Menu

Direction Test in General Intelligence

Contents hide
1 1.सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test):

1.सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test):

सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence) के इस आर्टिकल में दिशा परीक्षण से सम्बन्धित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Ranking Test in General Intelligence

2.सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण पर आधारित उदाहरण (Illustrations Based on Direction Test in General Intelligence):

Illustration:1.सुधा अपने मकान से दक्षिण की ओर 50 मी चलकर बाईं ओर घूमती है और 20 मी चलती है।बाद में उत्तर की ओर घूमकर वह 30 मी चलती है और उसके बाद चलकर अपने घर चली जाती है।अब वह किस दिशा में चल रही है?
(a) उत्तर-पश्चिम  (b) उत्तर  (c) दक्षिण-पूर्व  (d) पूर्व
Solution:सुधा के चलने का क्रम है:
मकान उत्तर-पश्चिम मी

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः सुधा अब उत्तर-पश्चिम में चल रही है।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:2.श्याम पूर्व की ओर 5 किमी चला और फिर बाईं ओर मुड़कर 3 किमी चला।वह फिर दाईं ओर मुड़ा और 4 किमी चला।इसके बाद वह पीछे मुड़ा और 4 किमी चला।इसके बाद वह पीछे मुड़ा।इस समय वह किस दिशा की ओर था? (इस समय उसके सम्मुख कौन-सी दिशा थी?)
(a) पूर्व  (b) पश्चिम  (c) उत्तर  (d) दक्षिण
Solution:श्याम के चलने का क्रम है:

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः इस समय श्याम पश्चिम दिशा की ओर था।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:3.संजय के स्कूल का फाटक उत्तर दिशा में है।वह फाटक से बाहर निकलकर 200 मी आगे जाता है तथा अध्यापक को देखकर एकदम विपरीत दिशा में 300 मी जाता है।इसके बाद वह बाएँ मुड़ता है तथा 400 मी की दूरी तय करता है।अब वह प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व  (b) उत्तर-पूर्व (c) उत्तर-पश्चिम  (d) दक्षिण-पश्चिम
Solution:प्रश्नानुसार
मी फाटक

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः वह दक्षिण-पूर्व दिशा में है।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:4.बाबू,रहीम का पड़ोसी है और उसका मकान पश्चिमोत्तर दिशा में 200 मी की दूरी पर है।जोसेफ रहीम का पड़ोसी है और उसका मकान दक्षिण-पश्चिम दिशा में 200 मी की दूरी पर है।गोपाल जोसेफ का पड़ोसी है और वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 200 मी की दूरी पर रहता है।राॅय गोपाल का पड़ोसी है और उसका मकान पूर्वोत्तर दिशा में 200 मी की दूरी पर है।राॅय का मकान बाबू के मकान की किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पूर्व  (b) दक्षिण-पश्चिम  (c) उत्तर  (d) पूर्वोत्तर
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

राॅय का मकान बाबू के मकान से दक्षिण-पूर्व में है।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:5.यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए,उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे,तो पश्चिम क्या होगा?
(a) दक्षिण-पश्चिम  (b) दक्षिण-पूर्व  (c) उत्तर-पूर्व  (d) उत्तर-पश्चिम
Solution:प्रश्नानुसार
दक्षिण-पूर्व यदि उत्तर हो जाता है,तो उसके विपरीत उत्तर-पश्चिम,दक्षिण हो जाएगा।अतः पश्चिम,दक्षिण-पूर्व हो जाएगा।

Rendered by QuickLaTeX.com

विकल्प (b) सही है।
Illustration:6.एक आदमी एक स्थान से 4 मील उत्तर दिशा में चलता है।फिर बाएँ मुड़कर 6 मील चलता है।पुनः दाएँ मुड़कर 3 मील चलता है और वहाँ से दाएँ मुड़कर 4 मील चलकर आधा घण्टा सुस्ताता है।सुस्ताने के बाद वह उसी दिशा में 2 मील फिर चलता है।इसके बाद दाएँ मुड़कर एक मील चलता है।तब अन्तिम स्थिति में उस आदमी का मुख किस दिशा में होगा?
(a) उत्तर  (b) दक्षिण  (c) दक्षिण-पूर्व  (d) पश्चिम
Solution:आदमी के चलने का क्रम है:
मील प्रारम्भिक स्थान

Rendered by QuickLaTeX.com

अन्तिम स्थिति में उस आदमी का मुख दक्षिण की ओर होगा।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:7.मोहन A बिन्दु से दक्षिण दिशा में 1 किमी चलता है।वहाँ से वह बाएँ मुड़कर 1 किमी चलता है और पुनः बाएँ मुड़कर 1 किमी चलता है।अब उसका मुख किस दिशा की ओर है?
(a) पूर्व  (b) पश्चिम  (c) उत्तर  (d) दक्षिण-पश्चिम
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

उ० पू० द० प०
अतः मोहन का मुख उत्तर दिशा की ओर है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:8.सीमा अपने घर से पश्चिम दिशा में 5 किमी चलती है।वहाँ से वह दाएँ मुड़कर 3 किमी चलती है।फिर वह बाएँ मुड़कर 2 किमी चलती है।फिर बाएँ मुड़कर 3 किमी चलती है और अन्त में दाएँ मुड़कर 3 किमी चलती है।अब वह घर से किस दिशा में है?
(a) पश्चिम  (b) उत्तर  (c) दक्षिण  (d) पूर्व
Solution:प्रश्नानुसार
किमी

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः सीमा अपने घर से पश्चिम दिशा में है।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:9.एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है।वह बाईं ओर घूमा और फिर दाईं ओर घूमा और फिर दाईं ओर घूमा।वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है?
(a) दक्षिण  (b) पश्चिम  (c) पूर्व  (d) उत्तर
Solution:प्रश्नानुसार
मुख प्रारम्भिक बिन्दु

Rendered by QuickLaTeX.com

आरेख से स्पष्ट है कि व्यक्ति का मुख पूर्व की ओर है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:10.एक आदमी दक्षिण दिशा की ओर मुँह किए खड़ा है।वह वामावर्त दिशा में 135° पर घूमता है और फिर दक्षिणावर्त दिशा में 225° पर घूमता है।बताइए कि अब वह किस दिशा की ओर मुँह किए हुए है?
(a) पूर्व  (b) पश्चिम  (c) उत्तर  (d) दक्षिण
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः आदमी पश्चिम दिशा में मुँह किए हुए है।
विकल्प (b) सही है।

उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) को समझ सकते हैं।
Illustration:11.रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है,फिर दाएं मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है।अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(a) पश्चिम  (b) पूर्व  (c) उत्तर  (d) दक्षिण
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः रजनीश पूर्व दिशा में जा रहा है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:12.रोहन P बिन्दु से उत्तर दिशा में 20 किमी चलता है।फिर दाएँ मुड़कर 10 किमी चलता है और फिर दाएँ मुड़ता है तथा 20 किमी चलकर बिन्दु Q पर पहुँचता है,तो रोहन का मुख किस दिशा में है?
(a) उत्तर  (b) दक्षिण  (c) पूर्व  (d) पश्चिम
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः रोहन का मुख दक्षिण दिशा में है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:13.मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है।फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है।बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है,तो वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) उत्तर  (b) पूर्व  (c) पश्चिम  (d) दक्षिण
Solution:प्रश्नानुसार
किमी

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः मोहन दक्षिण दिशा में चल रहा है।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:14.एक आदमी का मुँह उत्तर-पश्चिम में है।वह 90° दक्षिणावर्त दिशा में तथा फिर 135° वामावर्त दिशा में घूमता है।अब उसका मुख किस दिशा की ओर है?
Solution:प्रश्नानुसार
प्रारम्भिक स्थिति अन्तिम स्थिति

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः आदमी का मुख पश्चिम दिशा की ओर है।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:15.एक आदमी का मुँह पश्चिम में है।वह 45° दक्षिणावर्त तथा फिर 180° दक्षिणावर्त तथा उसके बाद 270° वामावर्त दिशा में घूमता है।अब उसका मुख किस दिशा में है?
(a) दक्षिण  (b) उत्तर-पश्चिम  (c) पश्चिम  (d) दक्षिण-पश्चिम
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः अब वह आदमी दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुँह किए है।
विकल्प (d) सही है।

Illustration:16.K स्थान राजधानी P से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है।R एक अन्य स्थान K से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है।M एक अन्य स्थान R से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है।T एक अन्य स्थान M से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है।T स्थान P से किस दिशा में स्थित हैं?
(a) दक्षिण-पश्चिम  (b) उत्तर-पश्चिम  (c) पश्चिम  (d) उत्तर
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

उ० पू० द० प०
अतः T,P के पश्चिम दिशा में है।
विकल्प (c) सही है।
Illustration:17.मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ।पानी में स्वतन्त्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरी बाईं ओर से दाईं ओर जा रही है।नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है,तो मेरा मुँह किस ओर है?
Solution:चूँकि मैं नदी की ओर पीठ करके खड़ा हूँ और नदी का बहाव पश्चिम से पूर्व की ओर है और पानी में स्वतन्त्र रूप से बहती हुई कोई वस्तु मेरे बाएँ ओर से दाएँ जा रही है।अतः मेरे दाएँ ओर पूर्व है।मेरे मुख के सामने उत्तर दिशा है।
विकल्प (a) सही है।
Illustration:18.यदि एक मनुष्य मोपेड पर एक स्थान से दक्षिण की ओर 4 किमी सवारी करता है,तब बाईं ओर मुड़कर 2 किमी सवारी करता है,फिर दाईं ओर मुड़कर और 4 किमी जाता है,तो वह किस दिशा में जा रहा है?
(a) उत्तर  (b) पश्चिम  (c) पूर्व  (d) दक्षिण
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

उ० पू० द० प०
अतः अब वह दक्षिण दिशा की ओर जा रहा है।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:19.कोई आदमी एक स्थान से चलना शुरू करता है,8 किमी उत्तर की ओर जाता है,दाएँ घूमता है और 7 किमी चलता है और फिर घूमता है और 24 किमी दक्षिण की ओर चलता है,दाएँ घूमता है और 12 किमी चलता है।वह आरम्भिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) उत्तर  (b) दक्षिण   (c) पूर्व  (d) पश्चिम
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

उ० पू० द० प०
अतः अब वह आरम्भिक बिन्दु से दक्षिण दिशा में है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:20.एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला।वह दाएँ मुड़ा,फिर दाएँ मुड़ा और अन्त में बाईं तरफ मुड़ा।अब वह किस दिशा की ओर चल रहा था?
(a) उत्तर  (b) दक्षिण  (c) पश्चिम  (d) पूर्व
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः अब वह उत्तर दिशा की ओर चल रहा है।
विकल्प (a) सही है।

उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) को समझ सकते हैं।
Illustration:21.सुधा 8 किमी दक्षिण की ओर जाती है फिर वह दाएँ घूमती है और 4 किमी चलती है।वह फिर अपने दाएँ घूमती है और 8 किमी चलती है।वह आरम्भिक बिन्दु से कितने किमी दूर है?
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

AB=CD=8 किमी
AD=BC=4 किमी
अभीष्ट दूरी=AD=4 किमी
विकल्प (c) सही है।
Illustration:22.गणेश साइकिल से दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर 8 मी दूरी तय करता है,फिर पूर्व की ओर मुड़कर 20 मी की दूरी तक जाता है।वहाँ से वह उत्तर-पूर्व की ओर 8 मी जाकर पश्चिम की ओर 6 मी जाता है।वहाँ से वह उत्तर-पूर्व की ओर 2 मी की दूरी तक जाता है।फिर वह पश्चिम की ओर 4 मी चलता है और फिर दक्षिण-पश्चिम की ओर 2 मी जाकर उस स्थान पर रुक जाता है।वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
(a) 12 मी  (b) 10 मी  (c) 8 मी  (d) 6 मी
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

GF=EH=4 मी
DE=6 मी
DH=6+4=10 मी
BC=AD=20 मी
AH=AD-DH=20-10=10 मी
अतः अभीष्ट दूरी=10 मी
विकल्प (b) सही है।
Illustration:23.पीटर 8 किमी पश्चिम की ओर चलने के बाद दाईं ओर मुड़ गया और 3 किमी चला।उसके बाद वह फिर दाईं ओर मुड़कर 12 किमी चला।वह उस स्थान से कितनी दूरी पर है जहाँ से उसने चलना आरम्भ किया था?
(a) 7 किमी  (b) 8 किमी  (c) 4 किमी  (d) 5 किमी
Solution:पीटर के चलने का क्रम है:

Rendered by QuickLaTeX.com

उत्तर पूर्व दक्षिण पश्चिम
CE=BA=8 किमी
AE=BC=3 किमी
EC=CD-CE=12-8=4 किमी
अतः प्रारम्भिक स्थान से दूरी
AD=\sqrt{\text{AE}^2+\text{ED}^2} \\ AD=\sqrt{3^2+4^2} \\ =\sqrt{9+16}=\sqrt{25}=5
विकल्प (d) सही है।
Illustration:24.आकाश बिन्दु A से प्रारम्भ करके उत्तर की ओर 18 मी चलता है।तब वह दो बार लगातार बाएँ मुड़कर 5 मी चलता है।वह फिर एक बार बाएँ मुड़ता है,5 मी चलता है और बिन्दु B पर पहुँच जाता है।बिन्दु A से बिन्दु B तक की दूरी क्या है?
(a) 15 मी  (b) 5 मी  (c) 13 मी  (d) 23 मी
Solution:आकाश के चलने का क्रम है:

Rendered by QuickLaTeX.com

अन्तिम बिन्दु प्रारम्भिक बिन्दु
अतः अभीष्ट दूरी
AB=18-5=13 मी
विकल्प (c) सही है।
Illustration:25.सचिन,5 किमी पश्चिम की ओर चलता है और बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है।तब,वह फिर से बाएँ मुड़कर 5 किमी चलने के बाद रुक जाता है।वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
(a) 20 किमी  (b) 10 किमी  (c) 5 किमी  (d) 15 किमी  (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:सचिन के चलने का क्रम है:

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः प्रारम्भिक स्थान से दूरी
AB=BC=15 किमी
विकल्प (d) सही है।

उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) को समझ सकते हैं।
Illustration:26.रमेश अपनी कार से 4 किमी पूर्व की ओर गया,फिर बाईं ओर मुड़कर 6 किमी गया।वह फिर अपने बाईं ओर मुड़ा और 4 किमी गया।रमेश अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
Solution:रमेश के चलने का क्रम है:
अन्तिम स्थान किमी प्रारम्भिक स्थान

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः प्रारम्भिक स्थान से दूरी AD=BC=6 किमी
विकल्प (a) सही है।
Illustration:27.मैंने और मेरे मित्र ने 100 मी दूर दो स्थानों से एक-दूसरे की ओर एक-साथ चलना शुरू किया।30 मी चलने के बाद मेरा मित्र बाएँ घूमा और 10 मी चला,फिर वह दाएँ घूमा और 20 मी चला,फिर वह दोबारा दाएँ घूमा और वापस उस सड़क तक पहुँच गया जिस पर उसने चलना शुरू किया था।यदि हम दोनों एक ही गति से चलें,तो इस समय हम दोनों के बीच कितनी दूरी है?
(a) 10 मी  (b) 20 मी  (c) 30 मी  (d) 40 मी
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः दोनों के बीच अभीष्ट दूरी=QR=20 मी
विकल्प (b) सही है।
Illustration:28.आकाश 16 मी दक्षिण की ओर चलकर बाईं ओर मुड़ जाता है और 5 मी चलता है।इसके बाद वह उत्तर की ओर मुड़ जाता है तथा 7 मी चलता है।इसके बाद वह दाईं ओर मुड़कर 12 मी चलता है।यदि फिर वह बाईं ओर मुड़कर 9 मी चलता है,तो वह इस समय चलने के स्थान से कितना दूर है?
(a) 24 मी  (b) 17 मी  (c) 18 मी  (d) इनमें से कोई नहीं
Solution:आकाश के चलने का क्रम है:

Rendered by QuickLaTeX.com

आकाश वर्तमान में चलने के स्थान से 5+12=17 मी दूर है।
विकल्प (b) सही है।
Illustration:29.पूजा दक्षिण-पूर्व की ओर 7 मी की दूरी तक चलती है।इसके बाद वह पश्चिम की ओर मुड़ जाती है और 14 किमी की दूरी तय करती है।पुनः वह उत्तर-पश्चिम की ओर 7 मी की दूरी तय करती है और अन्त में पूर्व की ओर 4 मी की दूरी तय करके अपने गन्तव्य स्थान पर पहुँच जाती है।बताइए कि वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर पर है?
(a) 1 मी  (b) 5 मी  (c) 6 मी  (d) 10 मी
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

DA=CB=14
पूजा अपने गन्तव्य स्थान E पर पहुँचकर प्रारम्भिक स्थान से AE=DA-DE=14-4=10 मी की दूरी पर है।
विकल्प (d) सही है।
Illustration:30.उत्तर दिशा की ओर साइकिल चलाता हुआ एक लड़का बाईं ओर 1 किमी की दूरी तय करने के पश्चात वह फिर से बाईं ओर मुड़ा और 2 किमी की दूरी तय की।अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से 1 किमी पश्चिम की ओर खड़ा है।बताइए कि प्रारम्भ में उसने कुल कितनी दूरी उत्तर दिशा में तय की?
(a) 5 किमी  (b) 4 किमी  (c) 8 किमी  (d) 2 किमी
Solution:प्रश्नानुसार

Rendered by QuickLaTeX.com

प्रारम्भ से उत्तर दिशा में तय की गई दूरी AB=CD=2 किमी
अभीष्ट दूरी=2 किमी
विकल्प (d) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) को समझ सकते हैं।

3.सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण की समस्याएँ (Direction Test in General Intelligence Problems):

(1.)शहर A,शहर B से पूर्व की ओर है तथा शहर C से उत्तर की ओर है।शहर C,शहर B से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व  (b) उत्तर-पश्चिम  (c) दक्षिण-पूर्व  (d) दक्षिण-पश्चिम  (e) इनमें से कोई नहीं
(2.)जतिन 14 किमी पश्चिम की ओर जाता है और फिर 3 किमी दक्षिण की ओर जाता है।उसके बाद वह पुनः पूर्व की ओर 10 किमी जाता है।बताएँ कि वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
(a) 12 किमी  (b) 15 किमी  (c) 10 किमी  (d) 5 किमी
उत्तर (Answers):(1.) (c) (2.)(d)
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Sitting Arrangement in Reasoning Test

4.सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Frequently Asked Questions Related to Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.दिशा परीक्षण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो। (Write a Short Note on the Direction Test):

उत्तर:दिशा एक मानक परिकल्पना है जिसके अनुसार सूर्य जिस ओर उदय होता है वह पूर्व दिशा कहलाती है तथा ठीक इसके विपरीत सूर्य जिस ओर अस्त होता है वह पश्चिम दिशा कहलाती है।यदि हम सूर्योदय के समय सूर्य की ओर मुख करके खड़े हों,तो हमारे सामने की दिशा पूर्व, पीछे की दिशा पश्चिम तथा बाईं ओर उत्तर एवं दाईं ओर दक्षिण दिशा होगी।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न:2.दिशा परीक्षण के प्रश्नों को हल करने के लिए महत्त्वपूर्ण बिंदु लिखो। (Write Down the Important Points to Solve the Direction Test Questions):

उत्तर:(1.)यदि मध्य बिन्दु पर कोई व्यक्ति खड़ा हो,तो उसके ऊपर की ओर उत्तर,नीचे की ओर दक्षिण,दाईं ओर पूर्व एवं बाईं ओर पश्चिम दिशा होगी।इसी प्रकार हम उत्तर एवं पश्चिम के बीच की दिशा को उत्तर-पश्चिम,दक्षिण एवं पश्चिम के बीच की दिशा को दक्षिण-पश्चिम,दक्षिण एवं पूर्व के बीच की दिशा को दक्षिण-पूर्व तथा उत्तर एवं पूर्व के बीच की दिशा को उत्तर-पूर्व मानते हैं।
(2.)यदि हम किसी दिशा की ओर मुख करके चल रहे हैं तथा किसी बिन्दु से हमें दाईं ओर मुड़ना हो,तो हमें अपनी दाईं ओर यानि घड़ी की सुई के चलने की दिशा में दक्षिणावर्त 90° का कोण बनाते हुए मुड़ना चाहिए,ठीक इसी प्रकार यदि बाईं ओर मुड़ना हो तो घड़ी की सुई के चलने की विपरीत दिशा में वामावर्त 90° का कोण बनाते हुए मुड़ना चाहिए।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न:3.दिशा परीक्षण के प्रश्नों को हल करने के लिए मुख्य बिंदु लिखो। (Write Down the Main Points to Solve the Direction Test Questions):

उत्तर:(3.)सूर्योदय के समय परछाई बनने की दिशा निश्चित होती है।परछाई हमेशा सूर्य के आने की विपरीत दिशा में होती है।
(4.)दोपहर 12 बजे चूँकि सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं इसलिए उस समय कोई परछाई नहीं बनती है।
(5.)पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार किसी समकोण त्रिभुज में लम्ब के वर्ग तथा आधार के वर्ग का योग उसके कर्ण के वर्ग के बराबर होता है।
कर्ण=आधार+लम्ब?
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence),दिशा परीक्षण (Direction Test) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Direction Test in General Intelligence

सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण
(Direction Test in General Intelligence)

Direction Test in General Intelligence

सामान्य बुद्धि में दिशा परीक्षण (Direction Test in General Intelligence) के इस आर्टिकल
में दिशा परीक्षण से सम्बन्धित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *