकार \begin{aligned} & A \xrightarrow{+4} E \\ & D \xrightarrow{+4} H \\ & B \xrightarrow{+4} F \\ & C \xrightarrow{+4} G \end{aligned}
उसी प्रकार \begin{aligned} & I \xrightarrow{+4} M \\ & L \xrightarrow{+4} P \\ & J \xrightarrow{+4} N \\ & K \xrightarrow{+4} O\end{aligned}
विकल्प (b) सही है।
Illustration:12.ACEG:SUWY::BDFH:?
(a)TVZX (b)RTZV (c)TVXZ (d)RTXZ
Solution:जिस प्रकार \begin{aligned} & A \xrightarrow{+18} S \\ & C \xrightarrow{+18} U \\ & E \xrightarrow{+18} W \\ & G \xrightarrow{+18} Y\end{aligned}
उसी प्रकार \begin{aligned} & B \xrightarrow{+18} T \\ & D \xrightarrow{+18} V \\ & F \xrightarrow{+18} X \\ & H \xrightarrow{+18} Z\end{aligned}
विकल्प (c) सही है।
Illustration:13.NUMBER:UNBMRE::GHOST:?
(a) HOGST (b)HOGTS (c)HGOTS (d)HGSOT
Solution:
जिस प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


उसी प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


विकल्प (d) सही है।
Illustration:14.QSUW:TVXZ::DFHJ:?
(a)GKIM (b)GIKM (c)RTVS (d)GMIK
Solution:जिस प्रकार \begin{aligned} & Q \xrightarrow{+3} T \\ & S \xrightarrow{+3} V \\ & U \xrightarrow{+3} X \\ & W \xrightarrow{+3} Z\end{aligned}
उसी प्रकार \begin{aligned} & D \xrightarrow{+3} G \\ & F \xrightarrow{+3} I \\ & H \xrightarrow{+3} K \\ & J \xrightarrow{+3} M\end{aligned}
विकल्प (b) सही है।
Illustration:15.EFG:IJK::MNO:?
(a)PQR (b)OPQ (c)QRS (d) NOP
Solution:जिस प्रकार \begin{aligned} & E \xrightarrow{+4} I \\ & E \xrightarrow{+4} J \\ & G \xrightarrow{+4} K\end{aligned}
उसी प्रकार \begin{aligned} & M \xrightarrow{+4} Q \\ & N \xrightarrow{+4} R \\ & O \xrightarrow{+4} S\end{aligned}
विकल्प (c) सही है।

Illustration:16.DROWN:MXNSC::BREAK:?
(a)LBFSC (b)JBDSA (c)JZDQA (d)LZFQC (e)इनमें से कोई नहीं
Solution:जिस प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


उसी प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


विकल्प (b) सही है।
Illustration:17. \frac{M}{A C}: \frac{N}{A D}: \frac{O}{A E}: ?
(a)\frac{P}{A F} (b) \frac{Q}{A B} (c) \frac{P}{AC} (d) \frac{R}{AD}
Solution:जिस प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


उसी प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


विकल्प (a) सही है।
Illustration:18.1:8::27:?
(a) 37 (b) 47 (c) 57 (d) 64
Solution:जिस प्रकार 1^3=1,2^3=8
उसी प्रकार 3^3=27,4^3=64
विकल्प (d) सही है।
Illustration:19.24:126::48:?
(a) 60 (b) 192 (c) 240 (d) 344
Solution:जिस प्रकार 5^2-1=24,5^3+1=126
उसी प्रकार 7^2-1=48,7^3+1=344
विकल्प (d) सही है।
Illustration:20.7:45::5:?
(a) 20 (b) 30 (c) 33 (d) 43
Solution:जिस प्रकार 7 \Rightarrow 7 \times 6+3=45
उसी प्रकार 5 \Rightarrow 5 \times 6+3=33
विकल्प (c) सही है।
Illustration:21.16:34::11:?
(a) 88 (b) 86 (c) 24 (d) 22
Solution:जिस प्रकार 16 \Rightarrow 16 \times 2+2=34
उसी प्रकार 11 \Rightarrow 11 \times 2+2=24
विकल्प (c) सही है।
Illustration:22.3210:5432::6753:?
(a) 8975 (b) 9678 (c)7635 (d) 5893
Solution:जिस प्रकार 3210 \xrightarrow{+2222} 5432
उसी प्रकार 6753 \xrightarrow{+2222} 8975
विकल्प (a) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 23-26) वह जोड़ा/समूह चुनिए जोकि उसी तरह का सम्बन्ध दिखलाता है जैसा कि प्रत्येक जोड़े/समूह के ऊपर वाले जोड़े में है।
Illustration:23.कैंची:कपड़ा::?
(a) लेखनी:स्याही (b) उस्तरा:दाढ़ी (c)भट्टी:धुआँ (d) कील:हथौड़ा
Solution:उस्तरा का दाढ़ी काटने में उपयोग होता है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:24.बसन्त:ग्रीष्म::?
(a) रविवार:सोमवार (b) बृहस्पतिवार:बुधवार (c)मंगलवार:शुक्रवार (d) शुक्रवार:सोमवार
Solution:जिस प्रकार बसन्त के बाद ग्रीष्म ऋतु आती है उसी प्रकार रविवार के बाद सोमवार आता है।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:25.SHORE:SEA::?
(a) POND: LAKE (b)TRAIN : BUS (c)ROAD: GROUND (d)FOOTPATH : ROAD
Solution:जिस प्रकार SHORE,SEA का किनारा है उसी प्रकार FOOTHPATH,ROAD के किनारे है।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:25.BUD:FLOWER::?
(a)CLAY: MUD (b)SAPLING : TREE (c)RIVER : GLACIER (d)BIRD : TREE
Solution:जिस प्रकार Bud,Flower में बदल जाता है,उसी प्रकार Sampling, Tree में बदल जाता है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:26.Cricket:Game::?
(a)Book : Read (b) King : Rule (c) Hindi : Language (d) Constitution : Assembly
Solution:जिस प्रकार Cricket एक Game है,उसी प्रकार Hindi एक Language होती है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:27.विकल्पों में अंकों के चार समूह दिए गए हैं।उनमें से उन अंकों के समूह को ज्ञात कीजिए जो प्रश्न में दिए गए अंकों के समूह से मेल खाते हैं
(6,30,90)
(a) 6,42,86 (b) 7,42,218 (c) 6,24,70 (d) 8,48,192
Solution:जिस प्रकार 6 \times 30 \rightarrow \frac{180}{2}=90
उसी प्रकार 8 \times 48 \Rightarrow \frac{384}{2}=192
विकल्प (d) सही है।
Illustration:28.निम्नलिखित शब्द किस सामान्य वर्ग से सम्बन्धित है?
मसूर,मटर,सोयाबीन
(a) सब्जी (b) दालें (c) अरहर (d) nसेम
Solution:मसूर,मटर,सोयाबीन सभी दालें हैं।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:29.नीचे सम्बन्धित शब्दों के दो युग्म दिए गए हैं।नीचे दिए गए विकल्पों में से उस वैकल्पिक शब्द को ज्ञात कीजिए,जिसका प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के बाईं ओर वाले शब्द से वैसा ही सम्बन्ध हो
Fit-Feat,Sit-Seat,Bid-?
(a)Bed (b) Beit (c) Beat (d) Bead
Solution:जिस प्रकार \begin{array}{ll} F \rightarrow F \\ i \rightarrow e a \\ t \rightarrow t \end{array}
तथा \begin{array}{ll}s \rightarrow s \\ t \rightarrow e a \\ t \rightarrow t \end{array}
उसी प्रकार \begin{aligned} & B \rightarrow B \\ & i \rightarrow e a \\ & d \rightarrow d \end{aligned}
? के स्थान पर Bead आएगा।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:30.नीचे शब्दों के युग्म दिए गए हैं।इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है।प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं,जिनमें से एक शब्द उपर्युक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है।बताएँ कि वह कौन-सा शब्द है?
Policeman-Ice,Penniless-Nil,Consonant-?
(a) con (b)son (c) Ant (d) Nat
Solution:जिस प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


तथा

Rendered by QuickLaTeX.com


उसी प्रकार

Rendered by QuickLaTeX.com


विकल्प (b) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in Reasoning),बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in General Intelligence and Reasoning) को समझ सकते हैं।

3.तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण के सवाल (Analogy Test in Reasoning Questions):

सही विकल्प चुनिए:
(1.)EGIK:FILD::FHJL:?
(a)GMJP (b) JGPM (c) GJMP (d) JGMP
(2.)15:32::32:?
(a) 66 (b) 49 (c) 56 (d) 48
उत्तर (Answers):(1.) (c) (2.) (a)
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in Reasoning),बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in General Intelligence and Reasoning) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Decoding-Coding Test

4.तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Frequently Asked Questions Related to Analogy Test in Reasoning),बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in General Intelligence and Reasoning) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.सादृश्यता का अर्थ क्या होता है? (What Does Analogy Mean?):

उत्तर:सादृश्यता का अर्थ समानता होता है।इस परीक्षण का उद्देश्य वस्तुओं के बीच समानता या उनमें अन्तर्निहित आन्तरिक सम्बन्धों को समझने एवं विश्लेषण करने की योग्यता को परखना होता है।
इससे सम्बन्धित प्रश्न विभिन्न तत्त्वों,वस्तुओं,घटनाओं,क्रियाओं इत्यादि के बीच अन्तर्सम्बन्धों को समझने और परखने की योग्यता का परीक्षण करने के लिए होता है।

प्रश्न:2.शब्द समरूपता को स्पष्ट करें। (Explain the Word Similarity):

उत्तर:शब्द समरूपता सादृश्यता में शब्द समरूपता से सम्बन्धित प्रश्नों को हल करने से पूर्व निम्नलिखित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही है जिनके बारे में परीक्षार्थियों को ज्ञान होना आवश्यक है।
(1.)देश तथा राजधानी:कीनिया:नैरोबी
(2.)देश तथा मुद्रा:ईरान:रियाल
(3.)राज्य तथा राजधानी:राजस्थान:जयपुर
(4.)यन्त्र तथा मात्रक:हाइड्रोमीटर:आर्द्रता
(5.)मात्रक तथा इकाई:ऊर्जा:जूल
(6.)समानार्थी शब्द:ईर्ष्या:द्वेष
(7.)विपरीतार्थक शब्द:मुनाफा:नुकसान
(8.)जानवर/वस्तु तथा उनके रखने का स्थान: जानवर:चिड़ियाघर

प्रश्न:3.संख्या समरूपता पर टिप्पणी लिखो। (Write a Note on Number Similarity):

उत्तर:संख्या समरूपता सादृश्यता में संख्या समरूपता से सम्बन्धित प्रश्नों को हल करने हेतु संख्याओं के पूर्ण वर्ग तथा संख्याओं के पूर्ण घन की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।इसके अलावा किसी भी संख्या के अंकों के बीच गुणा,भाग,जोड़ तथा घटाव भी अन्तर्निहित हो सकते हैं।
1 से 20 तक की संख्याओं के पूर्ण वर्ग
\begin{array}{llllll}1^2=1 & 2^2=4 & 3^2=9 & 4^2=16 & 5^2=25 \\ 6^2=36 & 7^2=49 & 8^2=64 & 9^2=81 & 10^2=100 \\ 11^2=121 & 12^2=144 & 13^2=169 & 14^2=196 & 15^2=225 \\ 16^2=256 & 17^2=289 & 18^2=324 & 19^2=361 & 20^2=400 \end{array}
1 से 10 तक की संख्याओं के पूर्ण घन
\begin{array}{lll} 1^3=1 & 2^3=8 & 3^3=27 & 4^3=64 & 5^3=125 & \\ 6^3=216 & 7^3=343 & 8^3=512 & 9^3=729 & 10^3=1000 \end{array}
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in Reasoning),बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in General Intelligence and Reasoning) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Analogy Test in Reasoning

तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण
(Analogy Test in Reasoning)

Analogy Test in Reasoning

तर्कशक्ति में सादृश्यता परीक्षण (Analogy Test in Reasoning) के इस आर्टिकल में शब्द
समरूपता,अक्षर समरूपता,संख्या समरूपता पर आधारित सवालों को हल करके समझने
का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *