Menu

English Alphabet Test in Reasoning

Contents hide
1 1.तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test in Reasoning),अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test):

1.तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test in Reasoning),अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test):

तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test in Reasoning) के इस आर्टिकल में अँग्रेजी वर्णमाला पर आधारित प्रश्नों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Coding-Decoding Test

2.तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण के उदाहरण (English Alphabet Test in Reasoning Examples):

Example:1.अँग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 8वें अक्षर के दाएँ 10वाँ अक्षर क्या होगा?
(a)I (b)B (c) R (d) S
Solution:बाएँ से 8+10=18वाँ अक्षर R है।
विकल्प (c) सही है।
Example:2.अँग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 18वें अक्षर के बाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) K (b) Y(c) L (d) M
Solution:बाएँ से (18-7)=11वाँ अक्षर K है।
विकल्प (a) सही है।
Example:3.यदि ‘CHANDKERCHIEF’ शब्द के पहले अक्षर का सातवें अक्षर से स्थान बदल दिया जाए,इसी प्रकार आगे भी दूसरे का 8वें से और क्रमशः छठे अक्षर का बारहवें से स्थान बदल दिया जाए,तो बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर क्या होगा?
(a)I (b)D (c) H (d)E
Solution:प्रश्न के अनुसार क्रम बदलने पर निम्न रूप होगा RCHIEFHANDKE
अब बाएँ से 7+3=10वाँ अक्षर D है।
विकल्प (b) सही है।
Example:4.अँग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक अक्षर A से Z को क्रमानुसार संख्या में लिखी जाए जैसे A का मूल्य 1,B का मूल्य 2 क्रमशः Z का मूल्य 26,तो 17 संख्या किस अक्षर को दर्शाती है?
(a) P (b)Q (c)S (d) R
Solution:A=1,B=2 इस प्रकार Q=17
विकल्प (b) सही है।
Example:5.’DISTURBANCE’ शब्द में यदि पहले अक्षर को अन्तिम अक्षर से अदल-बदल दें,दूसरे अक्षर को दसवें अक्षर से अदल-बदल दें और उसी प्रकार आगे भी तो नए बने शब्द में ‘T’ के बाद कौन-सा अक्षर आएगा?
(a) I (b)U (c) N (d) S
Solution:अक्षरों को बदलने पर ECNABRUTSID बनेगा।इसमें T के बाद S है।
विकल्प (d) सही है।
Example:6.दिए गए प्रश्न में अक्षरों का अनुक्रम अग्रिम दिशा में 3 अक्षर छोड़कर दिया गया है।निम्नलिखित विकल्पों से उस शब्द को पहचानिए जिसे उपर्युक्त सिद्धान्त के आधार पर नहीं बनाया जा सकता है।
(a) GKOS (b)TXBF (c) MPSW (D)AEIM
Solution:MPSW में प्रत्येक क्रमागत दो अक्षरों के मध्य 2 ही अक्षर हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:7.शब्द MORTIFY में अक्षर इस तरह बदले जाते हैं कि स्वर अँग्रेजी भाषा में उसके पहले के अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है और व्यंजन अँग्रेजी भाषा में उसके बाद वाले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है निम्न में से कौन-सा अक्षरों के सेट के दाएँ से चौथा अक्षर होगा?
(a) 5 (b)H (c)G (d)v (e)T
Solution:प्रश्नानुसार क्रम बदलने पर शब्द NNSUHGZ बनेगा।इसमें बाएँ से चौथा अक्षर U है।
विकल्प (d) सही है।
Example:8.शब्द ‘CREATION’ के व्यंजनों को पहले वर्णानुक्रम में ओर उसके बाद स्वरों को वर्णानुक्रम में क्रमबद्ध किया जाता है निम्नलिखित में से कौन-सा दाएं से छठे अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर होगा
(a) T (b) I (c) E (d) 0
Solution:प्रश्नानुसार क्रमबद्ध करने पर CNRTAEIO बनेगा।दाएँ से छठे अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर E है।
विकल्प (c) सही है।
Example:9.शब्द ‘VIOLATE’ के सभी व्यंजनों और फिर सभी स्वरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध कीजिए।अब प्रत्येक व्यंजन को वर्णमाला में उसके तुरन्त पूर्ववर्ती अक्षर से और प्रत्येक स्वर को वर्णमाला में उसके तुरन्त बाद के अक्षर से प्रतिस्थापित कीजिए।यह नई व्यवस्था क्या होगी?
(a) NUWZDHN (b)KSUBFJP (c)JSUBGJP (d) KUWBFJP
Solution: \text{VIOLATE} \rightarrow \text{LTVAEIO} \rightarrow \text{KSUBFJP}
विकल्प (b) सही है।
Example:10.यदि शब्द ‘COMMUNICATIONS’ के पहले और दूसरे अक्षरों को आपस में अदल-बदल दिए जाए।तीसरे और चौथे अक्षरों को आपस में बदल दिया जाए।पाँचवें और छठे अक्षरों को आपस में अदल-बदल दिया जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो,परिवर्तन के बाद आपके दाएँ से दसवाँ अक्षर कौन-सा होगा?
(a)N (b) A (c) T (d) C
Solution:प्रश्नानुसार क्रम बदलने पर नया अक्षर बनेगा
अतः दाएँ से दसवाँ अक्षर N होगा।

Rendered by QuickLaTeX.com

विकल्प (a) सही है।
Example:11.यदि शब्द ‘ ‘ANTHROPOMORPHISM’ के पहले चार अक्षरों उलटे क्रम में लिखे जाएँ पुनः अगले चार अक्षरों को पुनः उलटे क्रम में लिखा जाएँ और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो,परिवर्तन के बाद में क्रम में 12वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
(a) 0 (b) H (c) M (d) D
Solution:प्रश्नानुसार चार-चार अक्षरों को उलटे क्रम में लिखने परः
\underline{ANTH} \quad \underline{ROPO} \quad \underline{MORP} \quad \underline{HISM} \rightarrow HTNA \quad OPOR \quad PROM \quad MSIH
क्रम से 12वाँ अक्षर M होगा।
विकल्प (c) सही है।
Example:12.यदि शब्द ‘UTOPIAN’ के सभी अक्षरों की वर्णमाला के क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए और प्रत्येक स्वर को अँग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में अगले अक्षर से बदल दिया जाए तथा प्रत्येक व्यंजन को अँग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में पहले अक्षर से बदल दिया जाए,तो दाएँ से तीसरा अक्षर होगा?
(a)U (b)T (c) P (d) N (e) 0
Solution:प्रश्नानुसार बदलने पर
\begin{array}{ccccccc} U & T & O & P & I & A & N \\ & & & \downarrow & & &\\ A & I & N & O & P & T & U \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ B & J & M & P & O & S & V \end{array}
अब दाएँ से तीसरा अक्षर O है।
विकल्प (e) सही है।
Example:13.यदि शब्द ‘FAINTED’ के सभी अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए और फिर प्रत्येक स्वर को अँग्रेजी वर्णमाला में पहले अक्षर से बदल दिया जाए,तो नई व्यवस्था में ठीक मध्य का अक्षर क्या होगा?
(a)F (b)E (c)J (d) I (e) 0
Solution:प्रश्नानुसार बदलाव करने परः
\begin{array}{ccccccc} F & A & I & N & T & E & D \\ & & & \downarrow & & & \\ A & D & E & F & I & N & T \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ Z & D & D & F & H & N & T \end{array}
अतः मध्य का अक्षर F होगा।
विकल्प (a) सही है।
Example:14.यदि शब्द ‘GATHER’ के प्रत्येक वर्ण को बाएँ से दाएँ अँग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) कोई नहीं (b)एक (c)दो (d) तीन (e) तीन से अधिक
Solution:वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित करने परः
\begin{array}{lll|l|ll} \cline{4-4} G & A & T & H & E & R \\ A & E & G & H & R & T \\ \cline{4-4} \end{array}
एक वर्ण (H) का स्थान अपरिवर्तित रहता है।
विकल्प (b) सही है।

Example:15.शब्द ‘RESOLVE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़ें अक्षर (अग्रगामी एवं पश्चगामी दोनों दिशाओं में) हैं जितने कि उनके बीच अँग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) कोई नहीं (b) एक (c) दो (d) तीन (e)चार
Solution: RESOLVE
 \underline{RESO}LVE  \quad \text{RESO} \quad R \longrightarrow O \\ RE\underline{SOLV}E \quad \text{SOLV} \quad S \longrightarrow V
अतः OR तथा SV दो जोड़े हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:16.शब्द ‘CORPORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं,जिनमें प्रत्येक के बीच शब्द में उसी अनुक्रम में उतने ही अक्षर हैं जितने अँग्रेजी वर्णमाला में होते हैं।
(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार
Solution: CORPORATE
 COR\underline{PO}RATE \quad \text{PO} \quad P \longrightarrow O \\ COR\underline{POR}ATE \quad \text{POR} \quad  P \longrightarrow R \\ CORPO\underline{RAT}E \quad \text{RAT} \quad  R \longrightarrow T \\ COR\underline{PORAT}E \quad \text{PORAT} \quad P \longrightarrow T
Tअतः OP,PR,RT तथा PT चार जोड़े हैं।
विकल्प (d) सही है।
Example:17.शब्द ‘CREATION’ में ऐसे कितने अक्षर हैं जिनमें से प्रत्येक आरम्भ से शब्द में उतनी ही दूर है जितने कि वे वर्णानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध किए जाने पर हैं?
(a) कोई नहीं (b) एक (c) दो (d) तीन
Solution:प्रश्नानुसार वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने परः
\begin{array}{ll|l|lllll} \cline{3-3} C & R & E & A & T & I & O & N\\ A & C & E & I & N & O & R & T \\ \cline{3-3} \end{array}
अतः E वर्ण अपने स्थान पर होगा।
विकल्प (b) सही है।
Example:18.’WONDERFUL’ शब्द के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) कोई नहीं (b) एक (c) दो (d) तीन
Solution:वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करने परः
\begin{array}{ccccccc|c|c} \cline{8-8} W & O & N & D & E & R & F & U & L \\ \vert & \vert & \vert & \vert & \vert & \vert & \vert & \vert & \vert \\ D & E & F & L & N & O & R & U & W \\ \cline{8-8} \end{array}
अतः केवल U का स्थान अपरिवर्तित रहेगा।
विकल्प (b) सही है।
Example:19.शब्द GOVERNMENT में ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं,जिनमें प्रत्येक के बीच (आगे और पीछे दोनों ओर) उतने ही अक्षर हैं,जितने कि उनके बीच अँग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a)कोई नहीं (b)एक (c)दो (d)तीन (e)तीन से अधिक
Solution: GOVERNMENT
 \underline{GOVERNM}ENT \quad \text{GOVERM} \quad G \longrightarrow M \\ G\underline{OVER}NMENT \quad \text{OVER} \quad O \longrightarrow R \\ GOVER\underline{NM}ENT \quad \text{NM} \quad M \longrightarrow N \\ GOVE\underline{RNMEN}T \quad \text{RNMEN} \quad N \longrightarrow R
अतः अभीष्ट अक्षर युग्म GM,OR,MN,NR कुल चार जोड़े जो तीन से अधिक हैं।
विकल्प (e) सही है।
Example:20.शब्द STUMBLE के दूसरे,चौथे,छठे तथा सातवें अक्षरों से अँग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं,जब प्रत्येक अक्षर का प्रत्येक शब्द में केवल एक बार ही उपयोग किया जाए?
(a)कोई नहीं (b)एक (c)दो (d)तीन (e)तीन से अधिक
Solution:दूसरे,चौथे,छठे तथा सातवें अक्षरों से MELT केवल एक सार्थक शब्द बनता है।
विकल्प (b) सही है।
Example:21.प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द ‘DOWNGRADED’ के तीसरे,पाँचवें,सातवें और नौवें अक्षरों से अँग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a)कोई नहीं (b)एक (c)दो (d)तीन (e)तीन से अधिक
Solution:तीसरे,पाँचवे,सातवें और नौवें अक्षरों W,G,A,E से अँग्रेजी का सार्थक शब्द WAGE बनता है।
विकल्प (b) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 22-28) निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
CUBAEDEDABEBBAUCDBCADBDUBCACBEDA
Example:22.उपर्युक्त व्यवस्था में BOLD आकार में दी गई अक्षरों की श्रृंखला में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं,जिनमें से प्रत्येक के बीच उनमें उतने ही अक्षर है (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) जितने अँग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a)कोई नहीं (b)एक (c)दो (d)तीन (e)तीन से अधिक
Solution:
विकल्प (c) सही है।
Example:23.उपर्युक्त व्यवस्था के बाएँ छोर से सोहलवें के बाएँ को पाँचवाँ निम्न में से कौन-सा है?
(a)E (b) B(c) D(d) C(e) A
Solution:बाएँ छोर से सोहलवाँ के बाएँ पाँचवाँ अक्षर E है।
विकल्प (a) सही है।
Example:24.उपर्युक्त व्यवस्था के बाएं छोर से दूसरे,छठे और सातवें अक्षर से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाएं जा सकते हैं?
(a)कोई नहीं (b)एक (c)दो (d)तीन (e)तीन से अधिक
Solution:U,D,E से अर्थपूर्ण शब्द DUE एक बनता है।
विकल्प (b) सही है।
Example:25.यदि उपर्युक्त व्यवस्था में सभी A निकाल दिए जाएँ,तो उपर्युक्त व्यवस्था के बाएँ छोर से ग्यारहवाँ निम्न में से कौन-सा होगा?
(a) E (b) C (c)D (d) U (e)
Solution:सभी A निकाल देने पर बाएँ से ग्यारहवाँ वर्ण U है।
विकल्प (d) सही है।
Example:26.उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनमें से प्रत्येक के एकदम पहले एक स्वर और एकदम बाद में एक व्यंजन भी है?
(a)एक (b)दो (c)तीन (d)चार (e)चार से अधिक
Solution: A \underline{E} D, A \underline{U} C \Rightarrow  दो
विकल्प (b) सही है।
Example:27.यदि टेलीफोन डायरेक्टरी के आधार पर सजाया जाए,तो कौन-सा नाम सबसे पहले आएगा?
1.Ramkumar 2.Ramesh
3.Rajkishore 4.Rajesh
(a) 3 (b)4 (c)2 (d) 1
Solution: \text{Rajesh} \to \text{Rajkishore} \to \text{Ramesh} \to \text{Ramkumar}
विकल्प (b) सही है।
Example:28.यदि शब्दकोश के आधार पर दिए गए शब्दों को सजाया जाए,तो कौन-सा शब्द अन्तिम स्थान पर होगा?
1.Hectic 2.Hamper
3.Hesitate 4.Hollow
(a)4 (b)2 (c)3 (d)1
Solution: \text{Hamper} \to \text{Hectic} \to \text{Hesitate} \to \text{Hollow}
विकल्प (a) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test in Reasoning),अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test) को समझ सकते हैं।

3.तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण पर आधारित समस्याएँ (Problems Based on English Alphabet Test in Reasoning):

(1.)यदि शब्द ‘WONDERFUL’ के दूसरे,पाँचवें तथा सातवें अक्षरों से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव हो,तो निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर उस शब्द का दूसरा अक्षर होगा? यदि ऐसा कोई भी शब्द सम्भव न हो,तो आप अपना उत्तर X दीजिए।यदि एक से अधिक शब्द बनाना सम्भव हो,तो आप अपना उत्तर Y दीजिए।
(a) F (b)O (c)X (d) Y
(2.)यदि शब्द ‘REPRESENTATIVE’ के पहले और आठवें अक्षरों के स्थान परस्पर बदल दिए जाएँ,इसी प्रकार दूसरे और नौवें के और आगे भी इसी प्रकार अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए,तो नई व्यवस्था में बाएँ सिरे से छठे अक्षर के बाईं ओर चौथा अक्षर कौन-सा होगा?
(a) E (b)A (c)P (d) T
उत्तर (Answers):(1.) (b) अर्थपूर्ण शब्द FOE
(2.) (d)

Rendered by QuickLaTeX.com

बाएं से छठा अक्षर V है तथा इसके बाएं चौथा अक्षर T है।
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test in Reasoning),अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Classification in General Intelligence

4.तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (Frequently Asked Questions Related to English Alphabet Test in Reasoning),अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण को स्पष्ट करो। (Clear the English Alphabet Test):

उत्तर:(1.)अँग्रेजी वर्णमाला में A \to Z की ओर अक्षरों के बढ़ते क्रम को अँग्रेजी वर्णमाला क्रम कहते हैं।
(2.)अँग्रेजी वर्णमाला में Z \to A की ओर अक्षरों के बढ़ते क्रम को अँग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम कहते हैं।
(3.)अँग्रेजी वर्णमाला में ‘आपके बाएँ से’ का अर्थ है आपके बाएँ से दाएँ की ओर अर्थात् A \to Z की ओर।
(4.)अँग्रेजी वर्णमाला में आपका जिस ओर दायाँ होता है उसी ओर अक्षर का दायाँ तथा आपका जिस ओर अक्षर का दायाँ तथा आपका जिस ओर बायाँ होता है उसी ओर अक्षर का भी बायाँ होता है।

प्रश्न:2.अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण के प्रश्नों को कैसे हल करें? (How to Solve English Alphabet Test?):

उत्तर:(1.)यदि दिशाएँ असमान हो,तो स्थानीय मान योग जिस तरफ से प्रश्न में पूछा जाए गिनती करें।
(2.)यदि दिशाएँ समान हों,तो स्थानीय मान का अन्तर लेकर गिनती करें।बशर्ते कि प्रारम्भिक दिशा में ‘से’ शब्द का प्रयोग किया गया हो।
(3.)यदि बाएँ से दाएँ हो या दाएँ से बाएँ हो,तो जोड़ेंगे एवं बाएँ से बाएँ हो या दाएँ से दाएँ हो,तो घटाएँगे।

प्रश्न:3.अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण वाले प्रश्नों को हल करने की युक्ति बताएँ। (Suggest Tips to Solve English Alphabet Test Questions):

उत्तर:अँग्रेजी के वर्णों को क्रमांक देकर फिर प्रश्नानुसार हल करें:
\begin{array}{ccccccccccccc} 1 & 2 & 3 & 4 & 5 & 6 & 7 & 8 & 9 & 10 & 11 & 12 & 13 \\ A & B & C & D & E & F & G & 14 & I & J & K & L & M \\ 26 & 25 & 24 & 23 & 22 & 21 & 20 & 19 & 18 & 17 & 16 & 15 & 14 \\ \\ 14 & 15 & 16 & 17 & 18 & 19 & 20 & 21 & 22 & 23 & 24 & 25 & 26 & & \\ N & 0 & P & Q & R & S & T & U & V & W & X & Y & Z & & \\ 13 & 12 & 11 & 10 & 9 & 8 & 7 & 6 & 5 & 4 & 3 & 2 & 1 & & \end{array}
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test in Reasoning),अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

English Alphabet Test in Reasoning

तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण
(English Alphabet Test in Reasoning)

English Alphabet Test in Reasoning

तर्कशक्ति परीक्षण में अँग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test in Reasoning) के
इस आर्टिकल में अँग्रेजी वर्णमाला पर आधारित प्रश्नों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *