Classification in General Intelligence
1.सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण (Classification in General Intelligence),वर्गीकरण (Classification):
सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण (Classification in General Intelligence) के इस आर्टिकल में अक्षर पर आधारित,शब्द पर आधारित,संख्या पर आधारित वर्गीकरण वाले सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- Decoding-Coding Test
2.सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण के साधित उदाहरण (Classification in General Intelligence Solved Examples):
निर्देश (प्र०सं० 1-22) निम्न प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुनिए।
Example:1. (a) रोगाणु (b) सूक्ष्म-फिल्म (c) माइक्रोफोन (d) सूक्ष्मदर्शी
Solution:रोगाणु जीव है बाकी सभी निर्जीव हैं।
विकल्प (a) सही है।
Example:2. (a) मनीआर्डर (b) स्पीड पोस्ट (c) पत्र (d) एस एम एस
Solution:एस एम एस मोबाइल से भेजा जाने वाला सन्देश होता है बाकी सभी का डाकघर में प्रयोग किया जाता है।
विकल्प (d) सही है।
Example:3. (a)आँखे (b) नाक (c) ओंठ (d) गला
Solution:गला अन्तः अंग है बाकी सभी बाह्य अंग हैं जिन्हें हम देख सकते हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:4. (a)मील (b) सेन्टीमीटर (c) लीटर (d) गज
Solution:लीटर को छोड़कर अन्य सभी से लम्बाई मापी जाती है।
विकल्प (c) सही है।
Example:5. (a)माउथ आर्गन (b) इलैक्ट्रिक गिटार (c) सोनाटा (d) की-बोर्ड
Solution:की-बोर्ड को छोड़कर अन्य सभी यन्त्र हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:6. (a) टैंक (b) महासागर (c) कुआँ (d) झील
Solution:टैंक को छोड़कर अन्य सभी स्थायी हैं।
विकल्प (a) सही है।
Example:7. (a) घोंसला (b) बिल (c) छत (d) अड्डा
Solution:छत खुली जगह को कहते हैं जबकि अन्य सभी बन्द जगह हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:8. (a) नेप्चयून (वरूण) (b) यूरेनस (अरूण) (c) प्लेटो (d) मरकरी (बुध)
Solution:प्लेटो को छोड़कर अन्य सभी ग्रह है।
विकल्प (c) सही है।
Example:9. (a) डाक (b) तार (c) टेलीफोन (d) बिजली
Solution:बिजली को छोड़कर अन्य सभी संचार के साधन हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:10. (a) छिपना (b) प्रकट करना (c) ढकना (d) गुप्त रखना
Solution:प्रकट करना अन्य सभी का विपरीतार्थक है।
विकल्प (b) सही है।
Example:11. (a) पिस्तौल (b) तलवार (c) बन्दूक (d) राइफल
Solution:तलवार शस्त्र है जबकि अन्य सभी अस्त्र हैं।
विकल्प (b) सही है।
Example:12. (a) वायुयान (b) पक्षी (c) टैंकर (d) हवाई छतरी
Solution:पक्षी एक जीव है जबकि अन्य सभी निर्जीव हैं।
विकल्प (b) सही है।
Example:13. (a) भूगोल (b) भौतिकी (c) रसायन-विज्ञान (d) जीव-विज्ञान
Solution:भूगोल एक कला विषय है जबकि अन्य सभी विज्ञान विषय हैं।
विकल्प (a) सही है।
Example:14. (a) कुरुक्षेत्र (b) हल्दीघाटी (c) सारनाथ (d) पानीपत
Solution:सारनाथ धार्मिक स्थल है जबकि अन्य सभी ऐतिहासिक युद्ध स्थल हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:15. (a) मार्च (b) दिसम्बर (c) जुलाई (d) सितम्बर
Solution:सितम्बर में 30 दिन होते हैं जबकि अन्य सभी महीने 31 दिन के होते हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:16. (a) प्लेटफार्म (b) पार्क (लाॅन) (c) बस-स्टैण्ड (d) बन्दरगाह
Solution:बन्दरगाह जल स्थल है जबकि अन्य सभी थल स्थल हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:17. (a) पीन (आलपीन) (b) सुई (c) घड़ी (d) काँटा
Solution:छड़ी से छिद्र नहीं किया जाता जबकि अन्य सभी से किया जा सकता है।
विकल्प (c) सही है।
Example:18. (a) पनीर (b) दही (c) दूध (d) घी
Solution:अन्य सभी पदार्थ दूध से बनाए जाते हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:19. (a) क्लच (b) कार (c) हवील (d) ब्रेक (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:अन्य सभी कार के भाग हैं।
विकल्प (b) सही है।
Example:20.(a) पेन (b) विद्यार्थी (c) पेन्सिल (d) शार्पनर (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:विद्यार्थी को छोड़कर अन्य सभी लिखने-पढ़ने के सामान हैं।
विकल्प (b) सही है।
Example:21. (a) सेब (b) पपीता (c) नाशपाती (d) सन्तरा (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:केवल सन्तरा रस से भरा होता है।
विकल्प (d) सही है।
Example:22. (a) आयरन (b) काॅपर (c) सेरेमिक (d) सिल्वर जिंक
Solution:सेरेमिक को छोड़कर अन्य सभी धातुएँ हैं।
विकल्प (c) सही है।
उस विकल्प को चुनिए जो अन्य सभी से भिन्न है।
Example:23. (a) कैप्टन-टीम (b) बाॅस-गैंग (c) प्रधानमंत्री-केबिनेट (d) कलाकर-ट्रूप
Solution:सभी जोड़ों में प्रथम वाला दूसरे का मुखिया है,जबकि विकल्प (d) में ऐसा नहीं है।
विकल्प (d) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 24-31)
Example:24. (a)BFJQ (b)RUZG (c)GJOV (d)ILQX
Solution:सभी में 3+5+7 का क्रम है जबकि विकल्प (a) में +4+4+7 के क्रम के अनुसार है।
विकल्प (a) सही है।
Example:25. (a) DCB (b)NML (c)PQS (d)TSR
Solution:विकल्प (c) को छोड़कर अन्य सभी क्रमागत विपरीत वर्णाक्षर हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:26. (a)ACE (b)FHJ (c)KLM (d)SUW
Solution:सभी में +2+2 के क्रम से वर्णाक्षर हैं जबकि विकल्प (c) में +1+1 का क्रम है।
विकल्प (c) सही है।
Example:27. (a)XRMKL (b)XRMIF (c)XRNLJ (d)XSNCJ
Solution:विकल्प (b) में स्वर हैं जबकि अन्य में नहीं है।
विकल्प (b) सही है।
Example:28.(a)AEFJ (b)KOPT (c)UYZD (d)EHIL
Solution:सभी में +4+1+4 के क्रम से वर्ण हैं जबकि विकल्प (d) में +3+1+3 के क्रम से हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:29. (a)ALIDJ (b)ACZXV (c)FASJE (d)NDWVS
Solution:विकल्प (d) के अलावा सभी में स्वर अक्षर हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:30. (a)QRTU (b)DEWX (c)STJK (d)KIJL
Solution:सभी में +1+1 वर्ण का क्रम है जबकि विकल्प (d) में +3+1+3 है।
विकल्प (d) सही है।
Example:31. (a)PVRV (b)VDZC (c)MLOK (d)RGTF
Solution:सभी में पहले और तीसरे अक्षर में +2 वर्ण क्रम है जबकि विकल्प (b) में ऐसा नहीं है।
विकल्प (b) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण (Classification in General Intelligence),वर्गीकरण (Classification) को समझ सकते हैं।
3.सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण पर आधारित सवाल (Questions Based on Classification in General Intelligence):
(1.)निम्नलिखित में पाँच में से चार किसी प्रकार से एक समान हैं और वे अपना एक समूह बनाते हैं।वह कौन-सा एक है जो इस समूह में शामिल नहीं होता है?
(a)HK (b)MP (c)BD (d)TW
(2.)निम्नलिखित चार में से तीन किसी-न-किसी प्रकार एक समान हैं।अतः उनका एक समूह बनता है।कौन एक उस समूह में नहीं आता है?
(a)36 (b)81 (c)27 (d)121
उत्तर (Answers):(1.)(c) BD को छोड़कर अन्य सभी समूहों में दूसरा अक्षर पहले अक्षर से तीन स्थान आगे का अक्षर है।
(2.)(c)27 को छोड़कर अन्य सभी पूर्ण वर्ग संख्याएँ हैं।
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण (Classification in General Intelligence), वर्गीकरण (Classification) को ठीक से समझ सकते हैं।
Also Read This Article:- Analogy Test in Reasoning
4.सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण (Frequently Asked Questions Related to Classification in General Intelligence),वर्गीकरण (Classification) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.वर्गीकरण का क्या अर्थ है? (What Does Classification Mean?):
उत्तर:वर्गीकरण का अर्थ है-विजातीय छाँटना अर्थात् किसी समूह श्रेणी या वर्गों में दिए गए तत्त्वों को सामान्य गुणों के आधार पर समूहबद्ध करना तथा शेष बचे हुए शब्दों,अक्षरों या अंकों को अलग करना।
प्रश्न:2.शब्द पर आधारित प्रश्नों को स्पष्ट करो। (Clarify the Questions Based on Word):
उत्तर:इसके अन्तर्गत चार या पाँच शब्द अथवा चार या पांच शब्दों के समूह दिए गए होते हैं जिनमें से तीन या चार किसी प्रकार एक समान होते हैं।परीक्षार्थियों को इनमें से एक ऐसे शब्द अथवा शब्द समूह को चुनना होता है जो अन्य शब्द या शब्द समूह से मेल न खाता हो।
प्रश्न:3.अक्षर पर आधारित वर्गीकरण को समझाइए। (Explain the Classification Based on Letters):
उत्तर:इसके अन्तर्गत चार या पांच अक्षर-समूह दिए गए होते हैं,जिनमें से तीन या चार किसी प्रकार एक समान होते हैं।परीक्षार्थियों को इनमें से एक ऐसे अक्षर समूह को चुनना होता है,जो अन्य अक्षर-समूह से मेल न खाता हो।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण (Classification in General Intelligence),वर्गीकरण (Classification) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here | |
7. | click here |
Classification in General Intelligence
सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण
(Classification in General Intelligence)
Classification in General Intelligence
सामान्य बुद्धि में वर्गीकरण (Classification in General Intelligence) के इस आर्टिकल में
अक्षर पर आधारित,शब्द पर आधारित,संख्या पर आधारित वर्गीकरण वाले सवालों को हल
करके समझने का प्रयास करेंगे।
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.