Menu

8 Tips of How to Prepare for Interview

Contents hide

1.इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे की 8 टिप्स (8 Tips of How to Prepare for Interview),इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Interview?):

  • इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे की 8 टिप्स (8 Tips of How to Prepare for Interview) के आधार पर आप जानेंगे कि इंटरव्यू के लिए किस तरह से तैयारी करें,इंटरव्यू से पहले,इंटरव्यू के दौरान क्या न करें,क्या करें?
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:साक्षात्कार में अभीष्ट जॉब वाले प्रश्न 2025

2.साक्षात्कार हेतु क्या करें? (What to do for an interview?):

  • साक्षात्कार से एक दिन पहले:अपने पोशाक की जांच कर लें कि अच्छी तरह स्त्री किया हुआ हो,कोई बटन टूटा हुआ ना हो और कहीं सिलाई खुली ना हो।
  • आश्वस्त हो लें कि जिस नौकरी और पद के लिए आपका साक्षात्कार होना है उसके लिए यह पोशाक उपयुक्त है।
    आपके जूते अच्छी तरह पाॅलिस किए हुए हैं तथा मैचिंग के मोजे हैं।
  • यदि आप पगड़ी पहनते हैं तो जाँच लें यह साफ-सुथरी है तथा अच्छी तरह से बंधी हुई है।
  • अपने सभी प्रमाण-पत्र,अंक पत्र और अन्य संबंधित कागज क्रमवार ढंग से फाइल में लगायें।
  • अपने बायोडाटा को अच्छी तरह पढ़ लें और उस पर संभावित प्रश्नों के उत्तर की तैयारी कर लें।
  • अपने सामान्य जानकारी को दुहरा लें तथा तथ्यों को याद रखें।
  • आश्वस्त हो लें कि आपके पास पॉकेट कंघी है तथा आपकी घड़ी सही समय बता रही है।
  • अपना साक्षात्कार-पत्र फाइल में सबसे ऊपर रखें।साक्षात्कार का स्थान एवं समय ठीक से देख लें ताकि साक्षात्कार स्थल पर पहुंचने में देरी  ना हो जाए।
  • देर रात्रि का समाचार बुलेटिन सुनें और यदि आवश्यक हो तो संबंधित बिंदुओं को नोट कर लें।
  • साक्षात्कार के दिन:सुबह का समाचार पत्र पढ़ें तथा महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों की जानकारी प्राप्त करें।
    यदि समय हो तो ऑनलाइन न्यूज़ चैनल या टी०वी० पर अद्यतन समाचार सुनें।
  • यथेष्ट समय रहते तैयारी करें और फाइल वगैरह रख लें। अंतिम समय की हड़बड़ाहट से बचें।
  • साक्षात्कार स्थान पर आधा घंटा पहले पहुँचने की कोशिश करें।घर से चलने का समय इस तरह रखें कि ट्रैफिक जाम या अन्य किसी भी परेशानी में न पड़ें।
  • साक्षात्कार के दौरान:अपनी शालीनता बनाए रखें।यथासंभव “कृपया”, “धन्यवाद” आदि शब्दों का इस्तेमाल करें।
    सहज व स्वाभाविक बने रहें,अपने को किसी से कम या अयोग्य न समझें।
  • यदि प्रश्न ऊट-पटांग से लगें तो भी सहजता से,विश्वास और स्पष्टता के साथ उत्तर दें।
  • पूरे समय ध्यानस्थ एवं सतर्क रहें।
  • सही एवं स्पष्ट आवाज में बोले ताकि साक्षात्कारकर्त्ता को समझने में परेशानी ना हो।
  • एक अच्छे श्रोता की तरह प्रश्न को सुनें।जब तक प्रश्न को ठीक से न समझ लें उत्तर देने की जल्दबाजी न करें।
  • गंभीरता से सोचकर,संतुलित जवाब दें।इसके लिए भी तैयार रहे हैं कि आपके उत्तर में से प्रश्न निकाल कर पूछे जा सकते हैं।
  • किसी भी तरह की हड़बड़ाहट या चिंता का भाव ना आने दें।एक महत्त्वाकांशी और चैलेंज को स्वीकार करने वाले अभ्यर्थी का प्रभाव दिखाने की कोशिश करें।
  • जिस साक्षात्कारकर्त्ता ने पूछा हो उत्तर भी उसी की ओर देख कर दें।नजर को नीचे या इधर-उधर न घुमायें।
  • प्रश्न के उत्तर का भाव यदि संभव हो तो चेहरे से भी स्पष्ट करें।गंभीर प्रश्नों के उत्तर देते समय या किसी मृत के विषय में बोलते समय मुस्कुराए नहीं।
  • यदि चेयरमैन या कोई सदस्य आपके उत्तर की सराहना करे तो तुरंत “धन्यवाद” कहना ना करें।
  • साक्षात्कार के बादःप्रश्नोत्तर समाप्त होने के बाद तब तक बैठे रहें जब तक चेयरमैन जाने को न कहें।
  • उठते समय चेयरमैन और सभी सदस्यों को धन्यवाद दें।यदि महिला सदस्य हों तो उसे अलग से “धन्यवाद” कहें।
  • यदि चेयरमैन हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाये तभी हाथ बढ़ाएं और हाथ मिलाते वक्त धन्यवाद कहें।अपना हाथ ढीला भी नहीं रखें और काफी कड़ा भी नहीं रखें।
  • अपनी कुर्सी को विश्वास और शालीनता के साथ यथास्थान रखें।

3.साक्षात्कार में क्या न करें? (What not to do in an interview?):

  • साक्षात्कार के दिन:एक रात पहले ज्यादा देर तक न जागें।अच्छी व पूर्ण नींद अवश्य पूरी करें ताकि उस दिन आप ताजगी महसूस करें।
  • जाने से पूर्व भारी नाश्ता या खाना ना खाएं जिससे आपको भारीपन महसूस हो या फिर नींद आने लगे।
  • साक्षात्कार के दौरानःसाक्षात्कार कक्ष में जाने के बाद कक्ष का दरवाजा खुला न छोड़ें।
  • कक्ष में घुसने से पूर्व आज्ञा लेना ना भूले।
  • साक्षात्कार टेबल तक पहुंचते ही अभिवादन करना ना भूलें।यथोचित समय से पूर्व या उपरांत अभिवादन न करें।
  • अपने आप ही न बैठें,चेयरमैन की आज्ञा की प्रतीक्षा करें।
  • अपने आप ही कुछ बोलना शुरू न करें।चेयरमैन को ही पहल करने दें।
  • साक्षात्कार बोर्ड की दया या सहानुभूति हासिल करने के लिए जज्बाती न बनें।
  • प्रश्न पूछने के क्रम में ही टोका-टोकी न करें।पहले प्रश्न पूरा करने दें।
  • कभी भी चेयरमैन या सदस्य के साथ कुतर्क न करें।
  • किसी प्रश्न को नजरअंदाज न करें या महत्त्वहीन न समझें।यदि सदस्यों द्वारा लगातार दो प्रश्न पूछे गए हों तो बारी-बारी से मुखातिब होकर उत्तर देकर संतुष्ट करने का प्रयास करें।
  • संदेहात्मक या अधूरा उत्तर न दें।
  • चेहरे,बाल या शर्ट के बटन पर अपने हाथों को ना फिरायें।
  • अपने विचारों को बदले नहीं।किसी एक ही विचार पर अडिग रहकर संतोषजनक उत्तर देने का प्रयास करें।अपने ही विचारों को काटने वाला जवाब न दें।
  • यदि आपके पास अपने उत्तर के समर्थन में सही तर्क है तो साक्षात्कार्यकर्त्ता के विचारों की ‘हां’ में ‘हाँ’ नहीं मिलाये।
  • किसी भी सदस्य या चेयरमैन का पक्ष लेकर उसका विश्वास जीतने की कोशिश ना करें यह आपकी अपरिपक्वता मानी जाएगी।
    राजनीतिक विवादों में न उलझें।किसी जाति,समुदाय या दल विशेष के प्रति पक्षपातपूर्ण विचार न दें।
  • किसी बिंदु पर सुतर्क करने की प्रक्रिया तब तक न छोड़ें जब तक की साक्षात्कार्यकर्त्ता स्वयं ही टॉपिक में परिवर्तन नहीं कर दें।
    साक्षात्कार्यकर्त्ता का अंत में अभिवादन करना ना भूलें।
  • साक्षात्कार के बादःहाथ मिलाने के लिए अपना हाथ पहले ही नहीं बढ़ायें।पहले चेयरमैन को हाथ बढ़ाने दें (यदि उसकी इच्छा हो तो)।
  • कक्ष से बाहर जाते वक्त पीछे मुड़कर नहीं देखें।
  • अपना शिष्टाचार,व्यवहार कक्ष से बाहर जाने तक बनाए रखें।याद रखें तब तक आप पर नजर रखी जा रही होती है।
  • बाहर जाने के बाद दरवाजा बंद करना ना भूलें।

4.साक्षात्कार हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव (Important Tips for Interviews):

  • पुरुषों के लिए कमीज व पेंट तथा महिलाओं के लिए साड़ी पहनना उचित है।
  • आप टाई तभी लगायें,जब टाई पहनना आपको सुविधाजनक लगे।साक्षात्कार से पूर्व जब आप प्रतीक्षा कक्ष में अपनी बारी आने की राह देख रहे हों तो वैसी दशा में आप अपने अन्य प्रतीक्षारत साथियों से हल्की-फुल्की बातचीत कर सकते हैं,लेकिन किसी भी विषय पर अनावश्यक वाद-विवाद से बचने का भरसक प्रयास करें।वरना ऐसा होने से आप चिंतित एवं तनावग्रस्त हो सकते हैं।साथ ही यह सोचकर भी आप परेशान हो सकते हैं कि अमुक विषयवस्तु पर मेरी जानकारी आधी-अधूरी ही रह गई।
  • इस बात की कोई अधिक संभावना नहीं है कि जिन विषयों पर आप विचार नहीं कर पाए,साक्षात्कार कक्ष में आपसे वही प्रश्न ही पूछा जाएगा।अतः आप तनावमुक्त एवं भयमुक्त होकर प्रसन्नचित्त रहने का प्रयास करें,ताकि साक्षात्कार कक्ष में अपने आप को सहज बनाए रखने में आसानी हो।
  • जब आपको बुलाया जाए तो आप प्रसन्नचित्त व तनावमुक्त होकर साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश करें।
  • सर्वप्रथम साक्षात्कार बोर्ड के अध्यक्ष तथा फिर उनके बाएं व दाएं बैठे सदस्यों का भी अभिवादन करें।यदि बोर्ड में कोई महिला सदस्य हों तो अध्यक्ष का अभिवादन करने के बाद पहले उस सदस्या,फिर बोर्ड के शेष सदस्यों का अभिवादन करें।जब आपसे कहा जाए तो आप अपना स्थान ग्रहण करें और धन्यवाद ज्ञापित करें।
  • आप अपना हाथ-पैर स्थिर रखते हुए विनम्रतापूर्वक बैठने का प्रयास करें।तनी हुई एवं अकड़ी मुद्रा में बैठना ठीक नहीं माना जाता।पैरों पर पैर चढ़ाकर भी न बैठें। मानवीय भूलवश आप हिलते-डुलते ना रहें।वरना इससे आपकी अधीरता एवं व्यग्रता ही नहीं,बल्कि आपकी अशिष्टता भी प्रदर्शित होगी।
  • अपना स्थान ग्रहण करने के पश्चात आप सहज हो जाएं तथा पूछे गए प्रश्नों को ध्यान से सुनें।यदि आप यह अनुभव करते हैं कि बोर्ड के सदस्य का कोई कथन अस्पष्ट है,तो आप उनसे पुनः उसे स्पष्ट करने की प्रार्थना कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पा रहे हैं और साक्षात्कार मंडल के सदस्य आपको उस प्रश्न का कोई ‘क्लू’ दें तो आप उनका आभार अवश्य प्रकट करें,यह आपकी शिष्टता को प्रदर्शित करेगा।
  • प्रश्नों का उत्तर देते समय प्रश्नकर्त्ता की ओर दृष्टि रखें तथा पूरे आत्मविश्वास के साथ उसे संतुष्ट करने का प्रयास करें।
  • यदि आपको उत्तर ज्ञात नहीं है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है।आप क्षमायाचना करते हुए कह सकते हैं कि आपको उसका निश्चित ज्ञान नहीं है,यदि अपूर्ण ज्ञान है तो आप कह सकते हैं कि इस विषय पर आप इतना ही जानते हैं।
  • प्रश्न दो प्रकार के हो सकते हैंःतथ्यपरक एवं सम्मतिपरक।
  • तथ्यपरक प्रश्नों का उत्तर यदि आप जानते हैं तो संक्षिप्त रूप में जिस प्रकार से प्रश्न पूछा जाए,उसी के अनुरूप उत्तर दें।यदि तथ्य से आप अवगत नहीं है तो भी विनम्रता से अपनी अनभिज्ञता दर्शायें।
  • सम्मतिपरक प्रश्नों के उत्तर देने में अधिक सावधानी की आवश्यकता है।इसके लिए आपको स्वस्थ,आशावादी एवं मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।प्रश्नों को सही रूप से समझना एवं उसकी गंभीरता को आँकना महत्त्वपूर्ण है।राजनीति से संबंधित प्रश्नों में निष्पक्ष एवं तर्कसंगत विवेचना की आवश्यकता होती है।साम्प्रदायिकता,जातिवाद,आरक्षण जैसे अतिसंवेदनशील विषयों पर उत्तेजना नहीं दिखानी चाहिए।भारतीय संविधान के उद्देश्यों को आत्मसात करके उन्हीं को बढ़ावा देने वाले तर्कसंगत उत्तर देने चाहिए।आप जिस विशेष समुदाय से संबंधित हैं,उसके हितों के लिए अधिक बढ़-चढ़कर बोलने की अपेक्षा शांत एवं गंभीर भाव से संपूर्ण व्यवस्था के संदर्भ में अपने निष्पक्ष एवं संतुलित विचार प्रस्तुत करें।यदि किसी विषय पर आपके विचारों और साक्षात्कार बोर्ड के विचारों में मतभेद हो तो आप अपने उत्तर में परिवर्तन न करें,अन्यथा इससे आपके आत्मविश्वास की कमी प्रकट होगी।आप कह सकते हैं कि “श्रीमान मेरे विचार से ऐसा हो सकता है”, क्योंकि सम्मतिपरक प्रश्नों में किसी भी विषय पर विभिन्न दृष्टिकोण हो सकते हैं।यदि आपकी सम्मति के विरुद्ध साक्षात्कार बोर्ड विचार व्यक्त करें तो उत्तेजित न हो,क्योंकि यह केवल विचार-विमर्श है और विचारों में मतभेद होना स्वाभाविक है।

5.अन्य फुटकर सुझाव (Other Miscellaneous Tips):

  • हिंदी माध्यम से साक्षात्कार दे रहे उम्मीदवारों को कभी-कभी संयोगवश एक विशेष संकटमय परिस्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है।हो सकता है कि साक्षात्कार कक्ष के अंदर बोर्ड के अध्यक्ष सहित कुछ सदस्य आपसे अंग्रेजी में प्रश्न करें तो आप इस पर अपना असंतोष कदापि जाहिर न करें।ऐसा करना एक नकारात्मक प्रवृत्ति माना जाता है,क्योंकि आपको इतनी अंग्रेजी तो आनी ही चाहिए कि भारत की भौगोलिक सीमा के अंदर आप कहीं भी काम कर सकें।
  • अंग्रेजी में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर यदि अंग्रेजी में देने में आपको कोई परेशानी हो तो आप बेझिझक अपना उत्तर हिंदी भाषा में दे सकते हैं।हालांकि आपकी समस्या को देखते हुए वहां आपकी सुविधा के लिए अनुवादक की भी व्यवस्था कर दी जाएगी,लेकिन जहां तक हो सके आप उनकी सेवाओं की उपेक्षा करें,क्योंकि अनुवादक प्रायः आपके विचारों को आपके अनुरूप प्रेषित न करके अपनी ओर से कुछ जोड़-तोड़ कर प्रेषित कर देते हैं।इससे आपकी मौलिक प्रतिभा प्रदर्शित नहीं हो पाएगी और आप अपना आत्मविश्वास खोने लगेंगे।इस घबराहट में आप बोर्ड के सदस्यों को पूर्णरूप से प्रभावित नहीं कर पाएंगे।
  • पूछे जाने वाले प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक सुने और कुछ पल सोच-विचार करके ही संतुलित उत्तर देने का प्रयास करें।आपसे पूछे गए प्रश्न के समाप्त होते ही आपका उत्तर आरंभ हो जाना एक स्वस्थ प्रवृत्ति नहीं माना जाएगा और ऐसे में आप सन्तुलित विचार प्रकट करने से चूक जाएंगे।अतः आप जवाब देने में अधीरता न दिखाएं तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
  • अपना विचार प्रदर्शित करते समय आप प्रश्न पूछने वाले सदस्य की आंखों में आंखें डालकर ही बात करें।यह आपके पूर्ण आत्म-विश्वास को प्रकट करेगा और आप उस सदस्य पर हावी रहेंगे।अतः उत्तर देते समय आप नजरें न चुराएं।
  • अगर आप कुछ प्रश्नों का जवाब नहीं भी दे पाएं तो भी आप धैर्य एवं संयम बनाएं रखें।यह कोई नकारात्मक प्रवृत्ति नहीं है,क्योंकि कोई व्यक्ति विश्वकोश नहीं बन सकता कि उसे सारी बातों की जानकारी हो ही।लेकिन आप जिस भी प्रश्न का उत्तर दें उसे सही-सही और पूरे आत्म-विश्वास के साथ स्पष्ट करने का प्रयास करें।
  • साक्षात्कार के समय आप सहज एवं विनम्र बने रहें।साथ ही अपनी चारित्रिक अधीरता अथवा व्यग्रता को कदापि प्रकट न होने दें।लेकिन इतनी विनम्रता भी नहीं दिखाई जानी चाहिए जो एक अधिकारी की सेवा भावना के खिलाफ जाती हो।सदस्यगण अभ्यर्थी की अत्यधिक विनम्रता का भी बुरा मानते हैं।अतः आप बात-बात में “थैंक यू सर” या ‘यस सर’ की पुनरावृत्ति ही न करते रहें।यह एक स्वस्थ प्रक्रिया नहीं है।जहां आवश्यकता हो वहां आप अपनी विनम्रता एवं शिष्टता को अवश्य दर्शाएं।
  • नागवार लगने वाले प्रश्नों को सुनकर आप बिल्कुल उत्तेजित न हों,बल्कि ऐसे प्रश्नों पर आप काफी सोच-विचार करके ही उत्तर देने का प्रयास करें।इससे आपकी सहिष्णुता एवं व्यवहारकुशलता प्रदर्शित होगी।

6.विज्ञान विषय के अभ्यर्थी (Candidates of Science subjects):

  • विज्ञान विषयों के अभ्यर्थी सामान्यतः अंतर्मुखी प्रकृति के होते हैं।साथ ही वे आधुनिक वैज्ञानिक विचारधाराओं सहित नई-नई खोजों की ओर भी अधिक उन्मुख रहते हैं।उनकी इन्हीं प्रवृत्तियों के कारण साक्षात्कार के समय सदस्यगण उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं मानसिक स्मृति,उनकी मानसिक सतर्कता सहित उनकी आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति का परीक्षण करते हैं।
    अतः आप सामान्य जानकारियों के अलावा समकालीन विश्व में हो रही नई-नई खोजों सहित उनके व्यावहारिक पहलुओं पर अपना दृष्टिकोण व्यापक बनाएं।क्लोनिंग तकनीक जैसी खोजों से समाज पर क्या सार्थक प्रभाव पड़ेगा? यदि इससे जुड़े नकारात्मक पहलुओं की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराया जाए तो भी आप अपने संतुलित एवं व्यावहारिक विचारों से सदस्यों को संतुष्ट कर सकते हैं।

7.समसामयिक प्रश्नों के उत्तर (Answers to Contemporary Questions):

  • साक्षात्कार में समसामयिक घटनाक्रम का काफी महत्त्व होता है।राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक घटनाक्रम की पूरी जानकारी रखनी चाहिए।इसकी तैयारी के लिए कुछ स्तरीय समाचार-पत्र एवं पत्रिकाओं को पढ़ना चाहिए।इन घटनाक्रमों के तथ्यात्मक पहलुओं के साथ-साथ विश्लेषणात्मक पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।आपके विचारों की अभिव्यक्ति इतनी प्रभावी होनी चाहिए जो बोर्ड के सदस्यों को सन्तुष्ट कर सके।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे की 8 टिप्स (8 Tips of How to Prepare for Interview),इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Interview?) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:साक्षात्कार में विवादपूर्ण मुद्दों का जवाब दें

8.जल्दी से इंटरव्यू की तैयारी करा दो (हास्य-व्यंग्य) (Get Interview Ready Quickly) (Humour-Satire):

  • अभ्यर्थी (कोचिंग के टीचर से):सर परीक्षा नजदीक है,जरा तेज गति से इंटरव्यू देने की तैयारी करा दो,मुझे कैसे भी इस इंटरव्यू में उत्तीर्ण होना है।अतः एक्सप्रेस की गति से छद्म साक्षात्कार करा दो।
  • कोचिंग टीचरःतो फिर एक्सप्रेस के तरीके से इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए डबल चार्ज देना पड़ेगा।

9.इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे की 8 टिप्स (Frequently Asked Questions Related to 8 Tips of How to Prepare for Interview),इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Interview?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.प्रभावी साक्षात्कार कैसे लिया जाता है? (How is depth or action interview conducted?):

उत्तर:इस तरह के साक्षात्कार की प्रवृत्ति अर्द्ध-संगठित होती है तथा पूर्व-निर्धारित व खास-खास बिंदुओं पर चर्चा की जाती है।जैसे-प्रत्याशी की घरेलू जिंदगी,स्कूल व कॉलेज की शिक्षा,पिछला अनुभव,शौक एवं अभिरुचि से संबंधित प्रश्न।प्रत्याशी के आवेदन पर दी गई जानकारी को इस तरह के प्रश्नों का पूर्व-निर्धारण कर लिया जाता है।इसी तरह के साक्षात्कार के तहत साक्षात्कारकर्त्ता भी कुछ संगठन की संस्थागत सूचना अभ्यर्थी को देता है,जैसे कार्य की प्रकृति,वेतन,करियर बनाने का अवसर इत्यादि।इस प्रकार के साक्षात्कार के लिए मानव व्यवहार एवं विकास से संबंधित बहुत ही परिपक्व समझदारी की आवश्यकता होती है।अतः साक्षात्कारकर्त्ता का चयन बहुत ही सावधानी से किया जाता है।

प्रश्न:2.निर्गम साक्षात्कार क्या होता है? (What is an exit interview?):

उत्तर:इस प्रकार का साक्षात्कार चयन के लिए नहीं बल्कि उस वक्त किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी या संगठन को छोड़कर अन्य संगठन की ओर जाता है।इस प्रकार का साक्षात्कार प्रायः बड़े निजी कंपनियों में होता है जिनका मुख्य उद्देश्य होता है संगठन छोड़ने के कारणों का पता लगाना ताकि कंपनी की समस्या एवं उसकी नीतियों में कमी को दूर किया जा सके।किसी भी व्यक्ति को प्रशिक्षण देने के बाद तथा उसके अनुभवी होने के बाद कंपनी छोड़ने पर कंपनी को दीर्घकालिक घाटा होता है।

प्रश्न:3.साक्षात्कार लेने का क्या उद्देश्य हैं? (What is the purpose of conducting an interview?):

उत्तर:अभ्यर्थी के व्यक्तित्व का परीक्षण करना तथा संबंधित सेवा के लिए उपयुक्त है या नहीं इसकी जांच करना तथा देश व राज्य के भीतर एवं बाहर घटनाओं के प्रति आपकी सजकता की जांच करना आदि।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे की 8 टिप्स (8 Tips of How to Prepare for Interview),इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Interview?) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *