Decoding-Coding Test
1.कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण (Decoding-Coding Test),कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test):
कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण (Decoding-Coding Test) के इस आर्टिकल में संख्या कोडिंग,शब्द प्रतिस्थापन कोडिंग,मिश्रित कोडिंग,प्रतीक कोडिंग पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- Coding-Decoding Test
2.कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण पर आधारित उदाहरण (Illustrations Based on Decoding-Coding Test):
Illustration:1.एक निश्चित कूट भाषा में ‘ja la no pe’ का अर्थ है ‘not an even contest’,’ki pe si la’ का अर्थ है ‘not even a bruise’ और ‘za ba ja fo’ का अर्थ है ‘an honour for me’ ‘no’ का अर्थ क्या होगा?
(a)honour (b) an (c) even (d) contest (e) bruise
Solution: \underline{\text { ja }} \boxed{la} no \overline{\text { pe }} \rightarrow \boxed{not} \underline{\text { an }} even contest
ki \overline{\text { pe }} si \boxed{la} \rightarrow \boxed{not} even a bruise
ze ba \underline{\text { ja }} fo \rightarrow \underline{\text { an }} honour for me
\therefore no \rightarrow contest
विकल्प (d) सही है।
Illustration:2.यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘975’ का अर्थ ‘Throw away Garbage’, ‘528’ का अर्थ ‘Give away smoking’ तथा ‘213’ का अर्थ ‘smoking is Harmful’ हो,तो बताएं ‘Give’ का संकेत क्या है?
(a) 5 (b) 2 (c) 8 (d) 9
Solution: 97 \overline{5} \rightarrow Throw \overline{\text { away}} Garbage
\overline{5} \underline{2} 8 \rightarrow Give \overline{\text { away}} \underline{\text { smoking }}
\underline{2} 1 3 \rightarrow \underline{\text { smoking }} is Harmful
अतः Give का कोड 8 है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:3.किसी सांकेतिक भाषा में ‘pit nae tom’ का आशय ‘apple is green’, ‘nae ho tap’ का आशय ‘green and white’ तथा ‘ho tom ka’ का आशय ‘shirts white’ है,तो बताएं ‘apple’ का संकेत क्या है?
(a) nae (b) pit (c) tom (d) ka
Solution: pit \underline{\text {nae }} \boxed{tom} \rightarrow apple \boxed{is} \underline{\text { green }}
\underline{\text {nae }} ho tap \rightarrow \underline{\text { green }} and white
ho \boxed{tom} ka \rightarrow shirt \boxed{is} white
अतः apple का कोड pit
विकल्प (b) सही है।
Illustration:4.यदि ‘cpo ki top ma’ का अर्थ ‘Usha is playing cards’, ‘kop ja ki ma’ का अर्थ ‘Asha is playing tennis’ और ‘top sur kop’ का अर्थ ‘cards and tennis’ हो,तो दी गई सूचना के आधार पर बताएं कि ‘Asha’ का कोड क्या है?
(a)kop (b) ki (c) ma (d) ja
Solution: Cpo \underline{\text { ki }} top \overline{\text { ma }} \rightarrow Usha \underline{\text { is }} \overline{\text { playing }} cards
\boxed{Kop} ja \underline{\text { ki }} \overline{\text { ma }} \rightarrow Asha \underline{\text { is }} \overline{\text { playing }} \boxed{tennis}
top sur \boxed{Kop} \rightarrow Cards and \boxed{tennis}
अतः Asha का कोड ja होगा।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:5.यदि ‘हरा’ का अर्थ ‘लाल’, ‘लाल’ का अर्थ ‘पीला’, ‘पीले’ का अर्थ ‘नीला’, ‘नीले’ का अर्थ ‘नारंगी’ हो,तो बताएं स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
(a)पीला (b) नारंगी (c) लाल (d)हरा
Solution:स्वच्छ आकाश का रंग ‘नीला’ होता है और ‘नीले’ को ‘नारंगी’ से कोड किया गया है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:6.यदि ‘नीले’ का अर्थ ‘हरा’, ‘हरे’ का अर्थ ‘सफेद’,’सफेद’ का अर्थ ‘काला’,’काले’ का अर्थ ‘लाल’,’लाल’ का अर्थ ‘पीला’ हो तो कच्चे केले का रंग कौन-सा है?
(a) काला (b) हरा (c) सफेद (d)पीला (c) लाल
Solution:कच्चे केले का रंग ‘हरा’ होता है तथा ‘हरे’ का अर्थ ‘सफेद’ है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:7.यदि ‘256’ का अर्थ ‘लाल रंग चाक’, ‘589’ का अर्थ ‘हरे रंग फूल’ तथा ‘245’ का अर्थ ‘सफेद रंग चाक’ हो,तो बताएँ ‘सफेद’ को किस संकेदबद्ध किया गया है?
(a) 4 (b) 5 (c) 2 (d) 8
Solution: \underline{2} \boxed{5} 6 \rightarrow लाल \boxed{रंग} \underline{\text { चाक }}
\boxed{5}89 \rightarrow हरे \boxed{रंग} फूल
\underline{2} 4 \boxed{5} \rightarrow सफेद \boxed{रंग} \underline{\text { चाक }}
अतः सफेद का कोड 4 होगा।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:8.किसी कोड में ‘one can achieve the desired result by raising will power’ को ‘raising achieve by will can result one the power desired’ लिखा जाता है।उस कोड में ‘there was overwhelming support to the programme which ensured success’ कैसे लिखा जाएगा?
(a)which overwhelming programme ensured was the support there success to
(b)which overwhelming programme ensured the was there support success to
(c)which overwhelming ensured programme was the there support success to
(d)which overwhelming programme ensured was the there support success to
(e)उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution: जिस प्रकार
\begin{array}{lllll} \underset{1}{one} & \underset{2}{can} & \underset{3}{achieve} & \underset{4}{the} & \underset{5}{desired} \\ \underset{6}{result} & \underset{7}{by} & \underset{8}{raising} & \underset{9}{will} & \underset{10}{power} \\ \underset{8}{raising} & \underset{3}{achieve} & \underset{7}{by} & \underset{9}{will} & \underset{2}{can} \\ \underset{6}{result} & \underset{1}{one} & \underset{4}{the} & \underset{10}{power} & \underset{5}{desired} \end{array}
इसी प्रकार
\begin{array}{llllllllll} \underset{1}{there} & \underset{2}{was} & \underset{3}{overwhelming} & \underset{4}{support} & \underset{5}{to} \\ \underset{6}{the} & \underset{7}{programme} & \underset{8}{which} & \underset{9}{ensured} & \underset{10}{success} \\ \underset{8}{which} & \underset{3}{overwhelming} & \underset{7}{programme} & \underset{9}{ensured} & \underset{2}{was} \\ \underset{6}{the} & \underset{1}{there} & \underset{4}{support} & \underset{10}{success} & \underset{5}{to}\end{array}
विकल्प (d) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 9-13) नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंक का एक समूह और उसके बाद अक्षरों/प्रतीकों के चार काॅम्बिनेशन (a) (b) (c) और (d) दिए गए हैं।आपको यह पता लगाना है कि अक्षर/प्रतीक कोडों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर चार में से कौन-सा काॅम्बिनेशन अंकों के समूह का सही निरूपण करता है।चार में से कोई भी काॅम्बिनेशन अंकों के समूह का सही निरूपण नहीं करता,तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं :दीजिए।
\begin{array}{ll} अंक: & अक्षर/प्रतीक: \\ 3 & M \\ 9 & = \\ 6 & S \\ 2 & @ \\ 8 & P \\ 7 & A \\ 5 & D \\ 4 & V \\ 1 & * \end{array}
अंकों के समूह को कोड करने सम्बन्धी शर्ते
(i)यदि प्रथम अंक विषम और अन्तिम अंक सम हैं,तो पहले और अन्तिम अंक के कोडों को परस्पर बदल दिया जाता है।
(ii)यदि प्रथम और अन्तिम अंक दोनों ही सम हैं,तो दोनों को अन्तिम अंक के कोड से कोडबद्ध किया जाता है।
(iii)यदि प्रथम और अन्तिम अंक दोनों ही विषम हैं,तो दोनों को ‘X’ के रूप में कोड किया जाना है।
Illustration:9.285961
(a)@ P D=S * (b)@ A D=S * (c)@ P V=S * (d)@ P D=S V (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: 285961 \rightarrow @ PD=S*
विकल्प (a) सही है।
Illustration:10. 972486
(a)=D@PVS (b)SA@VP= (c)SD@VP= (d)SA@*P= (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: 972486 \rightarrow SA@VP= [शर्त (i) लागू]
विकल्प (b) सही है।
Illustration:11.834762
(a)PMVDSP (b)PMVDS@ (c)@MVDSP (d)@MVAS@ (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: 834762 \rightarrow @MVAS@ [शर्त (ii) लागू]
विकल्प (d) सही है।
Illustration:12.785291
(a)DPD@*X (b)DPD@=X (c)XPD@=X (d)XPD@=* (e)उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution:[शर्त (iii) लागू]
विकल्प (c) सही है।
Illustration:13.748956
(a)AVP=DS (b)SVP=DS (c)DVP=DD (d)S*P=DD (e)उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution: 748956 \rightarrow SVP=DA [शर्त (i) लागू]
विकल्प (e) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 14-18) नीचे प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a),(b),(c),(d) और (e) दिए गए हैं।निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अक्षर समूह को सही ढंग से निरूपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रूप में दिखाना है।
\begin{array}{ll} अक्षर & अंक/प्रतीक \\ P & \beta \\ I & 5 \\ R & 4 \\ S & \# \\ E & 3 \\ J & 8 \\ L & @ \\ O & 7\\ D & 2 \\ N & 1 \\ X & \$ \\ A & 6 \\ B & \pi \\C & 9 \\ K & \Omega \end{array}
शर्ते:(i)यदि पहला और पाँचवा तत्त्व दोनों ही स्वर हैं तो इन दोनों के कोड परस्पर बदल देने हैं।
(ii)यदि अक्षरों के समूह में कोई स्वर नहीं है तो पहले और अन्तिम तत्त्व के कोड परस्पर बदल देने हैं।
(iii)यदि तीसरा स्वर और चौथा व्यंजन है तो चौथे तत्त्व को दूसरे तत्त्व के कोड से कोड करना है।
Illustration:14.JDRALS
(a)8246@# (b) 8246#@ (c) 8264@# (d) 8@426# (e)2846@#
Solution: JDRALS \Rightarrow 8246 @ \#
विकल्प (a) सही है।
Illustration:15.ORNKEL
(a) 314\Omega 7@ (b) 374\Omega1@ (c) 741\Omega3@ (d)341\Omega7@ (e)714\Omega3@
Solution: ORNKEL \Rightarrow 341\Omega7@ [शर्त (i) लागू]
विकल्प (d) सही है।
Illustration:16.EPBCOK
(a)7\beta \Pi 93\Omega (b)3 \Pi \beta 97\Omega (c)3\beta 9 \pi 7 \Omega (d)\beta 3 \pi 79 \Omega (e)3 \beta \pi 97 \Omega
Solution: EPBCOK \Rightarrow 7 \beta \Pi 93 \Omega [शर्त (i) लागू]
विकल्प (a) सही है।
Illustration:17.RXISCN
(a)$45$91 (b)4$9$51 (c)4$5$91 (d)4$$951 (e)4$$519
Solution: RXISCN \Rightarrow 4 \$ 5 \$ 91 [शर्त (iii) लागू]
विकल्प (c) सही है।
Illustration:18.JRXPDB
(a)4 \Pi \beta \$ 28 (b) \pi 4 \$ \beta 28 (c) \pi \$ 4 \beta 28 (d) \pi \beta 4 \$ 28 (e)84 \$ \beta 2 \pi
Solution: JRXPDB \Rightarrow \Pi \$ \beta 28 [शर्त (ii) लागू]
विकल्प (b) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 19-22) नीचे प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a),(b),(c) और (d) दिए गए हैं।आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई कोडिंग सिस्टम के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरूपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रूप में अंकित करना है।यदि चार में से कोई भी संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरूपण नहीं करता है,तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए।
\begin{array}{ll} अक्षर & अंक/प्रतीक \\ P & 7 \\ M & \# \\ A & 8 \\ K & \% \\ T & 1 \\ I & 9 \\ J & 2 \\ E & @ \\R & 3\\ N & ⓒ \\ D & \$ \\ F & 4 \\ U & * \\ W & 5 \\ B & 6 \end{array}
शर्तें:(i)यदि समूह का पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं,तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड से कोडबद्ध करना है।
(ii)यदि पहला अक्षर एक व्यंजन और अन्तिम अक्षर एक स्वर है,तो कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।
Illustration:19.BDATFE
(a)6$8146 (b) 6$814@ (c)@$814@ (d)@$8146 (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: BDATFE \Rightarrow @ \$ 8146 [शर्त (ii) लागू]
विकल्प (d) सही है।
Illustration:20.AWBRND
(a)$563ⓒ8 (b)8563ⓒ$ (c)8365ⓒ$ (d)8336ⓒ$ (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: AWBRND \Rightarrow 8563ⓒ \$
विकल्प (b) सही है।
Illustration:21.EMNTKU
(a)*#ⓒ1%@ (b)@#ⓒ14* (c)@# ⓒ% * (d)# @ⓒ1 % * (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: EMNTKU \Rightarrow @\#ⓒ 1 \% *
विकल्प (c) सही है।
Illustration:22.MDEAJI
(a)1$@82# (b)#$@821 (c)1$@821 (d)#$@82# (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: MDEAJI \Rightarrow 9 \$ @ 82 \# [शर्त (ii) लागू]
विकल्प (e) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 23-27) नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a),(b),(c) और (d) दिए गए हैं।निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a),(b),(c) और (d) अंकों/प्रतीकों के समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के अक्षर को अपने उत्तर के रूप में दिखाना है।यदि कोई भी संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही ढंग से निरूपण नहीं करता,तो उत्तर (e) दीजिए अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’।
\begin{array}{ll} अंक/प्रतीक & अक्षर कोड \\ 5 & B\\ 9 & E\\ @ & P\\ ⓒ & A \\ 3 & K \\ 8 & D\\ 1 & F\\ \$ & H \\ \% & Q \\ 4 & 1 \\ 2 & R \\ 6 & J \\ * & U \\ 7 & M \\8 & V \\ \# & T \end{array}
शर्तें:(i)यदि समूह में पहला यूनिट एक सम अंक है और अन्तिम यूनिट एक प्रतीक है,तो दोनों को प्रतीक के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।
(ii)यदि समूह में पहला यूनिट एक विषम अंक है और अन्तिम यूनिट एक सम अंक है,तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।
(iii)यदि समूह में पहला और अन्तिम यूनिट दोनों प्रतीक हैं,तो दोनों को ‘X’ कोड दिया जाएगा।
Illustration:23.@91$26
(a) JEFHRP (b) PEFHRP (c)XEFHRX (d) PEFHRJ (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: @91\$26 \Rightarrow PEFHRJ
विकल्प (d) सही है।
Illustration:24. 387 \# ⓒ 9
(a)KMDTAE (b)KDMATE (c)EDMTAK (d)KDMTAK (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: 387 \# ⓒ 9 \Rightarrow KDMTAE
विकल्प (e) सही है।
Illustration:25. 4@312 \delta
(a)VPKFRV (b)VPKFRI (c)XPKFRX (d)IPKFRV (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: 4@312 \delta \Rightarrow VPKFRV [शर्त (i) लागू]
विकल्प (a) सही है।
Illustration:26.%4187*
(a)QIFDMU (b)UIFDMQ (c)XIFDMX (d)UIFDMX (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: \% 4187 * \Rightarrow XIFDMX [शर्त (iii) लागू]
विकल्प (c) सही है।
Illustration:27. 9124 \delta 6
(a)EFRIVJ (b)JFRIVE (c)EFRIVE (d)XFRIVX (e)इनमें से कोई नहीं
Solution: 9124 \delta 6 \Rightarrow JFRIVE [शर्त (ii) लागू]
विकल्प (b) सही है।
Illustration:28. शब्द UNITED को कूटभाषा में SLGRCB लिखा जाता है तो शब्द DISOWN कैसे लिखा जाएगा ?
(a)BGQMUL (b)CGRLTK (c)CGRTLK (d)BGQLUM
Solution: कूटभाषा
\begin{aligned} & U \xrightarrow{-2} S \\ & N \xrightarrow{-2} L \\ & I \xrightarrow{-2} G \\ & T \xrightarrow{-2} R \\ & E \xrightarrow{-2} C \\ & D \xrightarrow{-2} B\end{aligned}
अतः
\begin{aligned} & D \xrightarrow{-2} B \\ & I \xrightarrow{-2} G\\ & S \xrightarrow{-2} Q \\ & O \xrightarrow{-2} M\\ & W \xrightarrow{-2} U\\ & N \xrightarrow{-2} L\end{aligned}
विकल्प (a) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण (Decoding-Coding Test),कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test) को समझ सकते हैं।
3.कोडिंग और डिकोडिंग के प्रश्नों को कैसे हल करें? (How to solve coding and decoding questions?):
(1.)शब्द प्रतिस्थापन कोडिंग:इस तरह के प्रश्नों में किसी एक शब्द के बदले दूसरे शब्द का प्रयोग संकेत के रूप में किया जाता है।
(2.)मिश्रित कोडिंग:इसमें तीन या चार शब्दों के एक वाक्य से दूसरे वाक्य को संकेतबद्ध किया जाता है तथा इस तरह के तीन या चार वाक्य होते हैं और किसी एक शब्द का संकेत पूछा जाता है।
(3.)प्रतीक कोडिंग:ऐसे प्रश्नों के अन्तर्गत दिए गए विभिन्न शब्दों को अलग-अलग क्रम में पुनर्व्यवस्थित किया जाता है।
(4.)पुनःक्रम व्यवस्था कोडिंग:ऐसे प्रश्नों के अन्तर्गत दिए गए विभिन्न शब्दों को अलग-अलग क्रम में पुनर्व्यवस्थित किया जाता है।
(5.)शर्तानुसार कोडिंग:ऐसे प्रश्नों के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न अक्षरों के समूह अंकों के समूह के नीचे भिन्न-भिन्न अंक/अक्षर/प्रतीक दिए गए होते हैं,जिनके नीचे कुछ शर्त दी गई होती है,जिन्हें दिए गए प्रश्नों में अलग-अलग तरीके से लागू करना होता है।
4.कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण पर आधारित सवाल (Questions Based on Decoding-Coding Test):
(1.)किसी सांकेतिक भाषा में ‘nee tin fu’ का अर्थ ‘how are you’ तथा ‘nee tin se’ का अर्थ ‘where are you’ हो,तो ‘where’ का कोड क्या होगा?
(2.)किसी खास कोड में SOLE को $54# और DIME को 3%7# लिखते हैं।उस कोड में MODES कैसे लिखा जाएगा?
उत्तर (Answers):(1.)se (2.)MODES \Rightarrow 753 \# \$
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण (Decoding-Coding Test),कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test) को ठीक से समझ सकते हैं।
Also Read This Article:- Ratio and Proportion
5.कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण (Frequently Asked Questions Related to Decoding-Coding Test),कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.अक्षर कोडिंग के पैटर्न को समझने की युक्ति बताएं। (Explain the Trick to Understand the Pattern of Letter Coding):
उत्तर:पहचानें प्रत्येक अक्षर अपने स्थान से कितना आगे बढ़ गया है या पीछे हट गया है उसी पैटर्न के अनुसार पूछे गए शब्द की कोडिंग लिखें।
प्रश्न:2.संख्या कोडिंग से क्या आशय है? (What Do You Mean by Number Coding?):
उत्तर:ज्ञात करें कि शब्द के अक्षरों को किस अंक द्वारा निरुपित किया गया है और उसी के अनुसार पूछे गए शब्द की कोडिंग करें।
प्रश्न:3.शब्द प्रतिस्थापन का क्या अर्थ है? (What Does the Word Substitution Coding Mean?):
उत्तर:इस तरह के शब्दों में पहचान करें कि किस शब्द के बदले कौनसा शब्द प्रतिस्थापन किया गया है और पूछे गए शब्द का उत्तर उसके अनुसार दें।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण (Decoding-Coding Test),कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here | |
7. | click here |
Decoding-Coding Test
कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण
(Decoding-Coding Test)
Decoding-Coding Test
कूटवाचन-कूटलेखन परीक्षण (Decoding-Coding Test) के इस आर्टिकल में संख्या कोडिंग,
शब्द प्रतिस्थापन कोडिंग,मिश्रित कोडिंग,प्रतीक कोडिंग पर आधारित सवालों को हल करके
समझने का प्रयास करेंगे।
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.
Nice post 👍