Menu

What is difference between proud and polite person?

1.अहंकारी और विनम्र व्यक्ति के बीच अंतर क्या है? का परिचय (Introduction to What is difference between proud and polite person?):

  • अहंकारी और विनम्र व्यक्ति के बीच अंतर क्या है? (What is difference between proud and polite person?):महापुरुष कोल्टन के अनुसार “अहंकार चुम्बक की भाँति सदा एक ही वस्तु का निर्देश करता है – स्व का;परन्तु चुम्बक की भाँति वह अपनी ओर आकृष्ट नहीं करता है बल्कि अपने से दूर हटा देता है।
  • फ्रैंकलिन के अनुसार कष्ट और हानि के बाद मनुष्य अधिक विनीत और ज्ञानी हो जाता है।यदि फिर भी ज्ञान के नेत्र नहीं खुले तो समझना चाहिए कि वह सूखा ठूँठ है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस Video को शेयर करें। यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि वीडियो पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस वीडियो को पूरा देखें।


https://youtube.com/embed/_mJ3wTOsovw

2.अहंकारी और विनम्र व्यक्ति के बीच अंतर क्या है? (What is difference between proud and polite person?):

  • ज्ञान दो प्रकार का होता है एक भौतिक ज्ञान तथा दूसरा अध्यात्मिक ज्ञान।भौतिक ज्ञान में मनुष्य सांसारिक वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करता है तथा आध्यात्मिक ज्ञान में मनुष्य धर्म,सदाचार,परोपकार आदि के गुण सीखता है।
  • जो मनुष्य केवल भौतिक ज्ञान प्राप्त करता है,सांसारिक वस्तुओं की जानकारी प्राप्त करता है।बहुत संभव है कि ऐसे मनुष्य में अहंकार उत्पन्न हो जाता है।अहंकारी मनुष्य भौतिक सुख-साधनों को प्राप्त करने पर दूसरों को कुछ नहीं समझता है।ऐसा व्यक्ति पद,प्रतिष्ठा,धन-संपत्ति प्राप्त होने पर दूसरों को कष्ट पहुंचाता है।इन साधनों का दुरुपयोग करता है।ऐसा मनुष्य अहंकारी होता है।जबकि जो मनुष्य भौतिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करके उसका उपयोग दूसरों की सेवा,परोपकार,सहयोग करता है दूसरों के कष्टों को दूर करने का प्रयास करता है वह सज्जन होता है।
  • सज्जन मनुष्य विकट परिस्थितियों में भी अपने शील गुणों को नहीं छोड़ता है जबकि अहंकारी व्यक्ति अपनी दुष्ट प्रवृत्ति को नहीं छोड़ता है।
  • सज्जन व्यक्ति का समय विद्या के व्यसन में व्यतीत   होता है।शील उनका स्वभाव होता हैं,सत्य उनका व्रत होता है।वे अहंकाररहित होते हैं,सदा परोपकार के कार्यो में लगे रहते हैं।जबकि अहंकारी व्यक्ति ऊपर से मधुरभाषी होते हैं और हृदय में विष भरा रहता है।हमेशा दूसरों की हानि करते रहते हैं।झूठ बोलना,बेईमानी करना तथा दुष्प्रवृत्तियाँ उनके स्वभाव में होती है।
  • सज्जन व्यक्ति एक बार जिस कार्य को पूरा करने का प्रण करते हैं उसको प्राणप्रण से पूरा करने का प्रयास करते हैं जबकि अहंकारी व्यक्ति अपने वचन पर कायम नहीं रहते हैं।
  • सज्जन व्यक्ति हमेशा प्रसन्न रहते हैं दया,करुणा उनके हृदय में वास करती है।उनके मुख से अमृत टपकता है अर्थात् मधुरभाषी होते हैं जबकि अहंकारी कटुवचन बोलते हैं।अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझते हैं और हमेशा गुणी मनुष्य में दोष ही देखते हैं।
  • सज्जन व्यक्ति विद्या से ज्ञान बढ़ाते हैं और धन से दान करते हैं तथा शक्ति से निर्बलों की रक्षा करते हैं। जबकि अहंकारी की विद्या विवाद के लिए,धन अहंकार बढ़ाने के लिए और शक्ति से दूसरों को कष्ट पहुंचाने के लिए प्रयोग करते हैं।सज्जन व्यक्ति सत्कायों में तत्पर रहते हैं विषयों से मन को हटा चुके होते हैं जबकि अहंकारी का मन विषयों में फँसा रहता है।हमेशा दुष्प्रवृत्तियों में संलग्न रहते हैं।
  • सज्जन व्यक्ति सोने के घड़े के समान होता है जो टूट भी जाए तो जुड़ जाता है और उसका मूल्य कम नहीं होता है।जबकि अहंकारी व्यक्ति मिट्टी के घड़े के समान आसानी से तोड़ा जा सकता है।
  • सज्जन मनुष्य नारियल के समान बाहर से सख्त और भीतर से मीठे होते हैं और अहंकारी बेर के समान बाहर से मनोहर और भीतर से कठोर होते हैं।
  • स्नेह टूट जाने पर भी सज्जनों के गुणों पर विकृति नहीं आती है जैसे कमल की डंडी टूट जाने पर भी तंतु जुड़े रहते हैं।
    सज्जन व्यक्ति की मित्रता अन्य प्रकार की होती है जबकि अहंकारी मनुष्य का चित्त व वाणी अन्य प्रकार की होती है।
    सज्जनों की कथनी और करनी एक जैसी होती है अर्थात मन,वचन और कर्म में एकता होती है जबकि अहंकारी के मन में कुछ ओर,कर्म में कुछ ओर होता है अर्थात् कथनी और करनी में भेद होता है।
  • मच्छर और अहंकारी में समानता (Similarities Between Mosquito and Egoist):
  • मच्छर अहंकारी के समान आचरण करता है जैसे अहंकारी व्यक्ति पहले पैरों पर गिरता है,वैसे ही वह भी गिरता है।जैसे अहंकारी पीठ पीछे बुराई करता है,वैसे ही मच्छर पीठ में काटकर मांस खाता है।जैसे अहंकारी कान के पास मीठी-मीठी बात करता है वैसे ही मच्छर कान के पास विचित्र ध्वनि करता है। जैसे अहंकारी छिद्र देखकर (मार्ग पाकर) शंकारहित होकर घर में घुस जाता है वैसे ही मच्छर देह में छिद्र करके काटता है।इस प्रकार मच्छर सभी प्रकार से एक अहंकारी के आचरण को दोहराता है।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में अहंकारी और विनम्र व्यक्ति के बीच अंतर क्या है? (What is difference between proud and polite person?) के बारे में बताया गया है।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *